Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन का टॉप खबरें । खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

Advertisment
author-image
Manish Kumar
New Update
top news 5 feb

पढ़िए दिनभर की टॉप न्यूज

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

US से 104 अवैध प्रवासी भारतीय डिपोर्ट, हाथों में थी हथकड़ी, जानें कारण


राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त हैं। अमेरिका में लगातार अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजा जा रहा है। अमेरिका में रह रहे भारतीय नागरिकों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज हो गई है। 5 फरवरी (बुधवार) को अमेरिकी मिलिट्री का C-17 विमान ने 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर भारत पहुंचा। यह प्लेन अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। अब सवाल ये उठता है अवैध अप्रवासियों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये कदम क्यों उठाया और उन्हें देश से क्यों निकाल रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

खुशखबरी... MP के इन दो शहरों के बीच फर्राटा भरेगी बुलेट ट्रेन! जानें क्‍या रहेगा रूट

मध्य प्रदेश के लोग अब जल्द ही बुलेट ट्रेन से यात्रा करने का आनंद ले सकेंगे क्योंकि इसके लिए प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी और इस मुलाकात में मध्य प्रदेश में बुलेट ट्रेन चलाने की मांग की थी। रेल मंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और मंत्रालय के अधिकारियों से कमेटी गठित कर इस पर काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Delhi Exit Poll: दिल्ली में इस बार बीजेपी की सरकार! जानिए AAP को मिल रही कितनी सीटें?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने शुरू हो चुके हैं। अभी तक विभिन्न सर्वे एजेंसियों के 10 एग्जिट पोल सामने आए हैं। इन सभी में भाजपा को दिल्ली की सत्ता मिलती नजर आ रही है। इन सभी एग्जिट पोल में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) की सीटें आधी होने का अनुमान जाहिर किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जेल प्रहरी में 101.66 नंबर लाने वाले राजा भैया ने खोली ESB की आंखें

मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) के 13 दिसंबर को जारी जेल प्रहरी, सहायक जेल अधीक्षक, क्षेत्ररक्षक व वनरक्षक रिजल्ट के टॉपर और 100 में से मप्र के इतिहास में रिकॉर्ड 101.66 नंबर लाने वाले राजा भैया प्रजापति ने अब ईएसबी की आंखें खोल दी है। ईएसबी अब ऐसा कदम उठाने जा रहा है जिससे किसी के भी पूरे नंबर से ज्यादा नहीं आएं। ईएसबी यह सुनिश्चित करने की तैयारी कर रहा है कि किसी को कुल नंबर से ज्यादा नंबर न मिलें, ताकि दोबारा ऐसी गलती न हो। इसके लिए वह अब नॉर्मलाइजेशन का फार्मूला बदलने की तैयारी में जुट गया है। इसी नॉर्मलाइजेशन के कारण ही राजा भैया के नंबर पूर्णांक से भी ज्यादा हो गए थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से ईडी की पूछताछ, चेतन-शरद से बाद में होंगे सवाल-जवाब

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मध्यप्रदेश के भोपाल केंद्रीय जेल पहुंची है। जहां पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा से पूछताछ की जा रही है। बता दें पहले से ही जेल में तीन अफसरों की टीम सुबह करीब 11 बजे से सौरभ से पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में सौरभ शर्मा से इनकम सोर्स, इनौवा कार में मिले 52 किलो गोल्ड, 11 करोड़ रुपए कैश और प्रॉपर्टी की जानकारी ली जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भगवान की पूजा करना, प्रसाद खाना पाप... ऐसे हो रहा धर्मांतरण

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला अब तेजी से बढ‍़ने लगा है। धर्मांतरण करने वाले ज्यादातर लोग छोटे इलाके यानि स्लम एरिया से हैं। धर्मांतरण कराने वाले लोग ऐसे लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं, जाे गरीबी और नशे की लत से परेशान हैं। मिशनरी धर्मांतरण कराने के लिए स्लम एरिया की महिलाओं को टारगेट कर रहे हैं। यहां गरीब व बीमार लोग निशाने पर होते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, चुनाव नहीं इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वे लगभग छह घंटे तक रायपुर और राजनांदगांव में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अमित शाह दोपहर 12:30 बजे राजनांदगांव के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी तीर्थ पहुंचेंगे। वे यहां आचार्य गुरुवर विद्यासागर महामुनिराज के प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव और श्री 1008 सिद्धचक्र विधान विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में जैन समुदाय के प्रमुख संत और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मुख्य सचिव अनुराग जैन के सपने को IAS ही लगा रहे पलीता, फेस अटेंडेंस सिस्टम फेल

मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन के सपने को IAS ही पलीता लगा रहे हैं। प्रशासनिक कसावट के लिए उनकी कवायदों का पालन नहीं करने के चलते देश के किसी मंत्रालय में पहली बार फेस अटेंडेंस सिस्टम लागू किया गया है। अब वल्लभ भवन में कर्मचारी तो छोड़िए खुद IAS अफसर ही इसको फॉलो नहीं कर रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि CS आखिर इन पर क्या Action लेंगे? अगर मंत्रालय में ही व्यवस्था लागू नहीं हो सकी तो जिलों तक कैसे इसे लागू करवाया जा सकेगा? खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...


भोपाल के इन इलाकों में बढ़ सकते हैं प्रॉपर्टी के रेट, गाइडलाइन में बदलाव की तैयारी

भोपाल में कलेक्टर गाइडलाइन की दरें बढ़ाने की तैयारी चल रही है। शहर के बाहरी इलाकों में संपत्ति के रेट बढ़ सकते हैं। इनमें 1200 से ज्यादा जगहों पर बहुत ज्यादा रेट रजिस्ट्री हुई हैं। इन इलाकों में कलेक्टर गाइडलाइन की दरें ढाई गुना तक बढ़ सकती हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1443 लोकेशन पर रेट में बढ़ोतरी की गई थी। अब 2025-26 के लिए कलेक्टर गाइडलाइन में 2000 से ज्यादा स्थानों पर रेट बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। अधिकारियों ने 9 नई कॉलोनियों को सूची में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसको विकास खंड की बैठक में रखा जाएगा, और फिर उप जिला मूल्यांकन समिति द्वारा मूल्य निर्धारण किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

CM मोहन ने 12वीं के टॉपर्स को बांटी स्कूटी, छात्रों की पसंद के मुताबिक दी गई सुविधा

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने साल 2024 में 12वीं क्लास के एमपी बोर्ड टॉपर्स को स्कूटी का तोहफा दिया है। इस योजना के तहत इस साल 7 हजार 900 छात्रों को स्कूटी दी गई है। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह भी मौजूद रहे। वहीं मुख्यमंत्री ने छात्रों को उनके परिश्रम और सफलता के लिए बधाई दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

गली-मोहल्लों में चल रहे अस्पतालों की होगी जांच, गड़बड़ी मिलने पर मान्यता होगी रद्द

मध्य प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के तहत इम्पैनल्ड अस्पतालों की दोबारा जांच होगी। फर्जी बिलिंग, इलाज में अनियमितता और अयोग्य अस्पतालों की शिकायतों के चलते सरकार ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। अब सभी अस्पतालों की स्क्रीनिंग की जाएगी। जिन अस्पतालों के पास जरूरी सुविधाएं और योग्य डॉक्टर नहीं होंगे, उनकी मान्यता रद्द होगी। नई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के तहत मरीजों की संतुष्टि, इलाज की गुणवत्ता और इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया जाएगा। इस कदम से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इसके तहत भोपाल (Bhopal) सहित प्रदेश के 1000 से अधिक इम्पैनल्ड अस्पतालों की स्क्रीनिंग (Screening) होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, बोले- MP में शराब की दुकानें होंगी बंद, दूध की खुलेंगी

मंगलवार को नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर नर्मदा जयंती पर्व और शहर का गौरव दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने जल मंच से मां नर्मदा का जलाभिषेक किया और कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। उन्होंने नर्मदापुरम में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने और शराब की दुकानों को बंद कर दूध की दुकानों को बढ़ावा देने की घोषणा की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

महाकुंभ 2025: पीएम मोदी का गंगा स्नान, रुद्राक्ष और भगवा कुर्ते में नया लुक

महाकुंभ 2025 के आयोजन में 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में संगम में स्नान किया। इस दिन का चयन न केवल महाकुंभ की दिव्यता को बढ़ाता है, बल्कि माघ अष्टमी के आध्यात्मिक महत्व को भी दर्शाता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान का उद्घाटन, जानें विजिट टाइम और खास बातें

राष्ट्रपति भवन के परिसर में स्थित अमृत उद्यान का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया। अब ये उद्यान आम जनता के लिए खुला रहेगा। उद्यान 30 मार्च तक खुला रहेगा और लोग इसे मंगलवार से रविवार तक देख सकते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

