Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन का टॉप खबरें। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

thesootr top news Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बजट 2025 : युवाओं, महिलाओं, मध्यम वर्ग, किसानों, व्यापारियों और कॉर्पोरेट को मिला ये

निर्मला सीतारमण ने लगातार 8वीं बार केंद्रीय बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण ने इस बार के बजट में युवाओं, मध्यम वर्ग, किसानों, महिलाओं, नौकरीपेशा, व्यापारियों और कॉर्पोरेट को कुछ न कुछ देने की कोशिश की है। इस बजट में आयकर दाताओं को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब सालाना 12.75 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं अब पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी के सरकारी कर्मचारियों के महाकुंभ जाने पर रोक, सरकार ने दिए आदेश

मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है जिसके तहत राज्य के सरकारी कर्मचारी और अधिकारी महाकुंभ के दौरान संगम स्नान के लिए प्रयागराज नहीं जा सकेंगे। यह निर्णय विशेष रूप से शिक्षा विभाग में लागू किया गया है, क्योंकि इस समय राज्य में मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं हो रही हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

'मोक्ष' वाले बयान पर घिरे धीरेंद्र शास्त्री, जमकर भड़के शंकराचार्य, बोले- पहले खुद प्राप्त करें...

प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत से पूरा देश स्तब्ध है। महाकुंभ के प्रबंधन और VIP कल्चर को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच मौतों को लेकर दिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मोक्ष वाले बयान पर बवाल मच गया है। अब शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि ‘उनको भी धक्का मारकर मोक्ष करवा देते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

केंद्रीय मंत्री पासवान पर फिर लगे गंभीर आरोप, गायत्री फूड्स के डायरेक्टर बोले- हमें धमकाया गया

जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी, जिन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड के बाद आत्महत्या की कोशिश की थी, अब होश में आ गई हैं। पायल मोदी के बयान डॉक्टरों की अनुमति के बाद दर्ज किए जाएंगे। किशन मोदी ने केंद्रीय खाद्य मंत्री चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी कंपनी पर राजनैतिक दबाव के कारण लगातार कार्रवाइयां की जा रही हैं।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

काली कमाई पर ED का वार, प्रभारी मुख्य अभियंता रहे दीपक असई की ढाई करोड़ की संपत्ति अटैच

भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के पूर्व प्रभारी मुख्य अभियंता दीपक असई की ढाई करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच कर ली है। यह कार्रवाई शनिवार, 1 फरवरी को हुई, जिसकी पुष्टि ईडी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से की है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश सरकार का ऐतिहासिक फैसला, अब संविदा कर्मचारियों को मिलेगा स्थायी पद

मध्य प्रदेश सरकार ने संविदा कर्मचारियों को खुश करने वाला बड़ा फैसला लिया है। राज्य के महिला और बाल विकास विभाग में होने वाली सीधी भर्ती में 50 फीसदी पदों पर संविदा कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह लाभ उन संविदा कर्मचारियों को मिलेगा जिन्होंने कम से कम पांच सालों तक सरकारी सेवा की है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल में 24 फरवरी से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, PM मोदी के कारण जल्दी होगी शुरुआत

मध्यप्रदेश के भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का शुभारंभ तय समय से पहले होगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण किया जा रहा है। दरअसल पीएम 24 फरवरी की सुबह जल्दी भोपाल पहुंचेंगे और समिट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर तक दिल्ली लौट जाएंगे।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर, देवास और राजगढ़ में IT का बड़ा एक्शन, 15 करोड़ की टैक्स चोरी का हुआ खुलासा

आयकर विभाग (IT) ने मध्य प्रदेश में एक नए तरह की टैक्स चोरी का पर्दाफाश किया है। इंदौर, देवास और राजगढ़ के जीरापुर में विभाग ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो सरकारी अफसरों और कर्मचारियों को टैक्स बचाने का झांसा देकर उनके दस्तावेज इकट्ठा करते थे। इसके बाद, वे गलत टैक्स रिफंड क्लेम करवा रहे थे। अब तक 15 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हो चुका है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ में कौन होगा नया DGP, 48 घंटे बचे... सस्पेंस बरकरार

छत्तीसगढ़ का अगला डीजीपी कौन होगा? इसका सस्पेंस अब तक बरकरार है। दरअसल, वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 3 फरवरी को पूरा हो रहा है। यानी नए डीजीपी के चयन के लिए सिर्फ 48 घंटे रह गए हैं। ऐसे में बात करें तो अशोक जुनेजा को एक्सटेंशन मिलने की संभावना कम हो गई है l खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बीजापुर में फोर्स ने बड़े नक्सलियों को घेरा , 8 नक्सली मार गिराए

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को फोर्स और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई है। बीजापुर के तोड़का इलाके में हुई इस मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया गया है। जानकारी के अनुसार मारे गए सभी नक्सलियों के शव जवनों ने बरामद कर लिए हैं।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Delhi Election 2025 : वोटिंग से पहले केजरीवाल को बड़ा झटका, AAP के 8 विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। चुनाव के बीच शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के आठ विधायक पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। ये विधायक अरविंद केजरीवाल द्वारा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज थे जिसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार? फलोदी सट्टा बाजार ने अचानक बदल दिए भाव, जानें किसको लगेगा झटका

फरवरी महीने की शुरुआत के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ चुका है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार के भाव भी लगातार बदलते जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीजी न्यूज top news देश दुनिया न्यूज काम की खबरें