Vishwanath singh
मध्यप्रदेश के झाबुआ में जन्म के बाद अपने पैतृक निवास उत्तर प्रदेश के चंदौसी जिले में रहे। 1994 में इंदौर आए और फिर स्कूल से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा इंदौर में ही पूरी की। इस दौरान चौथा संसार, राज एक्सप्रेस, पत्रिका के न्यूज टुडे और दैनिक भास्कर सहित कुल 21 साल का कार्यानुभव रहा है। इसमें इन्वेस्टिगेशन, ग्राउंड रिपोर्ट, स्पेशल स्टोरीज, डेटा एनालिसिस, स्टिंग ऑपरेशन, मणिपुर की रिपोर्ट जैसे नेशनल और जी20 जैसे इंटरनेशनल इवेंट भी कवर किए हैं। अब thesootr के साथ रिपोर्टिंग के जलवे बिखेर रहे हैं।