/sootr/media/media_files/2025/01/06/jHP1RIM6FS6oTowW6taH.jpg)
thesootr top news Photograph: (thesootr)
1. धमाके में 30 फीट ऊपर उड़े जवान... नक्सलियों ने लगाया हैवी प्रेशर IED बम
बीजापुर में हुए ब्लास्ट से पूरा छत्तीसगढ़ थर्रा गया है। हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान शहीद हो गए। एक ड्राइवर की भी मौत हो गई। धमाका इतना भयावह था कि 30 फीट ऊपर बॉडी मिली है। इस भयानक धमाके में गाड़ी सहित जवान भी 25 से 30 फ़ीट तक ऊपर उड़ गए थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
2. पत्रकार मुकेश चंद्राकर के सिर पर 15 फ्रैक्चर, लिवर के 4 टुकड़े
पत्रकार मुकेश चंद्रकार की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। इस रिपोर्ट ने सबको हिलाकर रख दिया है। दरअसल, पत्रकार कि इतनी बेरहमी से हत्या की गई है कि जानकार दिल दहल उठेगा। आरोपियों ने पत्रकार की जान लेने से पहले उसे गहरे जख्म दिए, जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
3. चीन से भारत पहुंचा HMPV वायरस, 8 महीने की बच्ची में मिला संक्रमण
कोविड-19 महामारी के बाद अब ह्यूमन मेटा न्यूमोवायरस (HMPV) ने चीन में दस्तक दी है। इस वायरस का खतरा अब भारत तक पहुंच गया है, जहां इसका पहला मामला दर्ज किया गया है। भारत में इस वायरस का पहला मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दर्ज किया गया है, जहां 8 महीने की बच्ची इस वायरस से संक्रमित पाई गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
4. DMF के पैसे में 50 हजार करोड़ का महाघोटाला, पूर्व मंत्री ने की शिकायत
छत्तीसगढ़ में डीएमएफ में 50 हजार करोड़ का महाघोटाला हुआ है। कलेक्टर अपनी मर्ज़ी से इस फंड को इस्तेमाल कर रहे हैं। कलेक्टरों पर डीएमएफ के पैसों को खाने का आरोप लगा है। बीजेपी सरकार में गृह मंत्री रहे ननकीराम कंवर ने यह शिकायत ईडी और सीबीआई को भेजी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
5. 5-5 साल से एक जगह जमे हैं अफसर, 8 IAS 3 साल से कलेक्टर, अब होगा तबादला
मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी होने वाली है। कई आईएएस अधिकारी इधर से उधर होंगे। इसमें लंबे समय से जिलों में जमे अधिकारियों को भी बदला जाएगा। इसे लेकर 'द सूत्र' ने एनासिलिस किया तो सामने आया कि प्रदेश में अभी आठ जिलों के कलेक्टर लंबे समय से पदस्थ हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
6. मप्र सिया चेयरमैन बने चौहान, राकेश श्रीवास्तव को बनाया सेक का चेयरमैन
मप्र सिया (मप्र स्टेट एनवायरमेंट इंपैक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी- सिया) के चेयरमैन पद के लिए नाम तय हो गया है। इस अहम पद की दौड़ में 50 से ज्यादा नाम शामिल थे जिसमें एक दर्जन रिटायर्ड आईएएस के साथ ही एक दर्जन रिटायर्ड आईएफएस भी दौड़ में थे, कुछ पद पर मौजूद आईएएस भी इस पद के लिए लगे थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
7. महाकुंभ के लिए MP से चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, जानें टूर पैकेज
अगर आप प्रयागराज महाकुंभ और भारत के कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन, तीर्थ यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश से महाकुंभ के साथ ही वाराणसी, गंगासागर और जगन्नाथ पुरी यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलने वाली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
8. तीन दशक पुरानी मांग होगी पूरी, भोपाल से 30 किमी पास हो जाएगा ये शहर
मध्यप्रदेश में अनेक हाईवे और 4 लेन बनाए जा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर बड़े प्रोजेक्ट एनएचएआई के पास हैं, जो राज्य के दो मुख्य शहर राजधानी भोपाल और विदिशा को जोड़ेगा। विदिशा भोपाल 4 लेन हाइवे को हाल ही मंजूरी मिली और इसका कार्य भी शुरु कर दिया गया है। ये नया 4 लेन विदिशा के सांची बायपास तिराहे से भोपाल के भानपुर पुल तक निर्मित किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
9. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 : पायल कपाड़िया का टूटा सपना
हॉलीवुड के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 के प्रतिष्ठित विजेताओं की लिस्ट का सभी को इंतजार है। लेकिन भारतीय फैंस की नजर पायल कपाड़िया पर है, जिन्होंने दो नॉमिनेशन पाकर इतिहास रच दिया है। उनका अवॉर्ड जीतने का सपना टूट गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
10. रो पड़ीं CM आतिशी, बोलीं- मेरे पिता को गाली देकर वोट मांग रहे बिधूड़ी
सोमवार को रमेश बिधूड़ी के विवादित टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हो गईं और फूट-फूटकर रो पड़ीं। आतिशी ने कहा कि बिधूड़ी ने उनके 80 साल के पिता को गाली दी है, साथ ही राजनीति के गिरते स्तर को लेकर गहरी चिंता जताई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
11. खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
12. UP में ठंड से 24 घंटे में 15 की मौत दिल्ली, कोलकाता-लखनऊ में फ्लाइट लेट
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 10 राज्यों- दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ एयरपोर्ट पर धुंध की वजह से 100 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट या डायवर्ट हुई हैं। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोलकाता, पटना और श्रीनगर से आने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट होगी। राजस्थान में बारिश के आसार रहेंगे।
13. आईआईटी इंदौर की स्टडी, ग्वालियर सबसे प्रदूषित, यहां साल में 69 दिन हवा बहुत खराब
मप्र की 10 स्मार्ट सिटी में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। आईआईटी इंदौर की ताजा स्टडी में खुलासा हुआ है कि ग्वालियर, रीवा, भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के प्रमुख शहरों में पीएम 2.5 का स्तर तेजी से बढ़ा है। ग्वालियर में साल में सबसे अधिक 69 दिन, रीवा में 64 दिन, भोपाल में 30 दिन और इंदौर में 20 दिन पीएम 2.5 का स्तर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के मानक से 5 से 9 गुना तक ज्यादा पाया गया। आईआईटी ने सैटेलाइट से मिले डाटा के आधार पर प्रदूषण की स्थिति का पता लगाया।