Dolly patil 
                    
                        अपने काम को शिद्दत से करने में यकीन रखने वाली ये लड़की लगातार सीखने और सुधार करने में यकीन रखती है। धैर्य इसकी सबसे बड़ी खूबी है। यानी जवाब बातों से नहीं, काम से देना जानती है। पत्रकारिता की पढ़ाई दादा माखनलाल चतुर्वेदी की बगिया यानी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से की है। डॉली पाटिल की दिलचस्पी उन कहानियों को दिखाने में है, जिसे देखकर लोग अपने जीवन में सतर्क हो सकें। इसीलिए फलसफा है कि खबर वो नहीं जो सिर्फ हैडलाइन बनकर रह जाए.... खबर वो है जो आपके जीवन में परिवर्तन लाए। कहती हैं अपनी लेखनी के जरिए सामाजिक समरसता और जागरुकता लाने का प्रयास कर रही हूं…