/sootr/media/media_files/2025/09/29/mp-top-news-29-september-2025-09-29-08-00-54.jpg)
IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: एमपी में दिखा भारत की जीत का जश्न, भोपाल सहित कई शहरों में सड़कों पर उतरे लोग
Bhopal. दुबई में खेले गए एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। 147 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया ने अंतिम ओवर में शानदार अंदाज में हासिल किया और रिंकू सिंह ने चौका लगाकर जीत की मुहर लगाई। भारत की इस बड़ी सफलता के बाद मध्यप्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई। सड़कों पर तिरंगे लहराए गए। आतिशबाजी हुई और लोग नाच-गाकर एक-दूसरे को बधाइयां देते नजर आए। गरबा पंडालों में भी उत्साह का आलम देखने लायक था। जहां लोग टीम इंडिया की जीत पर झूम उठे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : एमपी के 25 अफसरों की ड्यूटी, पहली बार पीएस और सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी शामिल
BHOPAL. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश से 25 अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात किया है। इनमें तीन आईपीएस (IPS) अफसरों का नाम भी शामिल है। यह चुनाव आयोग का ऐतिहासिक कदम है, क्योंकि पहली बार पीएस (Principal Secretary) और सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों को चुनाव कार्यों में शामिल किया गया है। इससे पहले, केवल डिप्टी और एडिशनल सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाती थी। इस बदलाव के साथ अब बिहार चुनाव में उच्च स्तर के अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी के सभी कलेक्टर-कमिश्नर की लगेगी क्लास, सीएम मोहन यादव की अफसरों के साथ पहली फिजिकल कॉन्फ्रेंस
मध्यप्रदेश में 7-8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) अफसरों के साथ पहली फिजिकल कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। इसमें सभी कलेक्टर-कमिश्नर (Collector-Commissioner), एमपी-आईजी (MP-IG) और डीआईजी (DIG) शामिल होंगे। मुख्य सचिव अनुराग जैन (Chief Secretary Anurag Jain) ने इस सम्मेलन के लिए आठ मुख्य बिंदु तय किए हैं, जिन पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री अपनी प्राथमिकताएं तय करेंगे और उसी आधार पर सालभर का रोडमैप बनेगा। यह बैठक भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में आयोजित होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update : प्रदेश में अगले 6 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने रविवार को एक ताजा बुलेटिन जारी किया, जिसमें मध्यप्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बुलेटिन में बताया गया कि बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार जिलों में अगले 24 घंटों (सोमवार सुबह 8.30 बजे तक) के दौरान अतिभारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 4 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 3 और 4 अक्टूबर को मध्यप्रदेश में और अधिक बारिश हो सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी पुलिस भर्ती में EWS याचिकाकर्ताओं को उम्र सीमा में छूट देकर फार्म भरने की हाईकोर्ट से मंजूरी
INDORE: कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) भोपाल द्वारा 7500 सिपाही पदों के लिए जारी भर्ती विज्ञापन में उम्र सीमा छूट सबसे बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। इसमें उम्रसीमा तय करने की कटआफ डेट तो मुद्दा था ही EWS उम्मीदवारों ने भी इंदौर हाईकोर्ट में छूट के लिए याचिका लगा दी थी। अब इसमें याचिकाकर्ताओं को राहत मिली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में टैक्स चोरी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, फर्जी जीएसटी नंबरों के जरिए हो रही थी करोड़ों की हेराफेरी
मप्र में टैक्स चोरी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इसे राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने उजागर किया। इस जांच में अब तक लगभग 62 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। अधिकारियों का मानना है कि जांच पूरी होने के बाद यह आंकड़ा 75 करोड़ रुपए या उससे अधिक तक पहुंच सकता है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
करोड़ों की संपत्ति और हवाला कारोबार में फंसे पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की जमानत अर्जी खारिज
एमपी टॉप न्यूज: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने आदेश सुनाते हुए परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की नियमित जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। इस मामले की पिछली सुनवाई 30 जुलाई को हुई थी और अब जस्टिस प्रमोद कुमार अग्रवाल की सिंगल बेंच ने आदेश जारी करते हुए माना कि आवेदक और उसके सहयोगियों ने एक सुनियोजित तरीके से मनी लॉन्ड्रिंग का जाल बिछाया और अरबों रुपए की अवैध संपत्तियां खड़ी कीं, इसलिए उसे जमानत देना उचित नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पुलिस कर्मियों को लग रही सोशल मीडिया की लत, HC ने जताई गहरी चिंता
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ जबलपुर ने पुलिस विभाग के सामने खड़ी एक अनूठी चुनौती को सामने रखा है। कोर्ट ने सोशल मीडिया और मोबाइल का नशा (Intoxication) और इसके दुष्परिणामों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। कोर्ट ने कहा है कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल-आधारित गतिविधियां पुलिस कर्मियों में अनुशासनहीनता और कार्यक्षमता की गिरावट का कारण बन रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दिग्विजय सिंह के आंदोलन पर शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे बोले यह अनुशासनहीनता, नेता बिना बताए नहीं कर सकते आयोजन
Indore. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के इंदौर सीतलामाता बाजार को लेकर किए गए आंदोलन को लेकर कांग्रेस में ही बवाल मच गया है। इस पूरे मामले में 'द सूत्र' ने ही एक्सक्लूसिव बताया था कि किस तरह से राजा को निपटाने के लिए वजीरों द्वारा खेल किया गया। अब इस मामले में शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे ने रविवार को गांधी भवन में हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में जो बोला उसने होश उड़ा दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...