MP Top News: मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, मध्य प्रदेश भाजपा का ताज हेमंत खंडेलवाल के सिर पर सजा। इंदौर में हनुमान चौक धोबी घाट को कर्बला मैदान लिखा। इस खबर के साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
thesootr-mp-top-news

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सैफ अली खान की पुश्तैनी संपत्ति विवाद में HC का बड़ा फैसला

भोपाल रियासत के अंतिम नवाब मोहम्मद हमीदुल्ला खान की पुश्तैनी संपत्ति को लेकर विवाद में जबलपुर हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। यह याचिका नवाब के वंशज यसीर सुल्तान और फैज़ा सुल्तान ने दायर की थी। हाईकोर्ट ने निचली अदालत का 14 फरवरी 2000 का फैसला दोषपूर्ण मानते हुए रद्द कर दिया। कोर्ट ने मामले को नए सिरे से सुनवाई के लिए ट्रायल कोर्ट को भेज दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हेमंत खंडेलवाल के सिर पर सजा मध्य प्रदेश भाजपा का ताज, हो गई घोषणा

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया गया है। हेमंत खंडेलवाल को पार्टी का नया अध्यक्ष चुना गया है। यह घोषणा मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने औपचारिक रूप से की। हेमंत खंडेलवाल को निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। बीजेपी ने इस नियुक्ति के जरिए जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन साधते हुए 31 साल बाद वैश्य समाज के किसी नेता को प्रदेश की कमान सौंपी है। इससे पहले वैश्य समाज से आने वाले लखी राम अग्रवाल 1990 से 1994 तक एमपी बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में हनुमान चौक धोबी घाट को कर्बला मैदान लिखा, ननि से मिली अनुमति से भड़के हिंदूवादी

इंदौर के लालबाग के पास स्थित कर्बला मैदान को लेकर विवाद एक बार फिर गर्मा गया है। इस मैदान पर नगर निगम के द्वारा मुहर्रम मेले की अनुमति देने पर हनुमान चौक धोबी घाट समिति ने विरोध किया है। प्रदर्शनकारी हिंदूवादियों ने आरोप लगाया है कि इस मैदान का नाम हनुमान चौक धोबी घाट है, जबकि अनुमति पत्र में नगर निगम ने इसे कर्बला मैदान लिखा है। इस विरोध प्रदर्शन के बाद नगर निगम महापौर पुष्यमित्र भार्गव के आदेश पर अनुमति पत्र में संशोधन किया गया। इसमें कर्बला मैदान को धोबी घाट मैदान कर दिया गया और नया पत्र जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जबलपुर के आदिवासी जमीन घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, आरोपियों को मिली अंतरिम राहत

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद पत्रकार गंगा पाठक और उनकी पत्नी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दोनों ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका दाखिल की थी। इस पर जस्टिस एम.एम. सुंदरेष और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की खंडपीठ ने सुनवाई की। वहीं सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में घटिया पेंचवर्क की शिकायत EOW को, कांग्रेस ने अफसरों पर लगाए आरोप

इंदौर में सड़कों पर हुए घटिया डामर पेंचवर्क को लेकर कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए नगर निगम अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि सड़कों के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

STF ने किया फर्जी जाति प्रमाण-पत्रों से नौकरी पाने वालों का पर्दाफाश, डॉक्टर-इंजीनियर समेत कई अफसर फंसे!

मध्य प्रदेश में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। दरअसल, जाति प्रमाण पत्रों का गलत इस्तेमाल करके सरकारी विभागों में नौकरी करने वाले 20 से ज्यादा अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

ग्वालियर एसटीएफ (Special Task Force) ने यह मामला उजागर किया और प्रारंभिक जांच में पाया कि ये अफसर और कर्मचारी ग्वालियर, चंबल, इंदौर, शाजापुर, विदिशा, होशंगाबाद, और बैतूल जैसे प्रमुख जिलों में राजस्व, पुलिस, मेडिकल, और पीडब्ल्यूडी जैसे सरकारी विभागों में तैनात थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि ने अपने पोस्ट में कही थी असम में नरबलि देने की बात

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर अब एक नई जानकारी सामने आ रही है। इसमें राजा की बहन सृष्टि पर अब असम पुलिस ने कार्रवाई की है। बताते हैं कि सृष्टि पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है और इसके संबंध में नोटिस भी दिया जा चुका है। बताते हैं कि सृष्टि ने असम में राजा की नरबलि दिए जाने को लेकर कोई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP के स्कूल में बच्चियों का शोषण, PMO ने मांगा प्रदेश सरकार से जवाब

मध्यप्रदेश के इंदौर के एक सरकारी स्कूल में बच्चियों के साथ शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। चौथी कक्षा की छात्राओं के परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल के टीचर्स ने बच्चियों से अश्लील बातें कीं, उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और मारपीट की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5 जुलाई को नहीं होगी मध्य प्रदेश आबकारी आरक्षक परीक्षा, डेट बढ़ी, जानें लेटेस्ट अपडेट

MPESB मध्य प्रदेश आबकारी आरक्षक परीक्षा पहले 5 जुलाई को आयोजित करने वाला था, लेकिन तकनीकी कारणों से यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है। हालांकि, इस परीक्षा को अधिक समय तक स्थगित नहीं किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा का आयोजन इसी महीने के आखिर तक हो सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हाइटेक एयरपोर्ट, लेकिन उड़ानों की कमी, राज्य और एयरलाइंस की हो संयुक्त बैठक - HC

जबलपुर से हवाई यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद अब एक बार फिर कोर्ट से बंधी है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और एयरलाइंस कंपनियों के अधिकारियों के बीच जल्द संयुक्त बैठक की उम्मीद जताई है। साथ ही अगली सुनवाई के लिए 30 जुलाई की तारीख तय कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी समाचार | एमपी टॉप न्यूज | बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल 

 







मध्यप्रदेश MP इंदौर एमपी समाचार जबलपुर मध्य प्रदेश समाचार एमपी ब्रेकिंग न्यूज MPESB राजा रघुवंशी एमपी के समाचार एमपी का समाचार एमपी टॉप न्यूज बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल