सरकारी अस्पतालों की दयनीय स्थिति हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई पूरी, स्वास्थ्य विभाग ने दिया व्यवस्था सुधारने का शपथपत्र

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सरकारी अस्पतालों की दयनीय स्थिति हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई पूरी, स्वास्थ्य विभाग ने दिया व्यवस्था सुधारने का शपथपत्र

BILASPUR. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर दायर जनहित याचिका मामले को हाईकोर्ट ने निराकृत कर दिया है। व्यवस्था सुधारने स्वास्थ्य विभाग ने हाईकोर्ट के समक्ष शपथपत्र दिया था और राज्य शासन की ओर से महाधिवक्ता ने भी उपस्थित होकर आश्वासन दिया कि राज्य में चिकित्सा सेवाओं को सुचारू पूर्वक चलाया जाएगा। आनेवाले दिनों में जरूरतमंदों को उचित समय में दवा और इलाज उपलब्ध हो सकेगा।



सरकारी अस्पतालों की स्थिति पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी



गौरतलब है कि बिलासपुर के जोरापारा निवासी हाईकोर्ट अधिवक्ता एसबी पाण्डेय ने समाचार पत्रों में प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की दयनीय स्थिति को लेकर हाईकोर्ट में एक पीआईएल दायर की थी। याचिका में मुख्य रूप से शासकीय अस्पतालों में डॉक्टर, स्टॉफ, दवा, उपकरण की कमी, दवाई का कार्टन खुलने से पहले ही एक्सपायरी होने के कारण गरीबों को होने वाले नुकसान, उपयोगी होने के बावजूद सरकारी दवाओं को कचरे में फेंकने, सिम्स अस्पताल में लापरवाही आदि मुद्दों को उठाया गया था।



यह खबर भी पढ़ें



छत्तीसगढ़ के सीएम ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिया न्यौता, राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में किया आमंत्रित



याचिका में सिम्स में लापरवाही से मरीज की मौत का मुद्दा भी उठाया था 



इसके अलावा अस्पतालों में मरीजों के साथ उचित व्यवहार न होना, उन्हें भर्ती करने से मना करने, मरीजों की आवश्यक जांच बंद होने सहित कई समस्याओं का भी उल्लेख किया गया। इससे पहले हाईकोर्ट ने पूर्व में प्रतिवादियों से जवाब तलब किया था। कोर्ट ने 11 मई 2023 के पूर्व राज्य के स्वास्थ्य विभाग के संचालक के शपथपत्र के माध्यम से वास्तविकता की जानकारी देने को निर्देशित किया था। याचिका में सिम्स में लापरवाही के कारण मरीज की मौत का मुद्दा भी उठाया गया था। 



दवाइयों का दुरुपयोग रोकने का प्रयास किया जा रहा है



सिम्स के अधीक्षक सह संयुक्त संचालक ने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर को समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के संबंध में लिखे गए पत्र की प्रति के साथ विस्तृत जानकारी दी। कोर्ट में स्वास्थ्य विभाग के संचालक का शपथपत्र प्रस्तुत कर बताया गया कि दवाइयों का दुरुपयोग रोकने का प्रयास किया जा रहा है।


सुधरेगी स्वास्थ्य सेवाएं सीजी न्यूज हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पताल health services will improve health department gave affidavit hearing on PIL in High Court Government hospital in Chhattisgarh स्वास्थ्य विभाग ने दिया शपथपत्र CG News
Advertisment