/sootr/media/media_files/2025/10/28/mp-top-news-28-october-2025-10-28-07-34-10.jpg)
मोहन कैबिनेट की बैठक आज : कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित मंत्रालय में आज (28 अक्टूबर) को मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, इन प्रस्तावों को मंजूरी भी मिलने की उम्मीद है। कैबिनेट की बैठक में सरकारी आवासों को लेकर अहम बदलाव किए जा सकते हैं।
दवाओं पर बारकोड सिस्टम लागू करने वाला मध्यप्रदेश बना पहला राज्य
मध्यप्रदेश ने एक अहम कदम उठाया है, जहां सरकारी दवाओं पर ट्रैकिंग और ट्रेसिंग सिस्टम लागू किया गया है। ऐसा करने वाला यह भारत का पहला राज्य बन गया है। इस व्यवस्था से अब राज्य के सरकारी अस्पतालों में सप्लाई होने वाली करीब 1200 प्रकार की दवाओं पर बारकोड अनिवार्य किया गया है। इस निर्णय के साथ ही दवाओं की पूरी सप्लाई चेन पर नजर रखना और उन्हें ट्रैक करना आसान हो जाएगा।
चुनाव आयोग का ऐलान : बिहार में सफलता के बाद अब एमपी सहित देश के 12 राज्यों में होगा SIR
NEW DELHI. 12 राज्यों में होगा SIR: चुनाव आयोग ने बिहार में एसआईआर के पहले चरण की सफलता के बाद अब 12 राज्यों में इसका दूसरा चरण शुरू करने का ऐलान किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बताया कि एसआईआर का यह चरण मंगलवार, 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इसको लेकर 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची में सुधार किया जाएगा। इन 12 राज्यों की मतदाता सूची को मंगलवार रात 12 बजे से फ्रीज कर दिया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर को सीएम मोहन यादव ने दी 68 करोड़ की सौगात, बोले- समाज को साथ लेकर चलना ही हमारा मकसद
राहुल दवे @ INDORE. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को इंदौरवासियों को कुल 68 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने एक ही दिन में शहर के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित समारोहों में सीवर लाइन, रिवरफ्रंट डेवलपमेंट, खेल स्टेडियम और जल निकासी परियोजनाओं का भूमिपूजन किया। साथ ही उन्होंने सामाजिक समरसता, धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक एकता का संदेश भी दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव, इन 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
मध्यप्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। सोमवार को भोपाल में सामान्य मौसम रहा। वहीं, रीवा, ग्वालियर, छतरपुर, शिवपुरी, हरदा, मैहर, सीधी, भिंड और आगर-मालवा में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर में एक डिप्रेशन बना है, जिसे एक ट्रफ से जुड़ा हुआ है, जो मध्यप्रदेश के केंद्र से गुजर रहा है। इसके कारण 28 अक्टूबर तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। विशेष रूप से ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में तेज बारिश का असर देखने को मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
हाईकोर्ट ने MPPSC से सीलबंद लिफाफे में मांगा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का रिजल्ट
Jabalpur. MPPSC की तरफ से आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2022 में एक CA कैंडिडेट की उम्मीदवारी रिजेक्ट की गई। जबलपुर हाईकोर्ट ने इस मामले पर अहम टिप्पणी की है। कोर्ट ने 27 अक्टूबर को आयोग को निर्देश दिया है। कोर्ट ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से कहा है कि रिजल्ट को सीलबंद लिफाफे में पेश करे। इससे उम्मीदवार की चयन स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नहीं थम रहा नर्सिंग संस्थानों में फर्जीवाड़ा - एक कर्मचारी, दो-दो जगह नियुक्त
BHOPAL. मध्यप्रदेश में नर्सिंग संस्थानों के फर्जीवाड़े थमने का नाम नहीं ले रहे। राजधानी भोपाल के हथाईखेड़ा आनंद नगर स्थित टेक्नोक्रेट इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एवं रामांश हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक ही कर्मचारी की नियुक्ति दो-दो संस्थानों में दर्ज पाई गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
तेंदुए की करंट से हत्या: 17 नाखून गायब और चार केनाइन दांत टूटे, फैक्ट्री मालिक के नाम की तलाश में वन विभाग
JABALPUR. जबलपुर के सिहोरा के घुघरा गांव स्थित निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में तेंदुए की मौत के मामले ने सनसनी मचा दी है। तेंदुए के शव के पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि उसकी हत्या करंट लगाकर की गई थी। जांच में यह भी सामने आया कि तेंदुए के 17 नाखून गायब थे और उसके चार केनाइन दांत टूटे हुए मिले। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में धर्मांतरण पर बवाल, 50 महिलाओं को ईसाई बनाने का आरोप, 5 गिरफ्तार
MP News: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी मैहर, रविवार 26 अक्टूबर को गंभीर आरोपों के कारण सुर्खियों में आ गई है। यहां करीब 50 हिंदू महिलाओं को कथित तौर पर जबरन ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया जा रहा था। आरोप है कि धर्म परिवर्तन के बदले पैसे और घर देने का लालच दिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जिला जजों की रिटायरमेंट उम्र 61 साल करने सुप्रीम कोर्ट ने मांगा HC और सरकार का पक्ष
NEW DELHI. सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट और राज्य सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने पूछा है कि क्या जिला जजों की रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर 61 साल की जानी चाहिए। यह मामला मध्य प्रदेश जज एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई के दौरान सामने आया। एसोसिएशन ने कोर्ट से न्यायिक सेवा में समानता के लिए रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने की अपील की है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से छेड़छाड़ का मामला: पुलिस की सुरक्षा में चार बड़ी चूकें, जिसे जानने के बाद आप भी रह जाएंगे सन्न
एमपी टॉप न्यूज: इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद अब जांच में कुछ चौंकाने वाली बातों का खुलासा हुआ है। पुलिस की लापरवाही और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की जिम्मेदारियों की अनदेखी दोनों ही सामने आई हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दमोह कलेक्टर के बाद अब आईएएस भव्या मित्तल के नाम पर ठगी, व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर मांगे पैसे
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। यहां ठगों ने आईएएस भव्या मित्तल (IAS Bhavya Mittal) की व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर जिले के अन्य अफसरों से पैसे मांगने की कोशिश की। इससे पहले दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर (IAS Sudhir Kumar Kochar) के नाम से भी फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर ऐसा ही किया गया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us