/sootr/media/media_files/2025/07/14/the-sootr-top-news-14-july-2025-07-14-22-05-12.jpg)
Photograph: (The Sootr)
DGCA ने बोइंग विमानों के फ्यूल स्विच की जांच का आदेश दिया
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने सोमवार को भारत में रजिस्टर्ड सभी बोइंग विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच की जांच का आदेश जारी किया। यह निर्णय अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इनवेस्टीगेशन ब्यूरो (AAIB) की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया था कि क्रैश के दौरान फ्यूल स्विच की समस्या के कारण इंजनों को ईंधन मिलना बंद हो गया था। DGCA ने सभी एयरलाइन ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि वे 21 जुलाई तक जांच पूरी करें और रिपोर्ट सौंपें। एतिहाद सहित कुछ विदेशी एयरलाइनों ने पहले ही अपनी ड्रीमलाइनरों की जांच शुरू कर दी है। भारत में 150 से ज्यादा बोइंग 737 और 787 विमानों का संचालन किया जा रहा है।
IT के फर्जी रिफंड क्लेम वालों पर मप्र सहित 6 राज्यों में 150 जगह आयकर छापे
INDORE. मध्य प्रदेश में आयकर विभाग ने इंदौर और देवास में छापे मारे। यह कार्रवाई देशभर के 6 राज्यों में 150 से ज्यादा जगहों पर की गई। यह मामला फर्जी तरीके से आयकर रिफंड (TDS Refund) लेने का है, जिसमें दलाल, सीए और कंसल्टेंट्स मिलकर रिटर्न दाखिल कर रहे थे। इन रिटर्न में झूठी कटौतियां और छूट दिखाकर ज्यादा रिफंड लिया जा रहा था। जांच से कुछ आईटीआर (ITR) तैयार करने वालों और बिचौलियों द्वारा संचालित संगठित रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (15 जुलाई) : बंगाल-ओडिशा में भारी बारिश, केरल में उमस करेगी परेशान, MP में होगी हल्की बरसात
आईएमडी (IMD) के अनुसार, 15 जुलाई 2025 को भारत के विभिन्न राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम पूर्वानुमान ( weather forecast ) में उत्तर भारत में हल्की बारिश, पूर्वी भारत में भारी वर्षा, पश्चिमी भारत में सामान्य बारिश और दक्षिण भारत में उमस भरी गर्मी पड़ेगी। कई राज्यों में आर्द्रता उच्च रहेगी और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम में यह परिवर्तन देशभर में खासा असर डालेगा, जिससे कई इलाकों में राहत और परेशानियों दोनों का सामना होगा। मध्यप्रदेश में 15 जुलाई 2025 को मौसम में हल्के बदलाव की संभावना है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की वर्षा और आर्द्रता में बढ़ोतरी का अनुमान है। कुछ स्थानों पर तापमान सामान्य से थोड़ा कम रह सकता है, लेकिन उमस बनी रहेगी। मौसम का प्रभाव प्रमुख शहरों पर भी देखने को मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा- रूस यूरोप की आजादी के लिए खतरा
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस (बैस्टिल डे) से एक दिन पहले अपने सैनिकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद पहली बार यूरोप की आजादी इतनी खतरे में है। उन्होंने रूस और यूक्रेन युद्ध को यूरोप के लिए प्रमुख खतरे के रूप में बताया और साइबर अपराध को भी एक गंभीर चुनौती करार दिया। मैक्रों ने आजादी की रक्षा के लिए डर पैदा करने और ताकतवर होने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही 2026 और 2027 के रक्षा बजट में बढ़ोतरी का ऐलान भी किया। 2026 में 3.5 अरब यूरो और 2027 में 3 अरब यूरो का रक्षा बजट बढ़ाया जाएगा।
सिगरेट की तरह अब समोसे-जलेबी पर भी चेतावनी!
