/sootr/media/media_files/2025/01/03/CmCzkrqPOW9YKIVKc8Bb.jpg)
thesootr top-news Photograph: (thesootr)
1. IAS फैज अहमद किदवई बने नागर विमानन के महानिदेशक, आकाश त्रिपाठी को विद्युत मंत्रालय का अतिरिक्त सचिव बनाया
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने विभिन्न मंत्रालयों में वरिष्ठ पदों पर अधिकारियों की नई नियुक्तियों और पदोन्नति को मंजूरी दी है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी फैज अहमद किदवई को नागर विमानन का महानिदेशक बनाया गया है। वहीं 1998 बैच के मध्य प्रदेश के IAS अधिकारी आकाश त्रिपाठी को विद्युत मंत्रालय का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
2. राजेश शर्मा और गोयनका पर एक्शन, मगर रामकुमार सिकरवार पर फंदा कब?
त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के सर्वेसर्वा राजेश शर्मा और महेंद्र गोयनका के खेल को तो आयकर विभाग ने उजागर कर दिया। इस मामले में 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति भी अटैच कर दी, मगर उसी दिन कई और “जमीन के दीवानों” के यहां छापे पड़े थे, जिनका कनेक्शन अभी तक उजागर नहीं हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
3. कोरोना के 5 साल बाद चीन में HMPV का कहर, नए वायरस से मचा हाहाकार
दुनिया भर में तबाही मचाने वाले कोरोना संक्रमण के 5 साल बाद चीन में फिर से नए वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। चीन में कोविड-19 के प्रकोप के बाद अब एक और रहस्यमयी वायरस ने टेंशन बढ़ा दी है। पूरी दुनिया में मौत का तांडव मचाने वाली कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर चीन ने संक्रामक बीमारी फैल रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
4. नए साल में इस दिन आएगी लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त, तुरंत जानिए
पिछले कुछ महीनों से महीने की 10 तारीख के आस पास ही महिलाओं के खातों में किस्त की रकम आ रही है। खबरों की मानें तो इस बार मोहन सरकार महीने की 10 तारीख से पहले महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि, इस बार भी राशि में कोई बदलाव नहीं होगा और हर बहन को 1250 रुपए ही दिए जाएंगे।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
5. दिल्ली की रैली में बोले PM मोदी-देशवासियों को घर मिले, यह मेरा सपना है
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी से बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने 2025 को भारत के विकास के नए अवसरों का साल बताया और देश की विकास यात्रा को और तेज़ करने का आह्वान किया। इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने शहरों की महत्वता, शिक्षा व्यवस्था, और दिल्ली में बीजेपी की सरकार द्वारा किए गए सुधारों की बात की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
6. जबलपुर तीन निजी स्कूल को वापस करने होंगे 33 करोड़ रुपए
जबलपुर जिला प्रशासन ने नियम विरुद्ध फीस वृद्धि कर अवैध फीस की वसूली करने के मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। दरअसल जांच के दौरान 3 निजी स्कूलों को 2 लाख रुपए आर्थिक दंड के साथ लगभग 33 करोड़ रुपए जो अवैध फीस के रूप में लिए गए थे उन्हें छात्र-छात्राओं के अभिभावक को वापस करने के आदेश जारी किए गए।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
7. अब नहीं मिलेगा तंदूर का स्वाद, 134 होटलों पर की कार्रवाई, सामान जब्त!
अगर आप तंदूरी खाने के शौकीन हैं तो ये अब आपको अब यह नहीं मिलेगा। दरअसल भोपाल नगर निगम ने ठंड को मौसम में हवा प्रदूषित होने की वजह से तंदूरी आइटम को बैन कर दिया है। नगर निगम ने होटल, रिजॉर्ट और रेस्टोरेंट संचालकों से साफ कहा है कि सारे तंदूरी किचन इक्विपमेंट्स 15 दिन तक जब्त रहेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
8. यूका कचरा मामला: पीथमपुर प्रदर्शन के दौरान युवकों को किसने लगाई आग?
औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में भोपाल से लाए गए यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान दो युवकों ने खुद पर ज्वलशाील पदार्थ डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वहीं, पीछे से अचानक आग ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
9. फर्जी डिग्री वाले छत्तीसगढ़ संवाद के प्रकाशन विशेषज्ञ, अनुभव न योग्यता
छत्तीसगढ़ संवाद के प्रकाशन विशेषज्ञ बिना डिग्री के पिछले 25 सालों से काम कर रहे हैं। प्रकाशन विशेषज्ञ सब्यसाची कर के खिलाफ जब सरकार के पास शिकायतें आईं तो उन पर जांच शुरु हुई। यह जांच सब्यसाची कर की नौकरी के 13 सालों बाद शुरु हुई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
10. दंतेवाड़ा की बेटी बनी पायलट...अब भरेगी ऊंची उड़ान, पिता का सपना पूरा
दंतेवाड़ा जिले में गीदम शहर की साक्षी सुराना ने ऊंची उड़ान भरी है। वह पायलट बन चुकी है। DGCA से लाइसेंस भी प्राप्त कर लिया है। अब फ्लाइट उड़ाने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। फिलहाल एयर इंडिया में उन्होंने एप्लाई किया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसी साल से वह उड़ान भरने लगेंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
11. चंदन गुप्ता हत्याकांड : 28 आरोपियों को उम्रकैद, NIA कोर्ट का फैसला
कासगंज में 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान हुए दंगों में मारे गए चंदन गुप्ता की हत्या के मामले में NIA कोर्ट ने 28 आरोपियों को दोषी ठहराया था। अदालत ने गुरुवार को फैसला सुनाया था और शुक्रवार यानी आज 3 जनवरी को सभी आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
12. अरविंद केजरीवाल की पार्टी को PM मोदी ने बताया आप-दा, बोले- अन्ना हजारे को आगे कर कट्टर बेईमान आ गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी को 4500 करोड़ का तोहफा देते हुए आम आदमी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने पार्टी को आप-दा बताते हुए अरविंद केजरीवाल को कट्टर बेईमान कह दिया। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल ने शराब के ठेकों से लेकर बुजुर्गों के इलाज तक हर चीज में घोटाला किया।
13. इजराइल की सीरिया में सर्जिकल स्ट्राइक, 3 घंटे में 120 कमांडो ने टनल में ईरान की मिसाइल फैक्ट्री की तबाह
इजराइली वायुसेना ने सीरिया में 4 महीने पहले की सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो गुरुवार देर रात जारी किया। इजराइली वायुसेना के 120 एलीट कमांडो की एक स्पेशल यूनिट ने 8 सितंबर 2024 को सीरिया में 200 किमी घुसकर यह कार्रवाई की और ईरान की मिसाइल फैक्ट्री को तबाह कर दिया।
14. सिडनी टेस्ट के पहले दिन भारत 185 पर ऑलआउट:स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट की पहली पारी में 185 रन पर ऑलआउट हो गई है। शुक्रवार को स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1 है। उस्मान ख्वाजा 2 रन बनाकर आउट हुए। सैम कोंस्टास पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद 7 रन पर नाबाद लौटे हैं।
15. एक्टर अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत, संध्या थियेटर भगदड़ मामले में मिली जमानत
मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बड़ी राहत मिल गई है। हैदराबाद की नामपल्ली अदालत ने अल्लू अर्जुन को पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत की जांच के सिलसिले में नियमित जमानत दे दी है। अदालत ने अल्लू अर्जुन को जमानत शर्तों के तहत 50 हजार रुपए के दो जमानती पेश करने का निर्देश दिया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
 
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
 Follow Us