/sootr/media/media_files/2025/09/28/rajasthan-top-news-28-sep-2025-09-28-19-43-53.jpg)
Photograph: (the sootr)
रणथंभौर टाइगर रिजर्व से बाघों का पलायन जारी, करोड़ों रुपए के सर्विलांस सिस्टम पर उठ रहे सवाल
राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व से बाघों का दूसरे क्षेत्रों में पलायन लगातार जारी है। इस बार रणथंभौर के मशहूर बाघिन टी-107 का शावक बाघ टी-2512 रणथंभौर से निकलकर कोटा के खातोली रेंज में पहुंच गया है। यहां बाघ के मूवमेंट की मॉनिटरिंग के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक शिखा मेहरा ने छह सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो लगातार बाघ की निगरानी कर रही है। रणथंभौर को प्रदेश की टाइगर नर्सरी के रूप में जाना जाता है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है और यहां की बदौलत ही राज्य के अन्य टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ी है। रणथंभौर में लगभग 78 बाघ, बाघिन और शावक हैं, जबकि इस रिजर्व की क्षमता केवल 50 से 55 बाघों की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कांग्रेस में निष्कासित नेताओं की घर वापसी पर क्यों हो रही जमकर सियासत, जानिए पूरा मामला
राजस्थान कांग्रेस में अब भी सब कुछ ऑल इज वैल नहीं है। आपसी गुटबाजी और एक-दूसरे को पटखनी देने के चलते करीब पौने दो साल पहले राजस्थान की सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। अंदरखाने कांग्रेस दिग्गज अपने अपने समर्थकों के लिए संघर्ष करते देखे जा सकते हैं। हाल ही में पार्टी में 6 निष्कासित नेताओं की घर वापसी हुई है। घर वापसी की इस सियासत में भी अपने अपने समर्थकों के लिए वरिष्ठ नेताओं का अहम रोल माना जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने समर्थकों को पार्टी में वापसी के लिए पूरी जोर आजमाइश की। पूर्व विधायक मेवाराम जैन और बालेंदु सिंह की वापसी को लेकर स्थानीय नेताओं की नाराजगी को भी नजरअंदाज कर दिया गया। एक स्थानीय पदाधिकारी ने तो मेवाराम जैन की वापसी को लेकर संगठन से इस्तीफा दे दिया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
खांसी की सिरप पीने के बाद नौ घंटे तक बेहोश रहे डॉक्टर, अस्पताल स्टाफ और बच्चा भी बीमार
राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना ब्लॉक के कलसाड़ा गांव स्थित सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के प्रभारी चिकित्सक, अस्पताल स्टाफ और एक बच्चा खांसी की सिरप पीने के बाद बीमार हो गए। डॉक्टर को निमोनिया और अन्य व्यक्तियों को बेहोशी और चक्कर आने की समस्या हुई। यह घटना जिले के स्वास्थ्य सेवाओं में हड़कंप मचाने वाली बन गई है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार सुबह सीएचसी के इंचार्ज डॉक्टर ताराचंद योगी ने खांसी की सिरप ली थी। इसके बाद वे अपनी कार से भरतपुर के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। गाड़ी के पास वे 8-9 घंटे तक बेहोश पड़े रहे। बाद में पुलिस की मदद से उन्हें रेस्क्यू किया गया और अस्पताल भेजा गया। जांच में पता चला कि उन्हें निमोनिया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में स्कूलों के टीचर्स के लिए आ सकता है ड्रेस कोड, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी है हिदायत
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है, जो अब चर्चा का विषय बन गई है। मंत्री ने हाल ही में जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए कि शिक्षक स्कूलों में मर्यादित वेशभूषा पहनकर आएं। इस निर्देश का उद्देश्य स्कूलों के माहौल को बेहतर बनाना और छात्रों को सकारात्मक संदेश देना है। मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि टीचर्स को स्कूलों में विचित्र वेशभूषा पहनकर नहीं आना चाहिए। उनका यह मानना है कि शिक्षकों का पहनावा उनके पेशेवर रवैये और स्कूल के माहौल को प्रभावित करता है। इसके लिए एक स्पष्ट ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। पुरुष शिक्षकों को पेंट-शर्ट या कुर्ता-पायजामा पहनने की सलाह दी गई है, जबकि महिला शिक्षिकाओं के लिए सलवार-सूट या साड़ी पहनने की अनुशंसा की गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पूर्व आरजीएचएस निदेशक शिप्रा विक्रम पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, आठ करोड़ के भुगतान में कर दी गड़बड़ी
राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) की पूर्व निदेशक शिप्रा विक्रम पर एक हेल्थकेयर प्रोवाइडर कंपनी को गलत तरीके से आठ करोड़ रुपए का भुगतान करने के आरोप लगे हैं। इन आरोपों की जांच के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सरकार से अनुमति मांगी है। एसीबी को इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर एनशियेंट एस्ट्रोलॉजिकल रिसर्च ट्रस्ट (आईआईएएआर) के सचिव पं. अखिलेश कुमार शर्मा से शिकायत मिली थी। शिकायत में कहा है कि शिप्रा विक्रम को भुगतान करने की एवज में मोटी राशि दी गई। हाल ही में शिप्रा विकम को आरजीएचएस के भुगतान में कई प्रकार की खामियों और गड़बड़ियों की शिकायत मिलने के बाद राज्य सकरार ने एपीओ कर दिया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अलवर और राजगढ़ में साइबर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ों की ठगी का खुलासा, कई आरोपियों को दबोचा
अलवर के वैशाली नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत बड़ी कार्यवाही सैकड़ों करंट अकाउंट एवं म्यूल अकाउंट साइबर ठगों को कमीशन पर बेचकर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी करने वाले मामले में 4 बैंककर्मी और मास्टरमाइंड सहित 6 और आरोपी गिरफ्तार किए हैं। अब तक कुल 16 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। ठगी का 100 करोड़ का आंकड़ा अब 500 करोड़ पर पहुंच चुका है। वहीं अलवर जिले की राजगढ़ थाना पुलिस ने साइबर ठगों को कमीशन पर बैंक खाता उपलब्ध कराने एवं जमा राशि का निस्तारण करने के मामले में दो भाई-बहनों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के संबंधित बैंक खातों में करीब 2 करोड़ 6 लाख रुपए की साइबर फ्रॉड की राशि का लेनदेन पाया गया। पुलिस ने दो चेकबुक, एक लैपटॉप, हिसाब-किताब की दो डायरियां, 30 एटीएम कार्ड, सात मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पांच माह के दौरान राजस्थान में डॉग बाइट के 2 लाख से ज्यादा मामले आए सामने
राजस्थान में पिछले पांच माह में डॉग बाइट के दो लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले श्रीगंगानगर से रिपोर्ट किए गए हैं, जहां 16,017 मामलों की पुष्टि हुई। वहीं जयपुर में 13,206 डॉग बाइट केस सामने आए। इस गंभीर समस्या ने राज्य में स्वास्थ्य और सुरक्षा की चिंता को बढ़ा दिया है, खासकर तब जब इन घटनाओं से रेबीज जैसी खतरनाक बीमारी फैलने का खतरा होता है। डॉग बाइट को लेकर सुप्रीम कोर्ट व राजस्थान हाईकोर्ट चिंता जता चुके हैं और इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दे चुके हैं। इसके बावजूद हालात नहीं सुधर रहे। राजस्थान में डॉग बाइट और निराश्रित पशुओं से सड़क हादसे भी हो रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान के सरकारी स्कूल : करोड़ों खर्च के बावजूद घटा नामांकन, चार साल में 21 लाख बच्चे कम