भारत सरकार ने अब खाद्य पदार्थों पर भी चेतावनी लगाने का फैसला किया है। अब नाश्ते जैसे समोसा, जलेबी, वड़ा पाव और पकौड़ा पर भी स्वास्थ्य से जुड़ी चेतावनी दिखाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्रीय संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे खाद्य पदार्थों पर 'तेल और शक्कर बोर्ड' लगाएं, ताकि वेंडर्स और उपभोक्ताओं को ये जानकारी मिल सके कि इन खाद्य पदार्थों में कितनी चीनी और तेल है। यह कदम जंक फूड को लेकर लोगों को सचेत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह सिगरेट की तरह खाने की लेबलिंग को गंभीर बनाने का प्रयास है, ताकि लोग समझ सकें कि उनका खाना उनकी सेहत पर कितना असर डाल सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गोल्डन टेंपल को धमकी: RDX से उड़ाने की दी गई चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई
अमृतसर के गोल्डन टेंपल को सोमवार को एक ईमेल के जरिए RDX से उड़ा देने की धमकी दी गई है। इसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की टास्क फोर्स और अमृतसर पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एसजीपीसी के मेंबर कुलवंत सिंह मनन ने बताया कि ईमेल में धमकी के साथ बम विस्फोट का समय भी लिखा था और सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की बात कही गई थी। यह धमकी संदिग्ध प्रतीत हो रही है, और डर फैलाने के उद्देश्य से भेजी गई लग रही है। धमकी के बाद गोल्डन टेंपल की अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और टास्क फोर्स को विशेष हिदायतें दी गई हैं। पुलिस और SGPC मामले की जांच कर रहे हैं।
MP, कर्नाटक, झारखंड, गुवाहाटी और पटना हाईकोर्ट को मिले नए चीफ जस्टिस
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को कई राज्यों के हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की है। जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। वे पहले यहां कार्यवाहक चीफ जस्टिस थे। कर्नाटक हाईकोर्ट के लिए जस्टिस विभु बाखरू की नियुक्ति की गई है। वे पहले दिल्ली कोर्ट के जस्टिस थे। जस्टिस आशुतोष कुमार को पटना हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस से हटाकर गुवाहाटी हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया। वहीं पटना हाईकोर्ट के जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली को पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पाकिस्तान में भी गूंजा जय श्री राम का नारा, कराची के मंच पर रचा नया इतिहास
पाकिस्तान से एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। यहां के कराची शहर में हिंदू महाकाव्य रामायण (Ramayana) का मंचन किया गया। इस नाटक ने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि आधुनिक तकनीकी जादू का भी अहसास कराया। कराची की रंगीन और सांस्कृतिक धारा में यह प्रस्तुति अपने अनोखे रंगों से सजीव हो उठी है, और दर्शकों ने इसे भरपूर सराहना दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंजन से लेकर कोच तक हर जगह रेलवे की नजर, देश की सभी ट्रेनों के हर कोच में लगेंगे सीसीटीवी
यात्रियों की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का अहम फैसला किया है। इस योजना के तहत देशभर में लगभग 74,000 यात्री डिब्बों और 15,000 इंजन में कैमरे लगाए जाएंगे। हर डिब्बे में चार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनमें से दो कैमरे प्रवेश द्वार और साझा स्थानों पर लगाए जाने की योजना है। वहीं, हर इंजन में छह कैमरे लगाए जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आरजीएचएस योजना में निजी अस्पतालों में जारी रहेगा इलाज, सरकार और RAHA में बनी सहमति
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) के तहत लाभार्थियों को निजी अस्पतालों में इलाज मिलना जारी रहेगा। सोमवार को सचिवालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें राजस्थान अलायंस ऑफ हॉस्पिटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि और चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस बारे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आरपीएससी में अब 10 सदस्य होंगे, सरकार ने बढ़ाए तीन पद, बाबूलाल कटारा होंगे बर्खास्त
राजस्थान में भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर विवादों में रही राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) में अब सदस्यों की संख्या 10 होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) में यह निर्णय लिया गया। यह बैठक केंद्रीय मंत्री अमित शाह के 17 जुलाई के जयपुर दौरे से ठीक पहले हुई है। बैठक में कहा गया कि आरपीएससी में कार्य की अधिकता के कारण सदस्यों के तीन नए पद बढ़ाए जाएंगे। अभी आयोग में सदस्यों के सात पद हैं। पद बढ़ाने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (सेवा की शर्तें) विनियम, 1974 के विनियम-3 (1) में संशोधन को मंजूरी दी गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट से अनवर ढेबर को नहीं मिली राहत,जमानत याचिका खारिज
