/sootr/media/media_files/2025/07/31/mp-top-news-31-july-2025-07-31-22-05-13.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
Malegaon Blast Case : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर NIA कोर्ट का बड़ा फैसला, 17 साल बाद सभी आरोपी बरी
मालेगांव ब्लास्ट मामले में गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत ने एक बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत सात आरोपियों को बरी कर दिया, जिन पर 17 साल पहले हुए मालेगांव ब्लास्ट में शामिल होने का आरोप था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
केंद्रीय कैबिनेट के छह महत्वपूर्ण फैसले, इटारसी–नागपुर चौथी रेलवे लाइन को मिली मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट बैठक हुई। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बैठक में 6 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इनमें से 2 फैसले किसानों और खाद्य क्षेत्र से जुड़े हैं, जबकि 4 फैसले उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मप्र श्रम कानून में बदलाव: निवेश बढ़ाने उद्यामियों को राहत,श्रमिकों पर कसा शिकंजा
मध्य प्रदेश विधानसभा ने गुरुवार को श्रम कानूनों में बड़ा बदलाव करते हुए नया विधेयक पारित किया है। अब राज्य में किसी भी उद्योग में हड़ताल या तालाबंदी से पहले 45 दिन पूर्व सूचना देना अनिवार्य होगा। सरकार का दावा है कि इससे उद्योगों को स्थायित्व मिलेगा और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। वहीं कांग्रेस ने इस विधेयक को मज़दूरों के अधिकारों का हनन बताते हुए इसका विरोध किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए 3 अगस्त से बड़ा तोहफा: अयोध्या, पुणे और अन्य शहरों के लिए तीन नई ट्रेनें शुरू होंगी
मध्यप्रदेश के रेलवे नेटवर्क में 3 अगस्त से एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस दिन से रेलवे द्वारा तीन नई ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही हैं। इन नई ट्रेनों के संचालन से मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों को न केवल ज्यादा सुविधा मिलेगी, बल्कि यह राज्य के विभिन्न हिस्सों को अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। यह कदम मध्यप्रदेश के विकास और रेल यातायात को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में बारिश थमी! लेकिन बाढ़ ने इन जिलों में मचाई भारी तबाही
मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। रायसेन में बेतवा नदी का पानी बढ़ने से आसपास के खेत, मंदिर और पुल डूब गए हैं। शिवपुरी जिले में माधव टाइगर रिजर्व की सांख्य सागर झील भी ओवरफ्लो हो गई है। महेश्वर, मंडलेश्वर और बड़वाह में नर्मदा का पानी उफान पर है। बड़वाह में पानी खतरे के निशान के पास है, जबकि महेश्वर में पानी खतरे के निशान से 4 मीटर नीचे बह रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP में तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले, वरूण कपूर को बनाया गया डीजी जेल
मध्य प्रदेश शासन ने गुरुवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है। वरुण कपूर को नया डीजी जेल नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने गुरुवार को इसके आदेश जारी कर दिए। इससे पहले निवर्तमान जेल डीजी जीपी सिंह रिटायर हो गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मालेगांव ब्लास्ट केस में इंदौर के श्याम साहू भी थे सह-आरोपी, साध्वी प्रज्ञा को मोबाइल सप्लाई करने का था आरोप
2008 में हुए चर्चित मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में आज विशेष एनआईए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया। इस फैसले के बाद जहां पूरे देश में इस पर तीखी बहस और चर्चाएं शुरू हो गई हैं, वहीं इंदौर निवासी और इसी मामले में सह आरोपी रहे श्याम साहू के घर खुशी और राहत का माहौल देखने को मिला। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भोपाल में ड्रग्स मामला: कांग्रेस नेता का बेटा गिरफ्तार, सप्लाई करता था ड्रग्स और लड़कियां
MP के भोपाल ड्रग्स मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस नेता के बेटे अंशुल सिंह उर्फ भूरी को गिरफ्तार किया गया है। वह कांग्रेस के पूर्व पार्षद राज सिंह का बेटा है। अंशुल पर आरोप है कि वह भोपाल के नए इलाके में ड्रग्स तस्करी और युवतियों के बदले पैसे लेने की गतिविधियों में शामिल था। क्राइम ब्रांच ने उसके चैट्स से इस मामले का खुलासा किया, जिसमें ड्रग्स तस्करी और अवैध गतिविधियों से जुड़ी जानकारी मिली। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन को लापरवाही पड़ी भारी, अफसरों के सामने सीएम से मांगी माफी!
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों के बीच अनुशासन बनाए रखने के लिए एक जरूरी कदम उठाया है। मामला समाधान ऑनलाइन बैठक से जुड़ा था। यहां उमरिया कलेक्टर ने कुछ ऐसा किया कि मुख्यमंत्री उनसे नाराज हो गए। इसको लेकर सीएम मोहन यादव ने कलेक्टर से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
लाड़ली बहना के नाम पर बड़ा घोटाला, लाखों रुपए के नहीं बांटे कैलेंडर, फिर भी हुए भुगतान
मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना के नाम पर छपवाए गए कैलेंडर में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। लगभग डेढ़ करोड़ कैलेंडर शिवराज सरकार के समय विधानसभा चुनाव से पहले छपवाए गए थे। इन कैलेंडरों का उद्देश्य राज्य के विभिन्न जिलों में लाड़ली बहनों को वितरण करना था, लेकिन इन कैलेंडरों का बड़ा हिस्सा जिलों में बंटा ही नहीं किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर के नगर निगम के रीजनल पार्क का टेंडर जिस कंपनी को मिला उसने कई बार बदली थी बिड, दो कंपनी के डायरेक्टर भी लिंक
ई-टेंडर घोटाले के लिए चर्चा में आ चुके मध्यप्रदेश में अब प्रदेश की सबसे बड़ी नगर निगम इंदौर में ई-टेंडर घोटाले की छाया पड़ती दिख रही है। ऐसे कई तथ्य सामने आ रहे हैं जिसके चलते इस पूरे टेंडर को पाने के लिए बड़े स्तर की सांठगांठ की आशंका हो रही है। द सूत्र के पास मिली चौंकाने वाली जानकारी के अनुसार, टेंडर पाने वाली कंपनी और अन्य प्रतियोगी कंपनी के डायरेक्टर के बीच भी लिंक रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (28 जुलाई) : महाराष्ट्र-गुजरात में तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, MP में हल्की बरसात
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast ) के अनुसार अनुसार, 28 जुलाई 2025 को पूरे भारत में मौसम में बदलाव रहेगा। उत्तर भारत में गर्मी के साथ उमस बनी रहेगी। खासकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दिनभर तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, और गुजरात में बारिश का प्रभाव बढ़ेगा, जिससे कुछ राहत मिल सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी समाचार | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢 🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