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में हर साल करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं ताकि बच्चों का नामांकन बढ़े, लेकिन इसके बावजूद सरकारी स्कूलों में नामांकन में लगातार गिरावट आ रही है। यह स्थिति चिंताजनक है और इससे सरकारी शिक्षा व्यवस्था की दिशा और उसके सुधार के प्रयासों पर सवाल उठ रहे हैं। राजस्थान के सरकार स्कूलों में पिछले चार वर्षों के दौरान 98 लाख 96 हजार 349 बच्चों का नामांकन घटकर 77 लाख 77 हजार 485 पर आ गया है। इसका मतलब यह है कि सिर्फ चार साल में लगभग 21 लाख से अधिक बच्चे सरकारी स्कूलों से बाहर हो गए हैं। राज्य सरकार हर साल 10 प्रतिशत नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित करती है, लेकिन वास्तविकता यह है कि यह आंकड़ा लगातार घट रहा है। बच्चों का सरकारी स्कूलों से मुंह मोड़ने के कई कारण हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कोटा फ्लैट हादसा : दम घुटने से टीवी एक्ट्रेस के दो बच्चों की दर्दनाक मौत, एक था बाल कलाकार
राजस्थान के कोटा में शनिवार देर रात एक दुखद हादसा हुआ। अनंतपुरा थाना क्षेत्र की दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा के दो बच्चे दम घुटने से मौत के मुंह में समा गए। हादसे के समय दोनों बच्चे घर में अकेले थे। पड़ोसियों ने धुआं देखकर तुरंत फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और बच्चों को बाहर निकालने का प्रयास किया। थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा बिल्डिंग के फोर्थ फ्लोर पर फ्लैट नंबर 403 में हुआ। टीवी एक्ट्रेस के 2 बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे वीर (10) और शौर्य (15) घर में अकेले सो रहे थे। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण फ्लैट में धुआं फैला, जिससे बच्चों की सांस रुक गई और उनकी मौत हो गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ड्रोन से हथियारों की तस्करी का खतरा, पाकिस्तान सीमा से राजस्थान में अभी खूब हो रही है हेरोइन की तस्करी
देश की सुरक्षा के लिए एक नया और गंभीर खतरा सामने आ रहा है। पाकिस्तान बॉर्डर के पास ड्रोन से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है। अब हथियारों की तस्करी का भी खतरा बढ़ गया है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यदि ये ड्रोन हथियारों और विस्फोटक सामग्री को लेकर आते हैं, तो यह देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा संकट बन सकता है। पाक और राजस्थान का बॉर्डर लगभग 1000 किलोमीटर लंबा है। पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा एजेंसियों ने 60 से ज्यादा ड्रोन पकड़े हैं। ड्रोन से गिराए गए मादक पदार्थों को भी बरामद किया है। पहले जहां ड्रोन 2 किलो तक का सामान लाते थे, वहीं अब ये ड्रोन 15 किलो तक का लोड उठा सकते हैं। इन ड्रोन की क्षमता और टेक्नोलॉजी में लगातार सुधार हो रहा है, जिससे राजस्थान सीमा पर सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा पैदा हो गया है। पाकिस्तान सीमा से राजस्थान में हेरोइन तस्करी बहुत हो रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा पहुंची राजस्थान हाई कोर्ट, कहा-मेरे खिलाफ हटाई जाएं टिप्पणियां
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की पूर्व सदस्य मंजू शर्मा ने राजस्थान हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच में अपील दायर की है। मंजू शर्मा का आरोप है कि हाई कोर्ट की एकल पीठ द्वारा की गई टिप्पणियों ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया। इन टिप्पणियों के बाद उन्होंने न केवल अपना पद छोड़ने का निर्णय लिया, बल्कि कोर्ट से इन टिप्पणियों को हटाने की भी मांग की है। कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने अपनी अपील में कहा कि उन्हें अदालत द्वारा दिए गए कठोर और अनुचित टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस मामले में पक्षकार नहीं बनाया गया और न ही उन्हें सुनवाई का अवसर दिया गया। उनका कहना है कि कोर्ट की टिप्पणियों ने उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल किया और इसने उन्हें मानसिक तनाव का शिकार बना दिया, जिससे उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें