गाड़ी मालिक हो जाएं सावधान! बार-बार चालान होने के बाद अब ये मिलेगी सजा

अगर आप कार मालिक हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। बता दें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ स्थित अपने आवास पर यूपी राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
new system linked fastag 1 uttar pradesh.
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अगर आप कार मालिक हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। बता दें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ स्थित अपने आवास पर यूपी राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। सीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन गाड़ियों का बार-बार चालान हुआ हो, उन पर तत्काल एक्शन लिया जाए। सीएम ने ये भी कहा कि इस सिस्टम को Fastag से भी जोड़ा जाए। इसके अलावा सीएम ने ओवरलोडिंग को लेकर भी सख्त से सख्त निर्देश दिए।

बार-बार चालान के बाद कैंसिल होगा परमिट

सीएम ने साफतौर पर कहा है कि जिन गाड़ियों का बार-बार चालान हुआ है उनका परमिट कैंसिल करने की कार्रवाई शुरु करें। इस कार्रवाई को फास्टैग से जरुर जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उन लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो जाएगी, जिनका चालाना बार-बार हुआ है। बैठक में सीएम ने यह भी कहा कि सूचना, परिवहन व सड़क सुरक्षा से जुड़े विभाग लोगों से ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील करने वाली होर्डिंग लगाएं। इन होर्डिंग को 75 जनपदों, 350 तहसीलों, 1500 थानों व सभी नगर निकायों के बाहर लगाया जाए।

ओवरलोडिंग पर सीएम ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन और राहगीरों को जागरूक किया जाए। वह दुर्घटना को देखकर भागें नहीं, बल्कि घायलों को समय रहते पास के अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुंचाएं। इसके साथ में एम्बुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम कम करें। ओवरलोडिंग के बारे में बात करते हुए सीएम ने कहा कि किसी भी गाड़ी की ओवरलोडिंग बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसको स्टार्टिंग प्वॉइंट पर ही रोक दिया जाए।

सड़क सुरक्षा से जुड़े जागरुकता प्रोग्राम से करें प्रेरित

वहीं यूपी मुख्यमंत्री ने कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट तथा सड़क सुरक्षा के अन्य मानकों को अपनाने के लिए जागरुकता प्रोग्राम चलाकर लोगों को प्रेरित किया जाए। इसके साथ में सीएम ने अधिकारियों से ये भी कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता केवल लखनऊ तक ही सीमित न रहे, बल्कि इसको प्रदेश के सभी 75 जनपदों में सुचारू रूप से शुरू कराया जाए। सीएम ने ये भी कहा कि जनपदीय सड़क सुरक्षा समितियां जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 5 जनवरी 2025 तक हर हाल में बैठक सम्पन्न करें। इसके अलावा 6 से 10 जनवरी 2025 तक सभी स्कूलों-कॉलेजों में परिवहन सुरक्षा के नियमों से जुड़े जागरुकता कार्यक्रम को आयोजित किया जाए। इसके साथ में महाकुंभ में अच्छी परिवहन व्यवस्था के लिए PRD व होमगार्डों की संख्या को बढ़ाया जाए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News MP Chief Minister Yogi Adityanath मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Lucknow सड़क दुर्घटना उत्तर प्रदेश जनपद लखनऊ Transportation यातायात road safety awareness वाहनों की ओवरलोडिंग सड़क सुरक्षा और सावधानी