/sootr/media/media_files/2025/02/25/aQ0wvcRE79pWrCMMEuGY.jpg)
GIS के समापन समारोह में शामिल होंगे अमित शाह, पहले दिन आए 22 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव
मध्य प्रदेश की राजधानी, भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit - GIS) का समापन आज ( 25 फरवरी ) होगा। समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शामिल होंगे। इस समिट की शुरुआत सोमवार ( 24 फरवरी ) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने की थी, जिसमें अडाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) समेत देश-विदेश के कई प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए थे।
कुबेरेश्वर धाम में आज से प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा
कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की प्रसिद्ध कथा शिव महापुराण (Shiv Mahapuran Katha) 25 फरवरी (आज) से 3 मार्च तक होगी। इस आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात को सुचारू रखने के लिए मार्ग बदले गए हैं। भारी और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महाकुंभ में अब तक 63 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, 26 को समापन
प्रयागराज महाकुंभ के 43वें दिन 1.05 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान करके इस पावन अवसर की महिमा बढ़ाई। इसी अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने जल में डुबकी लगाई, वहीं अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी सास के साथ पहुँचकर माँ गंगा की पूजा करते हुए स्नान किया। रवीना टंडन भी अपनी बेटी राशा के साथ इस आयोजन में शरीक हुईं। 13 जनवरी से अब तक कुल 63 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है और महाकुंभ का अंतिम स्नान 26 फरवरी, महाशिवरात्रि के दिन होगा। प्रयागराज पहुँचने वाली गाड़ियों को संगम स्थल से लगभग 10 किलोमीटर पूर्व पार्किंग में रोका जा रहा है, जहाँ से यात्रियों को ऑटो, ई-रिक्शा या शटल बस द्वारा आगे की यात्रा की व्यवस्था की गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत सेमीफाइनल में पहुंचा, पाकिस्तान बाहर
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टीम ने सोमवार को बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस सफलता से बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों ही टूर्नामेंट से बाहर हो गईं, जबकि न्यूजीलैंड और भारत की टीमें ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में आगे बढ़ गईं।
GIS 2025: पहले दिन 9 MoU साइन, MP में निवेश के लिए उद्योगपतियों में उत्साह, जानें कौन करेगा कितना इन्वेस्ट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2025) का आयोजन हो रहा है, जिसमें उद्योगपतियों और निवेशकों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है। समिट में अब तक 9 एमओयू (MoU) साइन हो चुके हैं और अडाणी ग्रुप, रिलायंस, अवाडा समेत कई बड़ी कंपनियों ने प्रदेश में निवेश की घोषणा की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस समिट का उद्घाटन करते हुए टेक्सटाइल्स, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश करने की दिशा में जोर दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
GIS में अडानी ने किया MP में 1.1 लाख करोड़ रुपए के निवेश का वादा, एक लाख से ज्यादा नौकरियां की बंधी आस
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जीआईएस का आयोजन हो रहा है। इसी समिट में देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी पहुंचे थे। गौतम अडानी ने मध्य प्रदेश के लिए बड़े निवेश की घोषणा की। यह ऐलान भोपाल में आयोजित 'मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025' (Madhya Pradesh Global Investors Summit 2025) के दौरान किया गया। अडानी ने 1.10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश का वादा किया, जो राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
UPSC में आयु सीमा में छूट का मामला, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा अपना फैसला
मध्य प्रदेश राज्य के ओबीसी कैंडीडेट्स को यूपीएससी में एज रिलैक्सेशन मिलेगा या नहीं... इस मामले में उन्हें अब थोड़ा सा और इंतजार करना होगा। क्योंकि दोनों पक्षों की चली लंबी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है... जो जल्द ही सामने आएगा। यूपीएससी में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडीडेट्स को एज रिलैक्सेशन दिए जाने के मामले में कपिल सिब्बल ने याचिकाकर्ताओं की ओर से पक्ष रखा। उन्होंने कोर्ट के सामने बात रखी की सरकार के द्वारा केंद्र की ओबीसी लिस्ट और स्टेट की ओबीसी लिस्ट में अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जहां सेंट्रल ओबीसी लिस्ट में अभ्यर्थियों को एज रिलैक्सेशन का लाभ मिल रहा है तो स्टेट ओबीसी लिस्ट में उन्हें इस लाभ से वंचित किया जा रहा है जो सरासर भेदभाव है और संविधान का भी उल्लंघन है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