वजन घटाने की दवाई खाने से किसान नेता की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, यहां एक शख्स ने अपना वजन कम करने के लिए ऑनलाइन दवा मंगाई थी। इस दवा को खाने के बाद उसकी किडनी खराब हो गई और मौत हो गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले मुस्लिम पकड़े, NIA का एक्शन

नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपियों को NIA ने हिरासत में लिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने नक्सली संगठन के चार ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है। NIA की गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान माओवादी नेताओं के कट्टर सहयोगियों के रूप में की गई है। यह केस कांकेर जिले में नक्सलियों की कुयेमारी एरिया कमेटी के नक्सली कैडर से हथियारों की बरामदगी से जुड़ा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

वित्त मंत्रालय ने ChatGPT और डीपसीक जैसे AI टूल्स इस्तेमाल पर लगाई रोक 

वित्त मंत्रालय ने 5 फरवरी को अपने कर्मचारियों पर ChatGPT और डीपसीक जैसे AI टूल्स के इस्तेमाल पर रोक लगा दी। कर्मचारी ऑफिस के डिवाइस यानी मंत्रालय की ओर से दिए गए कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट जैसी डिवाइस में AI टूल्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। वित्त मंत्रालय की ओर से 29 जनवरी को जारी आदेश से पता चलता है कि AI टूल्स के इस्तेमाल से गोपनीय सूचनाएं लीक होने का खतरा है। इसके चलते यह कदम उठाया गया है। यह आदेश मंत्रालय के सभी विभागों पर लागू होगा। बता दें कि भारत ही नहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इटली जैसे देश भी AI टूल्स बैन कर चुके हैं। दरअसल, चैटजीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट चैटबॉट है। यह इंटरनेट पर मौजूद जानकारी को पढ़कर जवाब देता है।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला: पूर्व मंत्री कवासी को राहत नहीं 

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को राहत नहीं मिली है। EOW की कोर्ट ने लखमा की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। EOW की कार्रवाई से बचने के लिए लखमा के वकील ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। बता दें कि ED कोर्ट ने सुनवाई के दौरान 14 दिन के लिए न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 18 फरवरी को होगी। लखमा को 21 जनवरी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। लखमा के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, EOW ने FIR के आधार गिरफ्तारी की है। कवासी विधायक हैं। गिरफ्तारी से पहले सरकार की मंजूरी लेनी थी। बिना सरकारी अनुमति के पुलिस कार्रवाई कर रही है।

तिरुपति देवस्थानम ने 18 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, ट्रांसफर या रिटायरमेंट का विकल्प दिया

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर मैनेजमेंट अपने 18 कर्मचारियों को हटाने की तैयारी में है। इन सभी को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के नियमों के खिलाफ जाकर काम करने का दोषी पाया गया है। ट्रस्ट ने सभी 18 कर्मचारियों के सामने दो शर्तें रखी हैं- या तो सभी किसी दूसरे सरकारी विभाग में ट्रांसफर ले लें या फिर VRS ले लें। ऐसा मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए किया जा रहा है।TTD 12 मंदिरों और उप-मंदिरों का रखरखाव करता है। 14,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है।

पुतिन से बातचीत के लिए तैयार​ जेलेंस्की, कहा- हम एक-दूसरे को दुश्मन मानते हैं 

यूक्रेन और रूस में खूनी संघर्ष जारी है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस से युद्ध में अब तक 45 हजार से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। जबकि 3.90 लाख सैनिक घायल हुए हैं। जेलेंस्की ने एक यूट्यूब इंटरव्यू में कहा कि वह युद्ध खत्म करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बाततीच करने को तैयार हैं...जेलेंस्की ने कहा कि अगर यही एकमात्र तरीका है जिससे यूक्रेन में शांति आ सकती हैं तो हमारा देश इसे जरूर अपनाएगा। हालांकि डायलॉग टेबल मैं पुतिन के प्रति बहुत निर्दयी रहूंगा। ईमानदारी से कहूं तो मैं उन्हें दुश्मन मानता हूं और वो भी मुझे दुश्मन मानते हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति का कहना है कि 3 साल बाद भी युद्ध के मोर्चे पर अभी भी संघर्ष की स्थिति बनी हुई है।

एमपी न्यूज छत्तीसगढ़ सीजी न्यूज मध्य प्रदेश top news काम की खबरें