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में मुख्य आरोपी अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सोमवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज कर दी। यह फैसला प्रवर्तन निदेशालय (ED) की लगातार कार्रवाई और गंभीर आरोपों के बाद आया है। इससे पहले इस घोटाले में लिप्त पाए गए 22 आबकारी अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा निलंबित किया जा चुका है। जांच एजेंसियों का दावा है कि इन अधिकारियों ने 88 करोड़ रूपए की अवैध कमाई की थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र में खाद-बीज संकट पर विपक्ष का हंगामा, स्थगन प्रस्ताव खारिज
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन खाद और बीज की कमी के मुद्दे पर भारी हंगामे की भेंट चढ़ गया। शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्य में किसानों के सामने खाद की किल्लत का गंभीर मुद्दा उठाया और स्थगन प्रस्ताव पेश किया। हालांकि, कृषि मंत्री रामविचार नेताम के जवाब और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार करने के बाद विपक्षी विधायकों ने सदन के वेल में उतरकर जोरदार नारेबाजी की। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के पास धरना देकर अपना विरोध दर्ज किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
NEET-UG में सभी याचिकाएं खारिज, नहीं होगा रिटेस्ट, प्रशासन-NTA को भविष्य के लिए निर्देश
इंदौर में NEET-UG परीक्षा के दौरान चार मई को हुई बारिश के चलते गई बिजली गुल से आई समस्या पर लगी रिट अपील पर गुरुवार को फाइनल सुनवाई हुई थी। इसके बाद सोमवार 14 जुलाई को इस संबंध में विस्तृत 37 पन्नों का आर्डर जारी हुआ है। लेकिन छात्रों को कोई राहत नहीं मिली है और उनकी रिटेस्ट की मांग खारिज हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की अपील मंजूर हो गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दुबई यात्रा : सीएम मोहन यादव ने इंदौर के उद्यमियों को दिया 1000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने दुबई यात्रा के दौरान इंदौर के उद्यमियों से मुलाकात की। उन्होंने सस्टेनेबल सिटी के लिए 1000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में निवेश ( investment ) बढ़ाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों की योजना साझा की। विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस और स्मार्ट सिटीज के विकास के लिए भी कई प्रस्ताव दिए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निवेशकों को मध्यप्रदेश के उद्योग, संस्कृति और विकास के अवसरों की जानकारी दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों को हेट स्पीच रोकने का आदेश दिया, कोलकाता के आरोपी की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र और राज्य सरकारों को हेट स्पीच (नफरत फैलाने वाले भाषण) पर नियंत्रण रखने का आदेश दिया। कोर्ट ने यह भी कहा कि सरकारें सुनिश्चित करें कि नागरिकों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कोई असर न हो। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि नफरत फैलाने वाले भाषणों को स्वतंत्रता के अधिकार के तहत नहीं माना जा सकता। इसके साथ ही कोर्ट ने कोलकाता के वजाहत खान की याचिका पर सुनवाई करते हुए, उस पर कई राज्यों में सोशल मीडिया पर नफरत और सांप्रदायिक अशांति भड़काने के आरोप में दर्ज मामलों के बीच उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई।
शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर रिटर्न जर्नी शुरू, ISS से 23 घंटे बाद लौटेंगे
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और अन्य तीन एस्ट्रोनॉट 14 जुलाई को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना हुए। यह सफर करीब 23 घंटे का होगा और 15 जुलाई को स्पेसक्राफ्ट का स्प्लैशडाउन समुद्र में होगा। इस दौरान ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट 263 किलो से अधिक कार्गो लेकर पृथ्वी पर लौटेगा, जिसमें नासा का हार्डवेयर और 60 से ज्यादा प्रयोगों का डेटा शामिल होगा। इस मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला सहित अन्य एस्ट्रोनॉट्स ने 26 जून को भारतीय समय के अनुसार शाम 4:01 बजे ISS में पहुंचकर अंतरिक्ष यात्रा शुरू की थी। इस मिशन के दौरान तकनीकी और मौसम संबंधित समस्याओं के कारण उड़ान को 6 बार स्थगित किया गया था।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
top news | MP News | CG News | hindi news