Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन का टॉप खबरें। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरु करते हैं।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
thesootr Today top news
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. महाकुंभ- संगम पर भगदड़, 30 से ज्यादा लोगों की मौत 

प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। हादसे में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है। 70 से ज्यादा घायल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर देर शाम जानकारी दी। यूपी सरकार ने मरने वाले को परिजनों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज बॉर्डर को सील कर दिया गया है। करीब 2.5 लाख वाहन हाईवे पर फंसे हुए हैं। प्रशासन ने प्रयागराज से सटे 8 जिलों की बॉर्डर सील कर दी है...दूसरी तरफ पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा-श्रद्धालु संगम पर ही स्नान करने की न सोचें। गंगा हर जगह पवित्र है, वे जहां हैं उसी तट पर स्नान करें। उधर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि वीआईपी कल्चर और सरकार की बदइंतजामी के कारण भगदड़ मची है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- महाकुंभ को सेना के हवाले कर देना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

2. OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के मूड में नहीं है MP सरकार, उठे सवाल!

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने का रास्ता साफ कर दिया है। 'द सूत्र' ने ही सबसे पहले यह खबर अपने पाठकों को बताई थी। अब आरक्षण की गेंद सरकार के पाले में आ गई है। यानी ये सरकार को तय करना है कि वो ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देगी या नहीं।ल हालांकि हाईकोर्ट के फैसले के बाद सरकार हरकत में आ गई है। महाधिवक्ता प्रशांत सिंह समेत विधि विभाग के जानकारों से कानूनी सलाह ली जा रही है। फिलहाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जापान की चार दिन की यात्रा पर हैं। उनके आने के बाद नए सिरे से चर्चा होगी। इसी के बाद सरकार के स्तर पर ओबीसी आरक्षण पर कोई अंतिम फैसला होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

3. सौरभ शर्मा को जिस लॉकअप में रखा, उस पर डला था 20 साल से ताला, राज जानकार आप भी खाएंगे खौफ…

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। लोकायुक्त (Lokayukta) थाने की वह हवालात, जो पिछले 20 साल से बंद थी, अब फिर से खोली गई है। इस हवालात में इस बार कैश कांड (Cash Scam) में गिरफ्तार सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को रखा गया है। यह वही हवालात है, जिसमें साल 2004 में तत्कालीन कमर्शियल टैक्स विभाग (Commercial Tax Department) के डिप्टी कमिश्नर आर.के. जैन (R.K. Jain) को रखा गया था। आर.के. जैन ने इसी हवालात में आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद से इस हवालात को सील कर दिया गया था। अब 20 साल बाद यह पहली बार खुला है, जिससे यह मामला और भी सनसनीखेज हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

4. सुप्रीम कोर्ट का फैसला : PG मेडिकल कोर्स में मूल निवास के आधार पर नहीं मिलेगा आरक्षण

नीट पीजी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार 29 जनवरी को बड़ा फैसला सुनाते हुए नीट पीजी में निवास-आधारित आरक्षण  (Residence-Based Reservation) को असंवैधानिक घोषित कर दिया है। इस फैसले से अब राज्य कोटे के तहत पीजी चिकित्सा पाठ्यक्रमों में निवास-आधारित आरक्षण की प्रथा समाप्त हो गई है। अदालत ने इसे संविधान के अनुच्छेद 14 के तहत गारंटीकृत समानता के अधिकार (Right to Equality) का उल्लंघन करार दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

5. मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड लागू, भक्तों के लिए नए नियम

मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया और भक्तों के लिए ड्रेस कोड जारी किया। इस नए नियम के अनुसार, अब से मंदिर में प्रवेश करने के लिए भक्तों को सभ्य और पारंपरिक कपड़े पहनने होंगे। मंदिर में छोटे कपड़े, फटी जींस, बैकलेस ड्रेस और वेस्टर्न कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर कोई भक्त इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह कदम मंदिर की मर्यादा और पवित्रता को बनाए रखने के लिए उठाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

6. मध्यप्रदेश सरकार ने जारी की नई ट्रांसफर पॉलिसी, सरकारी कर्मियों के लिए बड़ा बदलाव

मध्यप्रदेश सरकार ने नई ट्रांसफर पॉलिसी 2025 (MP New Transfer Policy 2025) जारी कर दी है, जिससे सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष और प्रशासनिक जरूरतों के अनुसार सुव्यवस्थित किया जाएगा। नई नीति मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) की सरकार द्वारा लागू की गई है। इसमें प्रशासनिक और स्वैच्छिक आधार पर ट्रांसफर की व्यवस्था की गई है। इस नीति के तहत, मंत्री भी तबादले कर सकेंगे, जिससे ट्रांसफर प्रक्रिया को अधिक सुचारू रूप से लागू किया जा सके। सभी विभागों, विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों, कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संशोधित तबादला नीति 2025 के तहत राज्य स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर प्रतिबंध लागू रहेगा। आइए अब आपको हम आसान भाषा में नई ट्रांसफर पॉलिसी के बारे में बताते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

7. रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर में IT रेड, सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप का मामला

