/sootr/media/media_files/2025/02/05/JNl3ZW9mCnwC0DfyhBpX.jpg)
पीएम मोदी आज जाएंगे प्रयागराज, महाकुंभ में करेंगे पवित्र स्नान, जानें और कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 5 फरवरी को प्रयागराज शहर का दौरा करेंगे। वह महाकुंभ मेले में भाग लेते हुए संगम (confluence) पर पवित्र स्नान करेंगे। यह यात्रा हिंदू धर्म की धार्मिक परंपराओं और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करने के लिए है। महाकुंभ (Mahakumbh) मेला हर बार करोड़ों श्रद्धालुओं (devotees) को आकर्षित करता है। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा। मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट (Prayagraj Airport) पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा डीपीएस हैलीपैड जाएंगे। इसके बाद वह अरेल घाट (Arela Ghat) के लिए रवाना होंगे, जहां से वह नाव द्वारा संगम स्थल तक जाएंगे। संगम को हिंदू धर्म में विशेष स्थान प्राप्त है। यहाँ गंगा (Ganga), यमुना (Yamuna) और अदृश्य सरस्वती (Saraswati) नदियां मिलती हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
Delhi Elections 2025 : सभी 70 सीटों पर मतदान शुरू, सुरक्षा चाक-चौबंद
दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत आज सभी 70 सीटों पर मतदान हो रहा है। 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने सुरक्षा और सुचारु मतदान के लिए 42 हजार पुलिसकर्मियों समेत केंद्रीय बलों की तैनाती की है। कुल 699 उम्मीदवार इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें प्रमुख चेहरों में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा और अलका लांबा शामिल हैं। चुनाव के दौरान एग्जिट पोल पर प्रतिबंध रहेगा। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही एग्जिट पोल प्रसारित किए जा सकेंगे। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। मतगणना 8 फरवरी को होगी।
इस चुनाव के लिए 13 हजार 33 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 210 मॉडल बूथ, 70 महिला बूथ और 70 दिव्यांगों के लिए विशेष बूथ हैं। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
US ने 205 भारतीयों को देश वापस भेजा
अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे 205 भारतीय नागरिकों को अपने देश से वापस भेजा है। इन लोगों को अमेरिकी एयरफोर्स के C-17 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से भारत लाया जा रहा है। यह विमान आज सुबह अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरने वाला है।
अमेरिकी सरकार अवैध अप्रवासियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। ट्रम्प प्रशासन ने 15 लाख अवैध अप्रवासियों की एक सूची तैयार की है। इस सूची में 18 हजार भारतीय नागरिक भी शामिल हैं।
अमेरिका में बिना कानूनी अनुमति के रह रहे लोगों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है। वहां की सरकार इस मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है। इसके तहत गैर-कानूनी तरीके से रहने वाले लोगों को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक, अवैध अप्रवासियों पर यह कार्रवाई अन्य देशों के नागरिकों पर भी लागू की जा रही है। इस कदम का उद्देश्य अमेरिका में अप्रवास कानूनों को सख्ती से लागू करना है।
MP में 10 लाख पीएम शहरी आवास को कैबिनेट की मंजूरी, जानें और क्या हुए फैसले
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान दौरे से लौटने के तुरंत बाद कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 लाख नए आवासों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। साथ ही ढाई लाख रुपए की सब्सिडी भी जारी रहेगी। इंदौर में हुकुमचंद मिल की भूमि पर आवासीय परियोजना लाने और इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग से लेकर ड्रोन संवर्धन नीति और सेमीकंडक्टर पॉलिसी पर भी अहम फैसले लिए हैं। कैबिनेट ने प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 लाख आवास निर्माण की मंजूरी दी। इस योजना में उन लोगों को लाभ मिलेगा, जिनके पास पक्का घर नहीं है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
लोकसभा में पीएम मोदी का राहुल पर तंज 'कुछ लोगों को गरीबों की बातें बोरिंग लगती हैं'
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने "बचत भी, विकास भी" का मॉडल अपनाकर गरीबों और मध्यम वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि अपने शासनकाल में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण भी रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में कहा कि उनकी सरकार ने जनता को झूठे नारे नहीं दिए, बल्कि सच्चा विकास दिया है। मोदी ने यह भी कहा कि हमारा फोकस गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने पर है। जो लोग सिर्फ फोटो सेशन के लिए गरीबों की झोपड़ियों में जाते हैं, उन्हें हमारी योजनाएं बोरिंग लगेंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मोहन सरकार का 97 हजार छात्रों को तोहफा, टॉपर्स को स्कूटी और लैपटॉप देने की घोषणा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टॉपर्स को स्कूटी और लैपटॉप देने की घोषणा की है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भोपाल में 5 फरवरी को कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में स्कूटी वितरण कार्यक्रम होगा। इसके बाद 15 फरवरी से पहले लैपटॉप की राशि स्टूडेंट्स के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के 12वीं के टॉपर्स पिछले एक साल से इस योजना के अमल होने का इंतजार कर रहे थे। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद विभाग ने छात्रों की लिस्ट तैयार कर ली है। 12वीं में टॉप करने वाले 7 हजार 900 छात्रों को स्कूटी दी जाएगी, जबकि 75% से ज्यादा नंबर लाने वाले 90 हजार स्टूडेंट्स को लैपटॉप की राशि मिलेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजेश मूणत का सेक्स सीडी कांड फिर निकला बाहर... बघेल का बढ़ा संकट
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश मूणत की फर्जी सेक्स सीडी कांड केस में 7 साल बाद आज रायपुर कोर्ट में सुनवाई होगी। CBI ने दूसरे राज्य में सुनवाई का आवेदन सुप्रीम कोर्ट से वापस ले लिया था, जिसके बाद इस मामले में सुनवाई रायपुर में ही होगी। सेक्स सीडी कांड में कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों को आज पेशी में बुलाया है। गौरतलब है कि इस मामले में CBI ने 2018 में चार्ज शीट पेश की थी। लेकिन इस मामले में आगे कोई सुनवाई नहीं हुई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
SSC Scam: CISF भर्ती में साल्वर गैंग का भंडाफोड़, 9 अभ्यर्थी गिरफ्तार
ग्वालियर में बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित CISF भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आया है। ज्वाइनिंग के दौरान 9 फर्जी अभ्यर्थी दस्तावेज और बायोमैट्रिक जांच में पकड़े गए। इन फर्जी अभ्यर्थियों ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आवेदन किया था। बायोमैट्रिक जांच में साल्वर (Salvers) की पहचान उजागर हो गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कूनो नेशनल पार्क से फिर बड़ी खुशखबरी... चीता 'वीरा' ने 2 शावकों को दिया जन्म
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में मादा चीता "वीरा" ने दो शावकों को जन्म दिया है, इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। कूनो में चीतों की संख्या बढ़ने से भारत में चीतों की पुनर्स्थापना की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई हैं। इसके साथ ही कूनो में चीतों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है, जिसमें 14 शावक और 12 वयस्क चीते शामिल हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने खुशी जताते हुए X पर दोनों शावकों की तस्वीर शेयर की और प्रदेशवासियों को इस खुशी के मौके पर बधाई दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में लागू होगा UCC! CM भूपेंद्र पटेल ने किया बड़ा ऐलान
उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में भी समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने की तैयारी हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस संबंध में बड़ा ऐलान करते हुए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई करेंगी। समिति को 45 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपनी है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां समान नागरिक संहिता लागू की जा चुकी है। धामी सरकार ने 27 जनवरी से इसे प्रदेश में लागू किया। अब गुजरात सरकार भी इसी दिशा में कदम बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि समिति UCC का मसौदा तैयार करेगी और उसके आधार पर कानून बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राज्य सरकार का मानना है कि समान नागरिक संहिता से नागरिकों को एक समान कानून व्यवस्था मिलेगी, जो राज्य में समानता और न्याय की भावना को मजबूत करेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
तीस साल में बदल गई भारत की तस्वीर, अच्छे भोजन और पोषण से वजन और हाईट में आई तेजी
क्या भारतीय बच्चों का विकास पिछले तीन दशकों में बेहतर हुआ है? इस सवाल का जवाब अब हमारे सामने है। सागर से प्रकाशित एक नए अध्ययन ने बच्चों के शारीरिक विकास पर समय के साथ हुए परिवर्तनों का एक विश्लेषण प्रस्तुत किया है, जो अंतरराष्ट्रीय जनरल में भी प्रकाशित हुआ है। डॉ. राजेश के. गौतम (डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय) और डॉ. प्रेमानंद भारती (भारतीय सांख्यिकी संस्थान) के नेतृत्व में भारत, अमेरिका और यूरोप के शोधकर्ताओं ने मिलकर यह शोध किया। इस अध्ययन में 1992 से 2021 तक 5 लाख 5 हजार 26 शिशुओं के आंकड़े पांच राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षणों (NFHS) के माध्यम से जुटाए गए। परिणामों में खुलासा हुआ है कि शिशुओं के शरीर भार और लंबाई में लगातार सुधार हुआ है, लेकिन अब भी कुछ चुनौतियां बनी हुई हैं। यह शोध केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं है; यह भारत की आर्थिक और सामाजिक प्रगति के साथ बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य में हो रहे बदलावों को भी रेखांकित करता है। आइए जानते हैं कि कैसे भारत ने बाल कुपोषण से लड़ने की दिशा में लंबी दूरी तय की है और किन नीतिगत कदमों की अभी भी आवश्यकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कुंभ यात्रा होगी आसान, रानी कमलापति से चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
अगर आप कुंभ मेले की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है! पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन रानी कमलापति से गाजीपुर सिटी के बीच दो बार चलेगी, जिससे यात्रा आसान और आरामदायक हो सकेगी। रानी कमलापति से गाजीपुर सिटी (गाड़ी संख्या 01663) 5 और 8 फरवरी 2025 को दोपहर 3:40 बजे निकलेगी और अगले दिन सुबह 11:50 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दिग्विजय सिंह ने महाकुंभ में भगदड़ पर उठाए सवाल, राज्यसभा में चर्चा की मांग खारिज
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में हुई भगदड़ पर राज्यसभा में चर्चा कराने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना में मृतकों और घायलों की सही संख्या को छुपाया जा रहा है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, संगम क्षेत्र में 30 श्रद्धालुओं की मृत्यु और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे। दिग्विजय ने इस पर राज्यसभा में नोटिस दिया, लेकिन उनकी चर्चा की मांग सभापति ने खारिज कर दी। इसके विरोध में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। दिग्विजय सिंह ने उचित भीड़ प्रबंधन, घटना की पारदर्शिता और प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल उठाते हुए पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की है। कई संतों ने भी इस मुद्दे पर प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
IPS जीपी सिंह के डीजी बनने का रास्ता साफ, डीपीसी में लगी मुहर
कैट के रास्ते सेवा बहाली के बाद अब जीपी सिंह के एडीजी से डीजी बनने का रास्ता खुल गया है। अशोक जुनेजा के रिटायरमेंट के साथ ही डीजीपी के एक रिक्त पद के लिए मंगलवार को डीपीसी की बैठक हुई। इसमें एडीजी जीपी सिंह को डीजी प्रमोट करने की अनुशंसा कर दी गई है। छत्तीसगढ़ में डीजी के दो कैडर और दो एक्स कैडर पोस्ट हैं। इनमें अशोक जुनेजा, पवन देव, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता थे। जीपी सिंह की बहाली के बाद इस बात पर संशय की स्थिति बन गई थी कि उन्हें डीजी प्रमोट कैसे किया जाए। दरअसल, उस समय अशोक जुनेजा के एक्सटेंशन की भी चर्चा चल रही थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ऑलटाइम हाई पर पहुंचा सोना, 10 ग्राम सोने की कीमत 83 हजार रुपए
सोना 4 फरवरी को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया । इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 259 रुपए बढ़कर 82,963 रुपए हो गया है। इससे पहले 3 फरवरी को सोना 82,704 रुपए प्रति दस ग्राम के ऑलटाइम हाई पर रहा। वहीं चांदी के दाम में भी आज बढ़त हुई। ये 162 रुपए महंगी होकर 93 हजार 475 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी 93 हजार 313 रुपए किलो थी। चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को अपना ऑल टाइम हाई बनाया था, तब ये 99 हजार 151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।