Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन की टॉप खबरें । खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
sootr top news 31 march

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में गर्मी के चलते स्कूलों के टाइम में बदलाव, जानें नया शेड्यूल

ग्वालियर (Gwalior) में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन (District Administration) ने एक बड़ा फैसला लिया है। गर्मी के मौसम में बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए, ग्वालियर के स्कूलों (Schools in Gwalior) का समय बदलने का निर्णय लिया गया है। 1 अप्रैल (April 1) से यह बदलाव प्रभावी होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी की इन जगहों पर 1 अप्रैल से बंद हो जाएंगी शराब दुकानें, देखें पूरी लिस्ट

मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल 2025 से एक जरूरी बदलाव होने जा रहा है, जिसके तहत राज्य के 17 प्रमुख धार्मिक नगरों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इस फैसले के बाद उज्जैन सहित इन 17 शहरों में 47 शराब दुकानें बंद हो जाएंगी। यह कदम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की नई आबकारी नीति के तहत उठाया गया है, जिसे पिछले साल जनवरी में मंजूरी दी गई थी। इस नीति के तहत न केवल शराब की दुकानों की संख्या में कमी की जाएगी, बल्कि इन क्षेत्रों में शराब के सेवन को भी नियंत्रित किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

49 नक्सलियों ने जवानों के सामने झुकाया हथियार, 68 लाख का था इनाम

बीजापुर में 68 लाख रुपए के इनामी 13 नक्सलियों समेत 50 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इस आत्मसमर्पण में खास बात ये है कि नक्सलियों की कंपनी नंबर 7 का सदस्य 8 लाख का इनामी सोनू हेमला 20 वर्ष भी शामिल है। सोनू सेंट्रल कमेटी का महासचिव बासवरानू का सुरक्षा गार्ड है। बासवराजू देश के सभी नक्सल प्रभावित राज्यों में मोस्ट वटिड नक्सली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ धमकी से दुनिया में हड़कंप, क्या होगा असर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने हालिया बयान में पूरी दुनिया पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है। यह बयान उन्होंने एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया, जो सीधे तौर पर वैश्विक व्यापार पर असर डाल सकता है। ट्रंप ने कहा कि आने वाले दिनों में वे सभी देशों पर टैरिफ लागू करेंगे, जिससे वैश्विक व्यापार में हलचल मच गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हिंदू संगठन ने पकड़ी आदिवासियों से भरी बस, धर्मांतरण के लिए मंडला से आ रहे थे जबलपुर

जबलपुर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने यात्रियों से भरी हुई पूरी एक बस को रुकवा कर इन्हें थाने पहुंचा दिया। संगठन ने आरोप लगाए हैं कि आदिवासी बाहुल्य इलाकों से लोगों को जबलपुर लाकर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा था। जबलपुर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक बस का पीछा करते हुए उसे रोका, संगठन का आरोप है कि उन्हें मिली सूचना के आधार पर इन लोगों को दूसरे गांव से लाकर जबलपुर के भंवरताल गार्डन स्थित चर्च में इनका धर्मांतरण किया जा रहा था। हिंदू संगठनों के अनुसार लगभग तीन बसों में भरकर आदिवासी बाहुल्य इलाके के लोग धर्मांतरण के लिए ले गए थे, हालांकि दो बस में सवार लोग भागने में सफल हो गए और एक बस को रुकवाकर कार्यकर्ता उसे रांझी थाने लेकर आए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में सरकारी डॉक्टर्स की निजी प्रैक्टिस से 38 जिला अस्पतालों के ICU बंद

कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में 87 सरकारी अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा स्थापित की गई थी, ताकि गंभीर मरीजों को तत्काल उपचार मिल सके। पांच साल बाद भी इनमें से 38 आईसीयू चालू नहीं हो पाए हैं। बताया जा रहा है कि इन अस्पतालों में किसी मरीज को भर्ती करने की तो बात छोड़िए, इनका ताला तक नहीं खोला गया। जो कुछ आईसीयू चल भी रहे हैं, उनका उपयोग भी वीआईपी वार्ड के तौर पर किया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों के अधिकांश सिविल सर्जन, सीबीएमओ (Chief Medical and Health Officer) और आईसीयू इंचार्ज के निजी अस्पताल हैं। डॉक्टरों के निजी अस्पतालों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी आईसीयू को चालू नहीं किया जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

घरेलू कनेक्शन के बिजली बिलों में 566 रुपए भरेगी एमपी सरकार, इतने लोगों को मिलेगा फायदा

