Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन की टॉप खबरें । खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Manish Kumar
New Update
sootr top news 24 feb
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

GIS 2025: पहले दिन 9 MoU साइन, MP में निवेश के लिए उद्योगपतियों में उत्साह, जानें कौन करेगा कितना इन्वेस्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2025) का आयोजन हो रहा है, जिसमें उद्योगपतियों और निवेशकों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है। समिट में अब तक 9 एमओयू (MoU) साइन हो चुके हैं और अडाणी ग्रुप, रिलायंस, अवाडा समेत कई बड़ी कंपनियों ने प्रदेश में निवेश की घोषणा की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस समिट का उद्घाटन करते हुए टेक्सटाइल्स, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश करने की दिशा में जोर दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

GIS में अडानी ने किया MP में 1.1 लाख करोड़ रुपए के निवेश का वादा, एक लाख से ज्यादा नौकरियां की बंधी आस

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जीआईएस का आयोजन हो रहा है। इसी समिट में देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी पहुंचे थे। गौतम अडानी ने मध्य प्रदेश के लिए बड़े निवेश की घोषणा की। यह ऐलान भोपाल में आयोजित 'मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025' (Madhya Pradesh Global Investors Summit 2025) के दौरान किया गया। अडानी ने 1.10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश का वादा किया, जो राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

UPSC में आयु सीमा में छूट का मामला, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा अपना फैसला 

मध्य प्रदेश राज्य के ओबीसी कैंडीडेट्स को यूपीएससी में एज रिलैक्सेशन मिलेगा या नहीं... इस मामले में उन्हें अब थोड़ा सा और इंतजार करना होगा। क्योंकि दोनों पक्षों की चली लंबी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है... जो जल्द ही सामने आएगा। यूपीएससी में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडीडेट्स को एज रिलैक्सेशन दिए जाने के मामले में कपिल सिब्बल ने याचिकाकर्ताओं की ओर से पक्ष रखा। उन्होंने कोर्ट के सामने बात रखी की सरकार के द्वारा केंद्र की ओबीसी लिस्ट और स्टेट की ओबीसी लिस्ट में अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जहां सेंट्रल ओबीसी लिस्ट में अभ्यर्थियों को एज रिलैक्सेशन का लाभ मिल रहा है तो स्टेट ओबीसी लिस्ट में उन्हें इस लाभ से वंचित किया जा रहा है जो सरासर भेदभाव है और संविधान का भी उल्लंघन है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

CG Board Exam 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड के इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस अंक

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। अब खेल, NCC, NSS, स्काउट-गाइड और अन्य चयनित गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक दिए जाएंगे। यह निर्णय छात्रों को सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा और उनकी शिक्षा के साथ अन्य कौशलों के विकास में मदद करेगा। शिक्षा विभाग ने स्कूलों से पात्र छात्रों की सूची 25 मार्च 2025 तक मांगी है। यह निर्णय छात्रों को खेल और अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कुबेरेश्वर धाम: 25 फरवरी से प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा, बदली यातायात व्यवस्था

कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की प्रसिद्ध कथा शिव महापुराण (Shiv Mahapuran Katha) 25 फरवरी से 3 मार्च तक होगी। इस आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात को सुचारू रखने के लिए आज सुबह 6 बजे से मार्ग बदले गए हैं। भारी और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यूका कचरा 27 फरवरी से जलना लगभग तय, सुप्रीम कोर्ट में टल गई सुनवाई

यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर के रामकी संयंत्र में जलाने को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका लगी है। समाजसेवी चिन्मय मिश्रा द्वारा लगाई गई जनहित याचिका पर सोमवार 24 फरवरी को सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गई। अब याचिकाकर्ता ने इसमें जल्द सुनवाई के लिए लिस्टिंग पर लाने का आवेदन किया है। यदि जल्द लिस्टिंग पर आकर हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे नहीं हुआ तो फिर हाईकोर्ट के ताजा आदेश के तहत 27 फरवरी से पीथमपुर में कचरा जलना तय है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मेट्रोपॉलिटन एरिया प्लान में भोपाल पिछड़ा, इंदौर को मिली बढ़त

भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन बनाने की योजना पर काम हो रहा है। इंदौर में सिंहस्थ 2028 के चलते विकास कार्य तेज हो गए हैं। इंदौर के लिए कंसल्टेंट नियुक्त हो चुका है, जबकि भोपाल में प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई। इससे भोपाल का विकास धीमा पड़ गया है। बता दें कि योजना से बुनियादी ढांचे, उद्योगों, रोजगार और रियल एस्टेट को फायदा मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

स्कूल शिक्षा विभाग के दो आदेशों से नर्सरी में एडमिशन की उलझन, कैसे करें उम्र की गिनती