CG Board Exam 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड के इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस अंक
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। अब खेल, NCC, NSS, स्काउट-गाइड और अन्य चयनित गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक दिए जाएंगे। यह निर्णय छात्रों को सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा और उनकी शिक्षा के साथ अन्य कौशलों के विकास में मदद करेगा। शिक्षा विभाग ने स्कूलों से पात्र छात्रों की सूची 25 मार्च 2025 तक मांगी है। यह निर्णय छात्रों को खेल और अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
यूका कचरा 27 फरवरी से जलना लगभग तय, सुप्रीम कोर्ट में टल गई सुनवाई
यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर के रामकी संयंत्र में जलाने को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका लगी है। समाजसेवी चिन्मय मिश्रा द्वारा लगाई गई जनहित याचिका पर सोमवार 24 फरवरी को सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गई। अब याचिकाकर्ता ने इसमें जल्द सुनवाई के लिए लिस्टिंग पर लाने का आवेदन किया है। यदि जल्द लिस्टिंग पर आकर हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे नहीं हुआ तो फिर हाईकोर्ट के ताजा आदेश के तहत 27 फरवरी से पीथमपुर में कचरा जलना तय है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मेट्रोपॉलिटन एरिया प्लान में भोपाल पिछड़ा, इंदौर को मिली बढ़त
भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन बनाने की योजना पर काम हो रहा है। इंदौर में सिंहस्थ 2028 के चलते विकास कार्य तेज हो गए हैं। इंदौर के लिए कंसल्टेंट नियुक्त हो चुका है, जबकि भोपाल में प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई। इससे भोपाल का विकास धीमा पड़ गया है। बता दें कि योजना से बुनियादी ढांचे, उद्योगों, रोजगार और रियल एस्टेट को फायदा मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
स्कूल शिक्षा विभाग के दो आदेशों से नर्सरी में एडमिशन की उलझन, कैसे करें उम्र की गिनती
बीते महीनों में नियमित और अतिथि शिक्षक ही स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशों से उलझन में थे। वहीं अब स्कूलों में प्रवेश की तैयारी कर रहे नर्सरी के बच्चों के परिजन असमंजस में हैं। इसकी वजह भी स्कूल शिक्षा विभाग ही बना है। स्कूल शिक्षा विभाग के दो आदेश नर्सरी कक्षा में प्रवेश की निर्धारित न्यूनतम उम्र के मामले में विरोधाभास पैदा कर रहे हैं। इनमें एक आदेश में नर्सरी में प्रवेश के लिए न्यूनतम उम्र की गणना 1 अप्रैल से करने का उल्लेख है तो दूसरे आदेश में गणना के लिए 31 जुलाई 2024 को आधार माना गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
EWS आरक्षण में सामने आया नया झोल, सामान्य वर्ग और OBC में आय के अलग-अलग पैमाने
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में EWS आरक्षण के लिए आय के मानक तय करने के लिए बनाए गए नियम को चुनौती दी गई है। जबलपुर पनागर विधानसभा से पूर्व विधायक नरेंद्र त्रिपाठी के द्वारा दायर की गई जनहित याचिका की सुनवाई में यह सामने आया कि 8 लाख रुपए से कम आय तय करने के लिए अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देरी से पहुंचे पीएम मोदी, सभी से मांगी माफी, बताई लेट आने की वजह
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit bhopal) की शुरूआत हो चुकी है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एमपी की थीम ‘अनंत संभावनाएं’ रखी गई हैं। सोमवार को प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने GIS का भव्य शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी देरी से पहुंचे। जिसको लेकर उन्होंने सभी से माफी भी मांगी, हालांकि उन्होंने देरी से आने की वजह भी बताई। उसे सुनकर समिट में हर किसी ने पीएम के फैसले की जमकर तारीफ की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
CG : राज्यपाल बोले- 24 घंटे खुल सकेंगी दुकानें, भूपेश बोले- गरीबों को 10,000 नहीं मिले
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार की अहम योजनाओं और उपलब्धियां गिनाई। राज्यपाल ने 36 मिनट 9 सेकंड में अपनी बात पूरी की, 380 शब्दों के अलावा अभिभाषण हिंदी में ही उन्होंने पढ़ा। राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 24 घंटे, सातों दिन दुकानें खुल सकेंगी। इससे व्यवसाय बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। ग्राहकों को भी सुविधा मिलेगी। स्ट्रीट वेंडर को ध्यान में रखकर भी सरकार काम कर रही है। विधानसभा की कार्यवाही को लेकर डॉक्टर रमन सिंह ने बताया कि 24 फरवरी से 21 मार्च तक के सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। कल (मंगलवार) 25 फरवरी को साल 2024-25 के तीसरे अनुपूरक बजट की मांगों पर चर्चा होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...