MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, ED एक्शन: पूर्व IAS, प्राचार्य और ऑटो कंपनी की संपत्ति कुर्क; फसल खराब हुई तो तुरंत मिलेगा मुआवजा, हाईकोर्ट का आदेश। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news  (27)

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ईडी का बड़ा एक्शन: पूर्व IAS से लेकर प्राचार्य और ऑटो कंपनी की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें| एमपी टॉप न्यूज: मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को एक के बाद एक सख्त कार्रवाई कर बड़ा संदेश दिया है। ईडी ने सबसे अहम कार्रवाई पूर्व आईएएस अधिकारी दिवंगत अरविंद जोशी व पूर्व आईएएस टीनू जोशी से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले में की। जहां ईडी ने करीब 5 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां कुर्क की हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

योजनाओं की राशि पर केंद्र सख्त, राज्य सरकार को देना होगा पूरा हिसाब

मध्य प्रदेश को सीएसएस के तहत पीएम ऊषा योजना के लिए 400 करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बीएलसी घटक में 250 करोड़ रुपए, अमृत 2.0 के तहत 471 करोड़ रुपए, पीएम ई-बस सेवा के लिए 65 करोड़ रुपएऔर एकीकृत शिक्षा योजना के तहत 19 आदिवासी जिलों के 89 विकासखंडों के लिए राशि मिलने वाली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भागीरथपुरा कांड: दूषित पानी से 31वीं मौत, 21 दिन से थे वेंटिलेटर पर

भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से फैली बीमारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को 72 वर्षीय एकनाथ सूर्यवंशी की मौत हो गई। इसके साथ ही दूषित पानी से मौत का आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया है। एकनाथ करीब 21 दिन से वेंटीलेटर पर थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

फसल खराब हुई तो तुरंत मिलेगा मुआवजा, किसान नहीं करेगा सफर: हाईकोर्ट

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन के बावजूद मुआवजे के लिए वर्षों से भटक रहे किसानों को आखिरकार राहत मिली है। बैंक और बीमा कंपनी की आपसी जिम्मेदारी तय न होने की कीमत किसान नहीं चुकाएगा। हाईकोर्ट ने यह साफ कर दिया है। जबलपुर हाईकोर्ट ने कड़े शब्दों में कहा कि गलती चाहे जिसकी हो, भुगतान पहले होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

SIR में गड़बड़ी के आरोपों पर जीतू पटवारी पहुंचे पुलिस थाने, कहा BLO, BLA पर करो FIR

SIR में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अब BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) और बीजेपी के बीएलए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार 30 जनवरी को इंदौर में उन्होंने अपनी ही विधानसभा के राजेंद्रनगर थाने जाकर BLO/अधिकारियों और बीजेपी BLA पर गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए FIR के लिए आवेदन दिया।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पंचायतों में बनने थे 5800 अमृत सरोवर, आधे से ज्यादा निगल गए घपलेबाज

मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायतों में बन रहे अमृत सरोवरों में लापरवाही का खेल साफ दिखता है। 'द सूत्र' ने अपनी पड़ताल में मध्य प्रदेश के दर्जन भर जिलों की पंचायतों की जानकारी जुटाई है। चौंकाने वाला तथ्य यह सामने आया कि मिट्टी या मुरम खुदाई से सालों पहले बनी खदानों को अमृत सरोवर नाम देकर रुपए डकारे गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

IFS मीट 2026 : सीएम मोहन यादव ने किया आईएफएस थीम गीत का विमोचन

Bhopal. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वानिकी सम्मेलन और IFS मीट 2026 का उद्घाटन किया। शुभारंभ समारोह में आईएफएस थीम गीत का विमोचन किया। साथ ही वन संरक्षण में समर्पित अधिकारियों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम शुक्रवार, 30 जनवरी को भोपाल में आयोजित किया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

फरवरी में एमपी के कौनसे मंत्री कहां और कब मिलेंगे? पूरा शेड्यूल आया सामने

बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार सरकार में रहने के बावजूद अपनी समस्याओं को लेकर मंत्रियों और अफसरों के पास चक्कर लगाते रहते हैं। इन समस्याओं को हल करने के लिए अब रोज एक मंत्री को बीजेपी ऑफिस में बैठाया जाएगा। इससे कार्यकर्ताओं की दिक्कतें सीधे वहां हल हो सकेंगी। इसके लिए जनवरी महीने के बाद फरवरी के लिए मंत्रियों का एक ड्यूटी रोस्टर भी तैयार कर दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रील बनाने से रोका तो शादी की पगड़ी से घोंट दिया पति का गला, यूट्यूब से सीखा तरीका

झाबुआ में रहने वाले 25 वर्षीय कैलाश माल और उनकी नाबालिग पत्नी 28 जनवरी को एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां खुशी का माहौल था, डीजे बज रहा था। पत्नी मोबाइल पर नाचते हुए रील बना रही थी, लेकिन कैलाश को यह पसंद नहीं आया। कैलाश ने उसे रील बनाने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने से साफ मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच सभी के सामने तीखी नोकझोंक हुई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव ईडी जीतू पटवारी हाईकोर्ट प्रधानमंत्री आवास योजना अमृत सरोवर एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें भागीरथपुरा कांड
Advertisment