मध्य प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की घोषणा की है। भले ही नियामक आयोग ने बिजली दरों में वृद्धि कर दी हो, राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में सब्सिडी के रूप में महत्वपूर्ण राहत प्रदान की है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि सरकार प्रदेश के घरेलू कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 566 रुपए की सब्सिडी प्रदान करेगी। इस कदम से एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रीवा में भीषण सड़क हादसा, डंपर की टक्कर से 4 युवकों की मौत

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। गुढ़ थाना क्षेत्र के चौरियार मोड़ पर एक डंपर ने एक मोटरसाइकिल सवार चार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मारे गए लड़कों में से तीन मुस्लिम समुदाय से हैं। ये सभी युवक ईद के मौके पर रीवा-सीधी मार्ग पर गुढ़ के पास बने टनल को देखने गए थे और लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसा इतना भयावह था कि चारों युवक मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

weather alert ... रायपुर सबसे गर्म, 2 से बन रहा आंधी-बारिश का सिस्टम

छत्तीसगढ़ में अप्रैल के शुरुआती दिनों में फिर मौसम बदलने वाला है। 2 अप्रैल के बाद बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इस वजह से कुछ क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु तक ट्रफ (द्रोणिका) महाराष्ट्र और कर्नाटक तक सक्रिय है। इस सिस्टम के चलते छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बादल छाने, तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि, तब तक प्रदेश में मौसम शुष्क ही बना रहेगा और दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिन से राजधानी रायपुर सबसे गर्म बनी हुई है। यहां तापमान 40.4 डिग्री रहा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

1 अप्रैल से बदलेंगे नियम, आम आदमी के जेब पर पड़ेगा असर, ये होंगे बदलाव

1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होगी, और इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होंगे। इन बदलावों का असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा, क्योंकि कुछ नियम उनके लिए लाभकारी होंगे, जबकि कुछ से खर्चे बढ़ सकते हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार

महाकुंभ मेले में वायरल हुई गर्ल मोनालिसा (Monalisa) को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoz Mishra) को गिरफ्तार किया गया है। सनोज मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने एक लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म किया। यह घटना दिल्ली हाई कोर्ट से बेल खारिज होने के बाद सामने आई। दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यूपी में मिला खजाना, जमीन के नीचे से निकला तेल का भंडार, ONGC ने की पुष्टि

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडे की जमीन से भारी मात्रा में तेल का भंडार मिलने की खबरें आ रही हैं। इन खबरों की पुष्टि अब ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने कर दी है। इस खजाने से ना केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश को भी बड़ा आर्थिक फायदा हो सकता है। इस रिपोर्ट में हम जानेंगे इस खोज के बारे में और कैसे ONGC ने इसे सत्यापित किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कौन है निधि तिवारी जो बनीं पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी

भारत सरकार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के रूप में निधि तिवारी को नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी के रूप में हुई है, जो पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत थीं। उनकी नियुक्ति से यह साफ हो गया है कि पीएम मोदी की हर बैठक, इवेंट और दौरे की जानकारी सबसे पहले निधि के पास होगी।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ईद के दिन हाफिज सईद के करीबी अब्दुल रहमान की हत्या, कराची में ताबड़तोड़ गोलीबारी 

पाकिस्तान के कराची में ईद के दिन अज्ञात हमलावरों ने हाफिज सईद के करीबी अब्दुल रहमान की हत्या कर दी। अब्दुल रहमान, जो लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड जुटाने में शामिल था, पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अब्दुल रहमान, अहल-ए-सुन्नत वाल जमात का स्थानीय नेता था और लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड इकट्ठा करके उसे हाफिज सईद तक पहुंचाता था, जिसका इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जाता था।

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकन, भ्रष्टाचार में काट रहे हैं सजा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के आरोप में सजा काटने के बावजूद, उनके मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए किए गए प्रयासों के कारण नोबेल शांति पुरस्कार 2025 के लिए नामित किया गया है। यह जानकारी पाकिस्तान वर्ल्ड अलायंस (PWA) के सदस्यों ने दी। PWA, जो दिसंबर 2023 में स्थापित हुआ था, नॉर्वे की राजनीतिक पार्टी Partiet Sentrum से जुड़ा है।

काम की खबरें खबरें काम की छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीजी न्यूज एमपी न्यूज mp news hindi top news trending news top news today top news