MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्य प्रदेश की टॉप खबरों से...अब और तेजी से बढ़ेगी ठंडी। 13 हजार 476 करोड़ रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट विस में पास। SIR पर मोहन सरकार के मंत्री के बिगड़े बोल। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
mp top news 6 december
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम...अब और तेजी से बढ़ेगी ठंडी

मध्य प्रदेश में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब तापमान धीरे-धीरे गिरता जा रहा है और आने वाले दिनों में ये और भी तेज़ी से गिरेगा। इससे दिन के वक्त भी पाला पड़ सकता है। मौसम विभाग ने सभी को सलाह दी है कि वे ठंड से बचने के लिए सतर्क रहें और ज़रूरत से ज़्यादा बाहर ना निकलें।

NEWS STRIKE: SIR पर मोहन सरकार के मंत्री के बिगड़े बोल, बीजेपी ने साधी चुप्पी, कांग्रेस ने लगाए संगीन आरोप

NEWS STRIKE (न्यूज स्ट्राइक): एसआईआर यानी स्पेशल इंटेंसिव रिविजन का फॉर्म नहीं भरा तो राशन पानी मिलना मुश्किल होगा। ये बात आपने सुनी या नहीं। ये खबर आपने किसी फॉर्म या नियमतालिका में भले ही न पढ़ी हो, लेकिन है बहुत सुर्खियों में।

पूरे देश में तो नहीं, लेकिन मध्यप्रदेश में इस एक इंफर्मेशन ने सियासी पारा हाई कर दिया है। वैसे तो एसआईआर की प्रक्रिया पर हर दूसरे दिन देश के किसी हिस्से में कोई न कोई बखेड़ा हो ही जाता है, लेकिन इस बार बीजेपी के ही नेता और मोहन कैबिनेट के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ऐसा बयान दे दिया है कि पूरी प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP में 13,476 करोड़ रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट पास: लाड़ली बहना, आवास और विकास को बूस्टर डोज

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: मध्यप्रदेश विधानसभा में दूसरा अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 13476.94 करोड़ रुपए के प्रावधान की घोषणा की। यह बजट राज्य के विकास को गति देने के लिए महत्वपूर्ण है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आईएएस संतोष वर्मा पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिए संकेत

अजाक्स के अध्यक्ष और आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मणों की बेटियों को लेकर दिया गया बयान अब विवादों में घिर चुका है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya ) ने वर्मा के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार वर्मा को कड़ी से कड़ी सजा देने की कोशिश कर रही है। वहीं, ब्राह्मण समाज आज (5 दिसंबर) फिर वर्मा के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी सरकार का बड़ा कदम, 10 से कम छात्र वाले स्कूल होंगे मर्ज और शिक्षकों का होगा ट्रांसफर

BHOPAL. मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। एमपी सरकार ने सरकारी स्कूलों को मर्ज करने का फैसला किया है। सरकार का कहना है जिन स्कूलों में 10 से कम छात्र हैं, उन्हें अब पास के बड़े स्कूलों में मर्ज किया जाएगा। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने यह जानकारी सदन को दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC सेट में 1.46 लाख आवेदन आए, आयोजन के लिए हुई स्टियरिंग कमेटी की बैठक

INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा 11 जनवरी को सहायक प्राध्यापकों के पदों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (सेट)  का आयोजन 12 संभागीय मुख्यालयों पर किया जाना है। यूजीसी के निर्देशानुसार इसका आयोजन स्टियरिंग कमेटी की निगरानी में होगा। इसके लिए कमेटी की बैठक पीएससी आफिस में आयोजित हुई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

NEET फर्जीवाड़े की जड़ें MP के आधार और लोकसेवा केंद्रों तक फैली, चल रहा है फर्जी प्रमाणपत्रों का खेल!

BHOPAL. NEET परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रवेश की साजिश मध्यप्रदेश में फैली हुई है। भोपाल पुलिस की जांच में पता चला कि गिरोह के आरोपितों ने आरक्षण का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड में छेड़छाड़ की थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल-इंदौर आईटी पार्क की 13.57 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण, जहां बनना था कॉल सेंटर, मिला नर्सिंग कॉलेज

BHOPAL. भोपाल और इंदौर के आईटी पार्कों की जमीन को लेकर हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट ने आईटी पार्कों की 13.57 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण को उजागर किया है। इन पार्कों को कॉल सेंटर जैसे उच्च तकनीकी संस्थानों के लिए विकसित किया जाना था। वहीं अब इन जगहों पर अतिक्रमण हो गया है। ऐसे में एमपी सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में BJP नौ विधानसभा सीट 4.18 लाख वोट से जीती थी, अब 5 लाख मतदाता गायब, SIR से खुलासा

INDORE. इंदौर विधानसभा चुनाव 2023 में सभी नौ की नौ सीटें बीजेपी ने जीती थीं। कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच जीत का मार्जिन करीब 4 लाख 18 हजार वोटों का था। वहीं, अब इंदौर जिले में 5 लाख मतदाता मिल नहीं रहे हैं। यह जिले के कुल मतदाताओं का 18.90 प्रतिशत है, जो बहुत बड़ी संख्या है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP में सरकारी शिक्षक अभिमन्यु सिंह के ठिकानों पर EOW का छापा, तीन घरों से करोड़ों की संपत्ति

MP News : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ( EOW raid ) ने सरकारी शिक्षक अभिमन्यु सिंह के तीन ठिकानों पर एक साथ
छापा मारा। टीम को आय से कई गुना ज्यादा, करीब 4.36 करोड़ की संदिग्ध संपत्ति मिली। मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल के साइंस हाउस ने चार साल में कर दी 12 करोड़ जांचें, 943 करोड़ का घोटाला उजागर

BHOPAL. मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों में पैथोलॉजी जांचों में अनियमितताएं सामने आई हैं। भोपाल साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड की कंपनी को 12.38 करोड़ जांचों के लिए 943 करोड़ रुपए दिए गए। इस दौरान मरीजों ने जांच दरों में अंतर, फर्जी बिलिंग और अनावश्यक टेस्ट की शिकायत की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर की क्यूरेविन फार्मा कंपनी का EnerZy पाउडर नहीं है हर्बल, विधानसभा में उठा सवाल

Indore News : इंदौर में हर्बल (आयुर्वेदिक) दवाओं के नाम पर एलोपैथी के केमिकल मिलाने के मामले में क्यूरेविन फार्मास्यूटिकल प्रा.लि. कंपनी (Curewin Pharmaceuticals EnerZy powder) उलझ गई है। रंगवासा स्थित इस कंपनी को लेकर एमपी विधानसभा में गंभीर सवाल उठे हैं। इसपर मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी इसकी पोल खोली है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एमपी सरकार MPPSC अनुपूरक बजट गोविंद सिंह राजपूत मध्य प्रदेश में ठंड एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें आईएएस संतोष वर्मा भोपाल साइंस हाउस Curewin Pharmaceuticals EnerZy powder
Advertisment