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभागों की टीमों ने रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। रायपुर में सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप से जुड़े कई कमीशन एजेंट्स के दफ्तर और घर पर रेड पड़ी है। आज (बुधवार) सुबह छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के नंबर प्लेट वाली वाइट और सिल्वर गाड़ियों से अधिकारी पहुंचे हैं। दस्तावेजों की जांच चल रही है। रायपुर के राजीव नगर स्थित घर, जवाहर मार्केट स्थित ऑफिस, राठौर चौक स्थित गोदाम, कमीशन एजेंट्स के ऑफिस और रिंगरोड स्थित जगुआर शोरूम समेत भनपुरी स्थित राइस मिल पर कार्रवाई चल रही है। 100 से अधिक अफसर जांच कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

8. सात घंटे में जबलपुर से रायपुर, नई वंदे भारत एक्सप्रेस से आसान सफर

मध्यप्रदेश के जबलपुर और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन गोंदिया होकर चलेगी और 410 किमी की दूरी महज 7 घंटे में तय करेगी। इससे व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

9. एमपी में जय श्री गायत्री फूड के ठिकानों पर ED का छापा

मध्यप्रदेश के मुरैना में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह पनीर फैक्ट्री संचालक नरेंद्र मोदी के घर पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई सुबह 5 बजे की गई, जब ED की टीम सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंची। जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक नरेंद्र मोदी पर कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान, ED की टीम ने उसके घर पर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, उनके भाई किसन मोदी के घर भी एक और टीम ने छापा मारा। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

10.  वक्फ संशोधन विधेयक को JPC की मंजूरी, 16 वोट पक्ष में, 11 का विरोध

वक्फ (संशोधन) विधेयक की जांच कर रही संसद की जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) ने बुधवार को ड्रॉफ्ट रिपोर्ट को मंजूरी दे दी। 16 सदस्यों ने इसके पक्ष में वोट डाला। वहीं 11 मेंबर्स ने विरोध किया। जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा, अब यह रिपोर्ट गुरुवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सामने पेश की जाएगी। उसके आगे की कार्यवाही वह करेंगे। कमेटी में शामिल विपक्षी सांसदों ने इस बिल पर आपत्ति जताई। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, हमें कल रात 655 पन्नों की ड्रॉफ्ट रिपोर्ट मिली। 655 पन्नों की रिपोर्ट को रातों-रात पढ़ना असंभव है। मैंने असहमति जताई है और संसद में भी इस विधेयक का विरोध करूंगा।

11 . पीएम मोदी ने तीन बार छुए रविंद्र सिंह के पैर, जानें कौन हैं नेगी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर तीखे हमले किए। लेकिन रैली के दौरान एक और घटना ने सबका ध्यान खींचा, जब पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी ने मंच पर पहुंचते ही पीएम मोदी के पैर छू लिए। इसके बाद हैरान करने वाली बात यह रही कि खुद पीएम मोदी ने तीन बार रविंद्र नेगी के पैर छुए। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग सोचने लगे कि आखिर रविंद्र सिंह नेगी कौन हैं, जिनके लिए पीएम मोदी ने ऐसा किया? पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

12. MP-राजस्थान सहित 3 राज्यों में ठंड कम, बिहार में कोहरा, हरियाणा में धुंध

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ठंड का असर कम हो गया है। यहां दिन का तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया है। उधर बिहार में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा में करनाल-पानीपत में विजिबिलिटी 20 मीटर तक रह गई। उधर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बुधवार को बारिश या बर्फबारी हो सकती है। कश्मीर इस बार असामान्य मौसम पैटर्न से गुजर रहा है। बीते दिन पिछले 24 घंटे के दौरान कश्मीर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा। 

13. महाकुंभ 2025: यूपी और एमपी में जाम की स्थिति, बार्डर पर रोके गए 2.5 लाख वाहन

प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के दौरान मंगलवार को हुए भगदड़ के कारण प्रशासन ने श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। प्रशासन ने प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को बॉर्डर के जिलों में रोकने का आदेश दिया है, ताकि महाकुंभ के स्थल पर अधिक भीड़ न बढ़े। प्रशासन ने इसके लिए स्पेशल ट्रेनें भी रोक दीं और निर्धारित स्थानों पर वाहनों को रोकने की व्यवस्था की। इसका असर आसपास के 8 जिलों पर पड़ा, जहां हाईवे पर करीब 2.5 लाखों वाहन रुके हुए हैं। बताया जा रहा है कि लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए प्रयागराज प्रशासन ने बार्डर को सील कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

14. अरमान मलिक की निजी जिंदगी में हलचल, पायल और कृतिका हुई अलग

पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों शादियों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उनकी पत्नियां, कृतिका और पायल मलिक, अपने व्लॉग्स के जरिए अक्सर अपनी निजी जिंदगी और परिवार की डिटेल्स शेयर करती रहती हैं। हालांकि, अब यह बात सामने आई है कि दोनों ने अपनी जिम्मेदारियां आपस में बांट ली हैं और एक नया फैसला लिया है, जिससे उनकी जिंदगी में नया मोड़ आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

MP News छत्तीसगढ़ CG News मध्य प्रदेश top news Live Update today top news top news today