बीते महीनों में नियमित और अतिथि शिक्षक ही स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशों से उलझन में थे। वहीं अब स्कूलों में प्रवेश की तैयारी कर रहे नर्सरी के बच्चों के परिजन असमंजस में हैं। इसकी वजह भी स्कूल शिक्षा विभाग ही बना है। स्कूल शिक्षा विभाग के दो आदेश नर्सरी कक्षा में प्रवेश की निर्धारित न्यूनतम उम्र के मामले  में विरोधाभास पैदा कर रहे हैं। इनमें एक आदेश में नर्सरी में प्रवेश के लिए न्यूनतम उम्र की गणना 1 अप्रैल से करने का उल्लेख है तो दूसरे आदेश में गणना के लिए 31 जुलाई 2024 को आधार माना गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

EWS आरक्षण में सामने आया नया झोल, सामान्य वर्ग और OBC में आय के अलग-अलग पैमाने

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में EWS आरक्षण के लिए आय के मानक तय करने के लिए बनाए गए नियम को चुनौती दी गई है। जबलपुर पनागर विधानसभा से पूर्व विधायक नरेंद्र त्रिपाठी के द्वारा दायर की गई जनहित याचिका की सुनवाई में यह सामने आया कि 8 लाख रुपए से कम आय तय करने के लिए अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देरी से पहुंचे पीएम मोदी, सभी से मांगी माफी, बताई लेट आने की वजह

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit bhopal) की शुरूआत हो चुकी है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एमपी की थीम ‘अनंत संभावनाएं’ रखी गई हैं। सोमवार को प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने GIS का भव्य शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी देरी से पहुंचे। जिसको लेकर उन्होंने सभी से माफी भी मांगी, हालांकि उन्होंने देरी से आने की वजह भी बताई। उसे सुनकर समिट में हर किसी ने पीएम के फैसले की जमकर तारीफ की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

CG : राज्यपाल बोले- 24 घंटे खुल सकेंगी दुकानें, भूपेश बोले- गरीबों को 10,000 नहीं मिले

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार की अहम योजनाओं और उपलब्धियां गिनाई। राज्यपाल ने 36 मिनट 9 सेकंड में अपनी बात पूरी की, 380 शब्दों के अलावा अभिभाषण हिंदी में ही उन्होंने पढ़ा। राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 24 घंटे, सातों दिन दुकानें खुल सकेंगी। इससे व्यवसाय बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। ग्राहकों को भी सुविधा मिलेगी। स्ट्रीट वेंडर को ध्यान में रखकर भी सरकार काम कर रही है। विधानसभा की कार्यवाही को लेकर डॉक्टर रमन सिंह ने बताया कि 24 फरवरी से 21 मार्च तक के सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। कल (मंगलवार) 25 फरवरी को साल 2024-25 के तीसरे अनुपूरक बजट की मांगों पर चर्चा होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

तेलंगाना टनल हादसा, अंदर 11km पानी भरा, सिलक्यारा ऑपरेशन टीम भी 8 लोगों के रेस्क्यू में जुटी

तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC​​​​​) टनल का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह गया। इसमें 8 कर्मचारी फंस गए। इन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में आर्मी, NDRF, SDRF के अलावा राज्य सरकार की अन्य एजेंसी भी जुटी हुई हैं। उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में फंसे लोगों को निकालने वाली टीम को भी इसमें शामिल किया गया है। 2023 में सिलक्यारा टनल का एक हिस्सा गिर गया था। 17 दिन बाद 41 लोगों काे सुरक्षित निकाला गया था। तेलंगाना सरकार के मंत्री ने कहा कि मजदूरों के बचने की संभावना कम है। 

देश का सबसे बड़ा बोनमैरो ट्रांसप्लांट सेंटर लगभग तैयार, कैंसर रोगियों के लिए लाइफलाइन

जयपुर में बन रहा देश का सबसे बड़ा बोनमैरो ट्रांसप्लांट सेंटर जुलाई-अगस्त तक शुरू हो जाएगा। 50 बेड वाला यह सेंटर स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में बनकर तैयार हो रहा है। यहां कैंसर मरीजों के लिए बेहद जरूरी बोनमैरो ट्रांसप्लांट मुफ्त में हो सकेगा। कैंसर रोगियों के लिए बोनमैरो ट्रांसप्लांट एक अहम इलाज है। कैंसर के कारण मरीज को कीमोथेरेपी या रेडिएशन थेरेपी से गुजरना पड़ता है। इस दौरान मरीज के शरीर में कैंसर सेल्स तो खत्म होती हैं, लेकिन साथ-साथ स्टेम सेल्स भी खत्म हो जाती हैं। ये स्टेम सेल्स शरीर की हड्डियों में मौजूद बोनमैरो से बनती हैं।