/sootr/media/media_files/2025/09/25/rajasthan-top-news-25-sep-2025-09-25-20-17-23.jpg)
Photograph: (the sootr)
पीएम मोदी ने दिया स्वदेशी का मंत्र, कांग्रेस पर जमकर बरसे, 1.21 लाख करोड़ की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर 2025 को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के नापला पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने1.21 लाख करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों की स्वच्छ ऊर्जा, परिवहन, और ऊर्जा क्षेत्रों से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। बता दें कि इसमें ऊर्जा, जल, स्वास्थ्य, सड़क, कृषि, तकनीक, रोजगार और अन्य योजनाएं शामिल हैं। इनमें सबसे प्रमुख बांसवाड़ा जिले की माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना है, जिसकी लागत करीब 42,000 करोड़ रुपए है। पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास किया। रावतभाटा के बाद यह राजस्थान का दूसरा परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट है। प्रधानमंत्री मोदी ने 15 जिलों की 15 पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इनकी अनुमानित लागत 5,884 करोड़ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान का अजब मामला : भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, फिर भी आरएएस से प्रमोट होकर बन बैठे आईएएस
राजस्थान के प्रशासनिक हलकों में अजब मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे राज्य प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी नवनीत कुमार को आईएएस बनाकर पुरस्कृत कर दिया गया। खास बात यह रही कि भष्टाचार के मामले की जांच के लिए एसीबी को राज्य सरकार से मंजूरी मिल चुकी थी। इतना ही नहीं, इस मामले की मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और कार्मिक सचिव सहित यूपीएससी और केंद्रीय कार्मिक विभाग को भी जानकारी थी, लेकिन नवनीत कुमार को आईएएस के रूप में पदोन्नत करने से हरी झंडी मिल गई। प्रदेश में एक जुलाई, 2025 के आदेश से जिन 16 आरएएस (RAS) अधिकारियों को आईएएस (IAS) बनाया गया है, उनमें नवनीत कुमार का नाम भी था। वे इस समय बाड़मेर में राजस्व अपील अथॉरिटी के रूप में कार्य कर रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पीएम मोदी का सबको राम-राम, समझाया GST और स्वदेशी का मंत्र, कांग्रेस को बताया लुटेरा
राजस्थान के बांसवाड़ा में गुरुवार को करोड़ों रुपए की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी, जीएसटी और मेड इन इंडिया पर भी बात की। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी कई निशाने लगाए। पीएम मोदी ने मां त्रिपुरा सुंदरी, बेणेश्वर धाम और मानगढ़ धाम को नमन करते हुए सभी को राम-राम किया। पीएम मोदी ने बांसवाड़ा की जनता को संबोधित करते हुए मां त्रिपुरा सुंदरी, बेणेश्वर धाम और मानगढ़ धाम को प्रणाम करते हुए जनता से कहा कि जय गुरु। उन्होंने कहा कि मैं मां त्रिपुरा सुंदरी और मां माही को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। साधना और शौर्य की धरती से महाराणा प्रताप और बंसिया भील को प्रणाम करता हूं। राजस्थान की धरती से आज बिजली क्षेत्र में भारत के सामर्थ्य का नया अध्याय लिखा जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नहीं थम रहा सुनीता मिश्रा के विवादित बयान पर मचा कोहराम, अब कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरु ने मांगा इस्तीफा
राजस्थान के उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (उदयपुर) की कुलगुरु प्रोफेसर सुनीता मिश्रा द्वारा औरंगजेब पर दिया गया बयान अब पूरे राज्य में विवाद का कारण बन चुका है। इस बयान पर विरोध बढ़ता जा रहा है। अब भीलवाड़ा में भी इस पर गंभीर आपत्तियां जताई जा रही हैं। कोटा यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रो. बीपी सारस्वत ने भी इस बयान को लेकर आपत्ति जताते हुए प्रो. सुनीता मिश्रा से इस्तीफे की मांग की है। भीलवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान प्रो. सारस्वत ने प्रो. मिश्रा के बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह बयान मेवाड़ क्षेत्र का अपमान है। प्रो. सारस्वत ने यह भी कहा कि औरंगजेब एक आक्रांता था, जिसने तलवार के बल पर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया था। इस बयान के बाद उन्होंने कहा कि प्रो. मिश्रा को केवल माफी नहीं, बल्कि इस्तीफा देना चाहिए और पश्चाताप करना चाहिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का बड़ा खेला, आईफोन प्री-बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी
राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने आईफोन की प्री-बुकिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर डाली। सोशल मीडिया पर चल रहे कई फर्जी विज्ञापनों और ऑनलाइन स्कैम्स के बीच यह ठगी का नया मामला सामने आया है। आरोपी ने 500 से 1000 रुपए की मामूली रकम के बदले लोगों से आईफोन देने का वादा किया था, जिससे करीब दो हजार लोग उसकी ठगी का शिकार हो गए। बाड़मेर जिले के उगराराम नामक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने पहले अपनी वीडियो पोस्ट्स के माध्यम से लाखों फॉलोअर्स जुटाए। उसने अपने फॉलोअर्स को कम कीमत पर आईफोन देने का लालच दिया और फिर प्री-बुकिंग के नाम पर 500 से 1000 रुपए की रकम वसूल की। लोग विश्वास करते हुए पैसे जमा करते गए, क्योंकि वह उन्हें रसीद भी जारी करता था और मोबाइल डिलीवरी की तारीख को बार-बार बढ़ा देता था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में स्टेट-नेशनल हाईवे पर लगेंगे आईटीएमएस कैमरे, वाहन चालकों के हर मूवमेंट पर रहेगी पैनी नजर
राजस्थान में स्टेट-नेशनल हाईवे पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से लैस अत्याधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों का उद्देश्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर नजर रखना और दुर्घटनाओं की रोकथाम में मदद करना है। इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत जयपुर-दिल्ली हाईवे से हो चुकी है। जहां पहले चरण में कैमरे लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। परिवहन विभाग की योजना के तहत राजस्थान में स्टेट हाईवे पर 510 स्थानों पर 1416 और नेशनल हाईवे पर 788 स्थानों पर 2360 आइटीएमएस कैमरे लगाए जाएंगे। इस तकनीक का उद्देश्य सड़क सुरक्षा में सुधार लाना और ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जयपुर सेंट्रल जेल फिर चर्चा में : अब एक कैदी ने दूसरे का सिर फोड़ा, जेल व्यवस्था पर सवाल
राजस्थान के जयपुर की सेंट्रल जेल हाल के दिनों में लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। बुधवार को जेल में दो बंदियों के बीच हुए हिंसक झगड़े ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना में एक बंदी ने स्टील के मग से दूसरे बंदी का सिर फोड़ दिया, जिससे जेल में घबराहट फैल गई। घायल बंदी को जेल अस्पताल में इलाज दिया गया और दोनों बंदियों के खिलाफ लालकोठी थाने में FIR दर्ज करवाई गई। एसएचओ (लालकोठी) प्रकाश राम विश्नोई ने बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल के प्रहरी बंटी सेजवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, जेल के वार्ड नंबर-5 के बैरक नंबर-3 में विचाराधीन बंदी विष्णु बंद है। उसके साथ बैरक में बंदी रोहित और रामकेश भी थे। बुधवार शाम करीब 7:15 बजे विष्णु और रोहित के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई, जो जल्द ही झगड़े और मारपीट तक पहुंच गई। गुस्से में आकर रोहित ने रामकेश के साथ मिलकर विष्णु पर हमला किया और स्टील के मग से उसका सिर फोड़ दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
विकास परियोजनाओं के बहाने पीएम मोदी का आदिवासी दांव, BJP की पकड़ मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें सबसे प्रमुख 2800 मेगावाट की परमाणु ऊर्जा परियोजना है, जो राज्य की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। पीएम मोदी का यह दौरा न केवल विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि यह बीजेपी (BJP) की रणनीति का अहम हिस्सा भी है। इससे आगामी चुनावों में भाजपा का राजनीतिक प्रभाव बढ़ सकता है। बांसवाड़ा राजस्थान के वागड़ क्षेत्र का हिस्सा है। इसके आसपास की सीमाएं गुजरात और मध्य प्रदेश से जुड़ी हुई हैं। यहां की आदिवासी आबादी खासकर भील समुदाय हमेशा से स्थानीय राजनीति में प्रभावशाली रहा है। इस क्षेत्र में आदिवासी समुदाय की एक बड़ी आबादी है, जो लोकसभा चुनाव 2024 में BAP सांसद राजकुमार रोत के समर्थन में नजर आई थी। प्रधानमंत्री मोदी के विकास योजनाओं के माध्यम से भाजपा का उद्देश्य इस आदिवासी क्षेत्र में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान के सांसद भूपेन्द्र यादव को मिली बंगाल में यह खास जिम्मेदारी, निभाएंगे अहम भूमिका
