MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से...कार्यक्रम में सीएम के न आने पर महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी का फूटा गुस्सा। सोने के दाम 1 लाख 21 हजार रुपए के पार पहुंचे। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर..

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
mp-top-news-08-october
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सीहोर जिले के महर्षि उत्तम स्वामी आश्रम (Maharshi Uttam Swami Ashram) में शरद पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा विवाद उठ खड़ा हुआ। 

दरअसल, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नहीं आने से महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज (Uttam Swami Maharaj) मंच से नाराज हो गए। उन्होंने नाराजगी भरे स्वर में कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनके पास सेवा प्रकल्प के लिए दो घंटे का वक्त नहीं है, वे हमारे मंच पर नहीं चाहिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भारत में सोने का दाम 1 लाख 21 हजार रुपए के पार पहुंचा, क्या है इसका कारण, जानें अपने शहर का रेट

BHOPAL.सोने की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं। यह 1 लाख 21 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई हैं। यह लगातार छठे दिन की तेजी का परिणाम है। हाल के दिनों में गोल्ड की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। अब यह सवाल उठ रहा है कि इसके पीछे का कारण क्या है?

अमेरिकी डॉलर में कमजोरी 

सोने की कीमतों में इस तेजी की मुख्य वजह अमेरिका में नीतिगत अस्थिरता और डॉलर की कमजोरी है। अमेरिका में शटडाउन जारी है, जिससे सरकारी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इस कारण अमेरिकी डॉलर की कीमत में गिरावट आई है, जिसका वैश्विक बाजार पर असर पड़ा है। जब डॉलर कमजोर होता है, तो निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में अपनाते हैं, जिससे सोने की मांग और कीमत बढ़ जाती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कफ सिरप से बच्चों की मौत को लेकर सियासत गर्म, सिंघार और पटवारी के आरोपों पर हेमंत खंडेलवाल ने किया पलटवार

BHOPAL. मध्यप्रदेश में कफ सिरप से अब तक 19 बच्चों की मौत हो चुकी है। अब पूरे मामले को लेकर राज्य में सता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं। बीते दिन मंगलवार को कांग्रेस नेता और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रेस वार्ता करते हुए मोहन सरकार पर कई सारे आरोप लगाए। इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी विपक्ष के लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 21 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

MP Weather Report : मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदला है। पिछले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा, जिससे ठंडक का अहसास हुआ। खासकर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभागों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम में नमी का स्तर बढ़ा और तापमान में गिरावट आई। वहीं, ग्वालियर, चंबल और सागर संभागों में भी हल्की बारिश हुई, जबकि अन्य जिलों में मौसम ज्यादातर शुष्क रहा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस: सीएम मोहन यादव ने कहा, जनसुनवाई में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

 मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: मध्यप्रदेश में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की गई। कॉन्फ्रेंस के पहले दिन जहां इंदौर देवास और ग्वालियर कलेक्टर के प्रोजेक्ट की तारीफ हुई, वहीं सीएम मोहन यादव ने अफसरों के प्रयासों को सराहा। शाम को सीएम मोहन यादव ने अफसरों को कहा कि जनसुनवाई में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दिवाली और छठ के दौरान एमपी के इस शहर से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देंखे पूरा शेड्यूल

दिवाली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें जबलपुर समेत मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से बिहार के लिए चलाई जाएंगी। यह सुविधा खासतौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों के लिए होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग : इटारसी-भोपाल-बीना रूट पर चौथी लाइन, वडोदरा-रतलाम पर तीसरी-चौथी लाइन मंजूर

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने कुल 24,634 करोड़ रुपए के 4 नए रेल प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी। नए प्रोजेक्ट में इटारसी-भोपाल-बीना रूट पर चौथी और वडोदरा-रतलाम रूट पर तीसरी-चौथी लाइन की योजना शामिल है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नियमों को ताक पर रखकर तैयार किया गया था जहरीला कोल्ड्रिफ कफ सिरप, कंपनी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

कोल्ड्रिफ कप सिरप से मध्यप्रदेश में 15 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है। तमिलनाडु की एक कंपनी श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स यह जहरीला कफ सिरप बना रही थी। अब कंपनी के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। जहां दवा की गुणवत्ता के सारे मानकों को नजरअंदाज किया जा रहा था। यह सिरप कांचीपुरम में एक छोटी सी फैक्ट्री में बनता था, जो सिर्फ 2000 वर्ग फीट में फैली थी, यानी एक बड़े 3 बीएचके फ्लैट जितनी जगह में। इस छोटी सी जगह में कंपनी 60 से ज्यादा प्रोडक्ट बना रही थी।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कफ सिरप कांड: बच्चों की मौत पर IMA का फूटा गुस्सा, डॉक्टरों का काली पट्टी बांधकर विरोध, हड़ताल की धमकी

छिंदवाड़ा में सिरप (कफ सिरप कांड) पीने से हुई बच्चों की मौत ने राज्यभर में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस घटना के बाद, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) मध्यप्रदेश शाखा ने हड़ताल का ऐलान किया है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी पुलिस भर्ती 2025 में सरकार ने तोड़ा वादा, एक पंगे के चलते हजारों युवा नहीं कर सकेंगे आवेदन

मध्य प्रदेश के लाखों युवाओं का 8 साल लंबा इंतजार खत्म हुआ है। राज्य में थानेदार बनने का सपना संजोए बैठे युवाओं के लिए सब इंस्पेक्टर (SI) और सूबेदार के 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू होगी। लेकिन इस खुशी के बीच सरकार से नाराजगी भी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

EPFO ने दी अब रिवाइज रिटर्न की सुविधा, एमपी और छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारियों को मिलेगी राहत

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नियोक्ताओं और कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत दी है। ईपीएफओ ने अब आयकर विभाग की तर्ज पर ही रिवाइज रिटर्न दाखिल करने की सुविधा शुरू की गई है। इससे कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने की तारीख स्पष्ट होने के बाद क्लेम में किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उज्जैन कमिश्नर का आइडियाः सीएम मोहन यादव को भाया हर पंचायत में एमएसएमई यूनिट्स का प्रेजेंटेशन, इंदौर को मिलेगा ये फायदा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मंगलवार, 7 अक्टूबर से दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई है। इस कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में कई कलेक्टरों और कमिश्नरों ने अपने आइडिया को लेकर प्रेंजेटेशन दिया। इनमें से 2 कलेक्टर और 1 कमिश्नर के आइडिया को सराहा गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में नहीं थम रहा अंबेडकर विवाद, आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर केस

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा के खिलाफ गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। वहीं, इस मामले को लेकर जूनियर अधिवक्ता और दलित समाज के संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। साथ ही, संगठनों ने पूर्व अध्यक्ष पर कार्रवाई की भी मांग की थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather update भारत में सोने का दाम मोहन यादव उत्तम स्वामी महाराज केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग कफ सिरप कांड एमपी पुलिस भर्ती 2025 EPFO अंबेडकर विवाद कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी टॉप न्यूज
Advertisment