MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, जहर पी रहा था इंदौर का भागीरथपुरा, 4 मौत के बाद जागा ननि; 100% महिला आरक्षण वाली नर्सिंग भर्ती पर HC ने मांगा जवाब; साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news  (15)

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जहर पी रहा था इंदौर का भागीरथपुरा, 4 मौत के बाद जागा नगर निगम

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: INDORE. भागीरथपुरा कांड: देशभर में स्वच्छता के तमगे पहनने वाला इंदौर शहर एक बार फिर बुनियादी सुविधाओं के मोर्चे पर पूरी तरह फेल साबित हुआ है। भागीरथपुरा में दूषित पानी की सप्लाई ने ऐसा कहर बरपाया कि चार लोगों की जान चली गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

100% महिला आरक्षण वाली नर्सिंग भर्ती पर HC ने सरकार मांगा जवाब- 286 पदों पर विवाद

Jabalpur. नर्सिंग से जुड़ी भर्ती में 100% महिला आरक्षण दिए जाने का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच चुका है। कोर्ट ने सरकार सहित ESB को नोटिस जारी किया है। कोर्ट में सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में 100% महिला आरक्षण वाली भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ याचिका दायर हुई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में अवैध कॉलोनी के लिए नया अधिनियम, 10 साल की सजा, एक करोड़ का जुर्माना

BHOPAL. मध्यप्रदेश में अवैध कॉलोनियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए नए नियमों का मसौदा तैयार किया जा रहा है। नगरीय विकास विभाग जल्द ही मध्यप्रदेश कॉलोनी एकीकृत अधिनियम-2026 को लागू करने की योजना बना रही है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन का दिग्विजय को BJP में आने का प्रस्ताव, दिग्गी बोले...

BHOPAL. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। वहीं, पूर्व सीएम दिग्गी ने इसे ठुकरा दिया। यह घटना उस दौरान हुई, जब दिग्विजय सिंह के आरएसएस की तारीफ वाले पोस्ट से सियासी बवाल मचा हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मप्र का सूचना आयुक्त बनने, IAS, IPS और पत्रकार सहित 185 कतार में

BHOPAL. मध्यप्रदेश में राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के रिक्त पदों को लेकर इस बार अभूतपूर्व प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। इसके साथ ही, साफ हो गया कि इस संवैधानिक पद के लिए देश- प्रदेश के अनुभवी लोग बड़ी संख्या में मैदान में उतर चुके हैं। इनमें अधिकारी, न्यायिक क्षेत्र, पत्रकारिता और समाजसेवा से जुड़े लोग शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

गोविंदपुरा में माल्या की कंपनी की जमीन बिकने की जांच कराएगी सरकार

BHOPAL. राज्य सरकार,लिकर किंग विजय माल्या से जुड़ी कंपनी को गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एरिया में आवंटित डेढ़ लाख वर्गफीट लीज की जमीन बिकने के मामले की जांच कराएगी। एमएसएमई विभाग की इस गड़बड़ी को 'द सूत्र' ने बीते दिनों उजागर किया था। इस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री कश्यप ने जांच की बात कही। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आदिवासी जमीन बिक्री विवाद में आईएएस कैलाश बुंदेला को क्लीनचिट, मिला प्रमोशन

BHOPAL. आईएएस कैलाश बुंदेला को आदिवासी भूमि बिक्री विवाद में क्लीनचिट मिल गई है। इस विवाद में उन पर आरोप था कि उन्होंने रतलाम जिले में आदिवासी भूमि से जुड़े मामलों में अनियमितताएं की थीं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC में विदिशा की पिंकेश लता रघुवंशी नई सदस्य नियुक्त, अब संख्या चार हुई, 1 पद अभी भी रिक्त

Indore News. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में आखिरकार लंबे समय बाद एक पद पर नियुक्ति हो गई है। विदिशा की डॉ. पिंकेश लता रघुवंशी को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। अब उनकी नियुक्ति के बाद चेयरमैन सहित कुल चार सदस्य हो गए हैं। अभी भी आयोग में एक पद रिक्त है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कार में 1.18 करोड़ की संदिग्ध नगदी, पुलिस चेकिंग में तीन युवक पकड़े

INDORE. इंदौर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन युवकों को पकड़ा है। इनके कार की डिक्की में 1 करोड़ 18 लाख रुपए नकद मिले है। शुरुआती जांच में यह राशि एक प्लायवुड कारोबारी की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आयकर विभाग को सूचित किया है। अब आयकर विभाग वैधानिक कार्रवाई शुरू कर चुका है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC पहले मेडिकल ऑफिसर के कराएगा इंटरव्यू, असिस्टेंट प्रोफेसर के अधिक पद वाले विषय बाद में

INDORE. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने इस बार साल 2026 के लिए इंटरव्यू कैलेंडर जारी नहीं किया है। आयोग ने साफ कर दिया है कि वह कैलेंडर जारी नहीं करेगा। साथ ही, यूपीएससी की तर्ज पर ही हो रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव दिग्विजय सिंह नर्सिंग भर्ती अवैध कॉलोनी सूचना आयुक्त महिला आरक्षण एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें आईएएस कैलाश बुंदेला भागीरथपुरा कांड
Advertisment