Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन की टॉप खबरें। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

thesootr top news Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. तुर्की में अग्निकांड, स्की रिसॉर्ट में आग लगने से 66 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

तुर्की में मशहूर स्की रिसॉर्ट में भयानक आग लगने से 66 लोगों की जलकर मौत हो गई। इस आग हादसे में 50 लोग से ज्यादा घायल हुए हैं। ये अग्निकांड मंगलवार (21 जनवरी) को उत्तर-पश्चिमी तुर्की में बोलू पहाड़ों के पर्यटन स्थल कार्टालकाया स्की रिजॉर्ट में हुआ। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

2. डोनाल्ड ट्रम्प के 10 बड़े ऐलान: थर्ड जेंडर मान्यता खत्म, बॉर्डर पर इमरजेंसी

20 जनवरी को 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में अपने पहले आधिकारिक आदेश पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने अपनी "अमेरिका फर्स्ट (America First)" नीति के तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नीतियों में बड़े बदलावों का वादा किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

3. MCI ने किए 15 डॉक्टरों के लाइसेंस निलंबित, कंपनी के खर्च पर विदेश यात्रा करने वालों पर कार्रवाई

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने प्रदेश के 15 न्यूरोसर्जन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। ये सभी दवा कंपनी इंटास फार्मा के खर्चे पर विदेश यात्रा पर गए थे। इन डॉक्टरों का मरीजों का इलाज करने का लाइसेंस छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

4. बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और दिव्य फार्मेसी पर कोर्ट का बड़ा आदेश, वारंट जारी

योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के लिए एक नई कानूनी चुनौती सामने आई है। केरल की एक अदालत ने दिव्य फार्मेसी और उसके एमडी (MD) आचार्य बालकृष्ण, साथ ही बाबा रामदेव के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5. सैफ अली खान के फैंस के लिए खुशखबरी, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

बॉलीवुड एक्टर सैफ को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। 16 जनवरी को हुए हमले के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर्स की देखरेख में उनका इलाज हुआ। अब खबर है कि अभिनेता की हालत में सुधार होने के  बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

6. बीजेपी का घोषणापत्र : दिल्ली में छात्रों को KG से PG तक मिलेगी फ्री शिक्षा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपने घोषणापत्र का दूसरा भाग जारी कर दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने घोषणापत्र का पार्ट-2 जारी करते हुए दिल्ली में सरकार बनने पर सभी घोषणाओं को पूरा करने का वादा किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

7. ओबीसी आरक्षण: हाईकोर्ट में 87 प्रकरणों की सुनवाई फिर टली, 28 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में आज ओबीसी आरक्षण से जुड़े 87 प्रकरणों की अंतिम सुनवाई होनी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी अंतरिम आदेश के कारण यह सुनवाई फिर से टल गई। अब इस मामले की सुनवाई 28 जनवरी 2025 को होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

8. जीएमसी में नियम विरुद्ध भर्ती का मामला लोकायुक्त में दर्ज

गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC), भोपाल में लैब असिस्टेंट और ओटी टेक्नीशियन (OT Technician) पदों पर हुई भर्ती में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। यह मामला अब लोकायुक्त तक पहुंच चुका है। 2021 में 60 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन इसमें 16 लैब असिस्टेंट, 1 लैब टेक्नीशियन और 1 ओटी टेक्नीशियन की नियुक्ति नियमों को दरकिनार किया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

9. फर्जी खातों के जरिए 3000 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

7 जनवरी को मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ता (MP ATS) द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान गुरुग्राम के सोहना में एक युवक हिमांशु की मौत हो गई। एटीएस पर इस मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन कार्रवाई की असल वजह एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले का खुलासा है, जिसमें 3000 करोड़ रुपए की हेराफेरी सामने आई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

10. पटौदी परिवार की 15,000 करोड़ की संपत्ति पर सरकार करेगी कब्जा

भोपाल में नवाब मंसूर अली खां पटौदी और उनके परिवार की 15,000 करोड़ रुपए की संपत्ति पर सरकार का कब्जा होने की संभावना बढ़ गई है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (जबलपुर) ने शत्रु संपत्ति अधिनियम (Enemy Property Act) के तहत इस मामले में चल रहे स्टे को हटा दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

11. CGPSC घोटाले में 2 अफसरों को गिरफ्तार करेगी CBI ,राज्यपाल ने दी अनुमति

छत्तीसगढ़ में हुए पीएससी घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस मामले में राज्यपाल ने दो अफसरों की गिरफ्तारी की अनुमति दे दी है। दरअसल, राज्य सरकार के अफसरों की गिरफ्तारी के लिए राज्यपाल की अनुमति जरूरी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

12. शराब घोटाले में लखमा को जेल, बोले- 2-5-10...कितने साल जेल में रखेंगे

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को जेल भेज दिया गया है। वह 4 फरवरी तक जेल में ही रहेंगे। इससे पहले 15 जनवरी को उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था। 7 दिन की मिली ईडी की रिमांड मंगलवार यानी 21 जनवरी को खत्म हो गई थी। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

13. आखिरी सांसे ले रहा नक्सलवाद; अमित शाह ने बताया बड़ी कामयाबी, सुरक्षा बलों ने 14 नक्सली को मार गिराया

छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मुठभेड़ में 14 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। सोमवार को शुरू किए गए इस ऑपरेशन में दो महिला माओवादी और एक जवान घायल हो गए। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद आज आखिरी सांसे ले रहा है।

14. अरविंद केजरीवाल के लिए जिसने दी 10 लाख की जमानत वह भी भाजपा में शामिल! क्यों टूटा भरोसा

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुलदीप मित्तल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। कुलदीप नगर निगम में एल्डरमैन रह चुके हैं और 2022 में 'आप' के टिकट पर पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। कुलदीप मित्तल की एक पहचान यह भी है कि वह शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल के जमानतदार हैं।

15. महाकुंभ में सिलेंडर की जांच होगी अनिवार्य, अनाधिकृत सिलेंडरों की बिक्री पर सख्ती

महाकुंभ मेले में एलपीजी सुरक्षा को लेकर सिलेंडर की जांच अनिवार्य कर दी गई है। घरेलू गैस का दुरुपयोग रोकने और अनधिकृत सिलेंडरों की बिक्री पर सख्ती के निर्देश दिए गए हैं। मेला क्षेत्र में आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए टीमें तैनात रहेंगी। बैठक में एलपीजी से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए।

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीजी न्यूज top news एमपी हिंदी न्यूज देश दुनिया न्यूज काम की खबरें