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 25 सितंबर 2025 को बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। इन नियुक्तियों का उद्देश्य पार्टी को चुनावी रणनीतियों को मजबूती देना और आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करना है। भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहे पश्चिम बंगाल में राजस्थान के अलवर से सांसद और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को प्रभारी बनाया गया है। पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण रही है। लंबे समय से तृणमूल कांग्रेस (TMC) राज्य की सत्ता में है और भाजपा मुख्य विपक्षी दल बनने के बावजूद सत्ता से दूर है। इन परिस्थितियों को देखते हुए भाजपा ने राजस्थान के सांसद भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है। भूपेंद्र यादव का राजनीतिक अनुभव और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिप्लब कुमार देब को सह प्रभारी बनाया गया है, जो बंगाल चुनाव में भाजपा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में हर चौथी महिला के लिए शादी एक बुरा सपना! होना पड़ता घरेलू हिंसा का शिकार
राजस्थान में घरेलू हिंसा एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जो न केवल शारीरिक बल्कि भावनात्मक और यौन उत्पीड़न के रूप में भी सामने आ रही है। जहां एक ओर नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है और उन्हें शक्ति और साहस की देवी माना जाता है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में हर चौथी विवाहित महिला अपने पति से हिंसा का शिकार हो रही है। यह आंकड़े हमारे समाज की कड़ी सच्चाई को उजागर करते हैं, जिसमें पितृसत्तात्मक संरचनाओं और सामाजिक दबावों के कारण महिलाओं को अपनी आवाज उठाने में मुश्किल होती है। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (2019-21) की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में 18 से 49 वर्ष की विवाहिताओं में से 26.3% महिलाओं ने अपने पति से शारीरिक, भावनात्मक या यौन हिंसा झेली है। यह राष्ट्रीय औसत 31.9% से बेहतर हो सकता है, लेकिन यह आंकड़ा फिर भी घरेलू हिंसा की गंभीरता को उजागर करता है। इन आंकड़ों के जरिए यह स्पष्ट होता है कि घरेलू हिंसा केवल शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी महिलाओं को प्रभावित कर रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में शिक्षक ने फर्जी डिग्री लगाई, रिटायरमेंट से 7 दिन पहले 32 साल की नौकरी रद्द
राजस्थान में एक शिक्षक के 32 साल बाद बीएड की फर्जी डिग्री को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यह मामला उस समय सामने आया जब एक शिक्षक के खिलाफ राजस्थान पुलिस की एसओजी (Special Operations Group) में शिकायत की गई। शिकायत के बाद इसकी जांच शुरू की गई और पता चला कि श्रीकृष्ण चन्द्र जैकवाल, जो कि टोंक के एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत थे, ने अपनी नियुक्ति के समय बीएड की फर्जी डिग्री पेश की थी। इस मामले के सामने आने के बाद टोंक जिला परिषद ने 1993 में जारी उनके नियुक्ति आदेश को रद्द कर दिया। खास बात यह है कि शिक्षक 30 सितंबर 2025 को रिटायर होने वाला था। श्रीकृष्ण चन्द्र जैकवाल की नियुक्ति जून 1993 में टोंक जिला परिषद द्वारा की गई थी। उन्हें तृतीय श्रेणी अध्यापक के तौर पर पदस्थापित किया गया था और उन्होंने जुलाई 1993 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंडालिया में जॉइन किया था। यह मामला तब सामने आया जब एक माह पहले एसओजी में इस शिक्षक के खिलाफ शिकायत की गई थी, जिसमें कहा गया था कि उसने बीएड की फर्जी डिग्री प्रस्तुत की थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें