/sootr/media/media_files/2025/03/03/3frGLYuIitVqyKVUFAxo.jpg)
Photograph: (the sootr)
बड़ी कार्रवाई: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से किया निष्कासित
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मायावती ने यह कदम उठाया है क्योंकि आकाश आनंद अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में आकर पार्टी हित के खिलाफ काम कर रहे थे। मायावती ने इस निर्णय को आकाश की राजनीतिक नासमझी और स्वार्थी दृष्टिकोण के चलते लिया। इस निष्कासन का ऐलान मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया, जिसमें उन्होंने आकाश आनंद की राजनीतिक परिपक्वता की कमी की आलोचना की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ में सस्ता होगा पेट्रोल... बजट में OP चौधरी का बड़ा ऐलान
छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1 लाख 62 हजार 100 करोड़ का बजट पेश किया, जो पिछले साल की तुलना 12 प्रतिशत ज्यादा है। ओपी चौधरी ने सदन में 1 रुपए पेट्रोल सस्ता करने और सरकारी कर्मचारियों को 53 प्रतिशत DA की घोषणा की है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने GATI थीम पर बजट पेश किया। GATI में G- गुड गवर्नेंस, A- एक्सलेरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, T- टेक्नोलॉजी और I का मतलब इंडस्ट्रियल ग्रोथ से है। इसके पहले चौधरी ने GYAN थीम पर बजट पेश किया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
झारखंड बजट 2025 : हेमंत सरकार का मंईयां सम्मान योजना के लिए 13,363 करोड़ का ऐलान
झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपना बजट पेश किया, जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। मंईयां सम्मान योजना में हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का ऐलान किया है। इसके लिए 13 हजार 363 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस बजट में समाज की जरूरतों और आर्थिक विकास के लिए कई अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा की गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आज से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू... 2523 केंद्रों पर हो रहा एग्जाम
छत्तीसगढ़ में 10वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 3 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेशभर के 2523 परीक्षा केंद्रों पर 3 लाख 28 हजार 522 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के पहले दिन, सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले पूरी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा, ताकि नकल और अनुशासनहीनता से बचा जा सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बिजली कंपनी को 4500 करोड़ का घाटा... उपभोक्ताओं को पड़ेगा भारी
छत्तीसगढ़ के प्रदेशभर के 65 लाख बिजली उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका देने की तैयारी है। राज्य पावर कंपनी ने बिजली नियामक आयोग में नए सत्र के लिए लगाई गई याचिका में 45 सौ करोड़ का घाटा बताया है। उसे पूरा करने के लिए नया टैरिफ लागू करने की सिफारिश की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
यूका कचरा जलने पर ये गैस निकले मानक से अधिक, बोर्ड ने बताए बेल्ट टूटने जैसे कारण
पीथमपुर के रामकी संयंत्र में हाईकोर्ट के आदेश के बाद 28 फरवरी की दोपहर 3 बजे से जहरीला यूका कचरा जलना शुरू हो गया है। पहले चरण में 10 मीट्रिक टन का ट्रायल रन सोमवार शाम को पूरा हो गया है। इसके बाद चार मार्च से दूसरे चरण में 10 मीट्रिक टन जलेगा। लेकिन इसके जलने से हो रहे प्रदूषण की रिपोर्ट सवालों के घेरे में आ गई है। खासकर इस रिपोर्ट में जहरीली गैस सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂) और हाइड्रोजन फ्लोराइड (HF) के मानकों से अधिक होने से कचरा जलने पर सवाल उठ गए हैं। वहीं, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मप्र द्वारा इसे लेकर जो कारण गिनाए गए हैं, वह तो और चौंकाने वाले हैं। इसमें बेल्ट टूट जाने जैसे कारण गिनाए गए हैं। वहीं, रीजनल डायरेक्टर ने तो यहां तक कह दिया कि अभी तो ट्रायल ही रन है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी चुनाव आयोग इस राज्य में कराएगा नगरीय निकाय चुनाव, देगा 7 हजार EVM और ट्रेनिंग
मध्य प्रदेश ने जम्मू-कश्मीर में आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर राज्य निर्वाचन आयोग के बीच एमओयू साइन हुआ है, जिसके तहत मध्य प्रदेश जम्मू-कश्मीर को करीब सात हजार ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) उपलब्ध कराएगा और पोलिंग स्टाफ की ट्रेनिंग भी कराएगा। यह कदम जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रक्रिया को सरल और सुसंगत बनाने के लिए उठाया गया है। साथ ही एमपी में किए गए नवाचारों को जम्मू और कश्मीर में लागू करने का प्रयास होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
यात्रियों के लिए सुविधा, MP से गुजरेगी ये होली स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और टाइम टेबल
होली के त्योहार पर अपने घर और अपनों के पास जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने होली के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाई है। अब रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुणे-दानापुर-पुणे होली विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन 03-03 ट्रिप चलाई जाएगी। जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
'भीख मांगने की आदत' वाले बयान पर कायम मंत्री प्रह्लाद पटेल, बोले- आगे भी ऐसा कहूंगा
मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बयान ने हाल ही में सियासी हलकों में हलचल मचा दी। उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों में भीख मांगने की आदत हो जाती है, जो उन्हें पूर्व में दिखी थी। इस बयान को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पटेल की तुलना रावण से की। वहीं, पटेल ने इसे गलत तरीके से पेश किए जाने की बात कहते हुए सफाई दी और कहा कि उनका बयान सिर्फ अपने स्वजातीय लोगों के लिए था। इसके साथ ही उन्होने आगे भी ऐसा कहने की बात कही। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश: मंत्रालय में 4 मार्च को सुंदरकांड का पाठ करेंगे कर्मचारी
मध्य प्रदेश के मंत्रालय में कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नया कदम उठाया है। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी पदोन्नति पर रोक लगी हुई है और इसके खिलाफ उन्होंने सुंदरकांड का पाठ करने का फैसला लिया है। यह आयोजन 4 मार्च को मंत्रालय स्थित मंदिर प्रांगण में होगा। मंत्रालय के कर्मचारियों का कहना है कि पदोन्नति (Promotion) बंद होने के कारण बाहर से अधिकारियों और कर्मचारियों को मंत्रालय में रखा जा रहा है। हाल ही में वित्त सेवा के अधिकारियों को मंत्रालय में अनुभाग अधिकारी और सहायक अनुभाग अधिकारी के पदों पर नियुक्त किया गया है। इस निर्णय के खिलाफ कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम मोहन यादव ने किसानों और युवाओं को दी बड़ी खुशखबरी, मंच से कर दिया ये ऐलान
मध्य प्रदेश सरकार किसानों के लिए लगातार नई घोषणाएं कर रही है। बालाघाट में किसान सम्मेलन के दौरान सीएम मोहन यादव ने चावल उत्पादक किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा सरकार धान उपार्जन पर प्रति हेक्टेयर 4 हजार रुपए भी देगी। साथ ही 2 लाख 70 हजार युवाओं को नौकरी देने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगले 5 साल में 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य पर पूरा करने का प्रयास होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का कैलेंडर जारी, 1 अप्रैल से खुलेंगे स्कूल
मध्य प्रदेश जिला शिक्षा विभाग (District Education Department) ने नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 (Academic Session 2025-26) के लिए शैक्षणिक कैलेंडर (Academic Calendar) जारी कर दिया है। सरकारी स्कूल 1 अप्रैल 2025 से खुलेंगे, जिसमें कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों को गणित, हिंदी और अंग्रेजी विषयों की बेसिक कॉन्सेप्ट्स पर विशेष अभ्यास कराया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की जमीन यूपी में धोखे से बिकी!
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की जमीन बिना उनकी जानकारी के किसी और को बेच दी गई। यह मामला तब सामने आया जब केयरटेकर अनिल यादव ने देखा कि उस जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। अनिल यादव ने इस संदर्भ में जिलाधिकारी, उप-जिलाधिकारी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। यह 0.152 हेक्टेयर (प्लॉट नंबर 1335K) की जमीन अलापुर तहसील के रामनगर महुवर गांव में स्थित है, जो दिग्विजय सिंह के नाम पर पंजीकृत है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राम मंदिर पर ग्रेनेड अटैक की साजिश, हरियाणा-गुजरात पुलिस ने ISI आतंकी पकड़ा
हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार अब्दुल रहमान (19) ने राम मंदिर पर हमले की साजिश रच रखी थी। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर इस हमले को अंजाम देने आया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए, जिन्हें बाद में डिफ्यूज किया गया। उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है, और उसे आतंकी संगठन से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट की अलाहबादिया को शर्तों के साथ दी शो शुरू करने की इजाजत
सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया को अपने विवादास्पद पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' को फिर से प्रसारित करने की अनुमति दी है, लेकिन इस पर कुछ शर्तें लागू की हैं। कोर्ट ने कहा कि शो में कोई भी अश्लील टिप्पणी नहीं की जाएगी और यह सभ्यता और नैतिकता के दायरे में रहेगा। अलाहबादिया ने इस शो से जुड़ी 280 कर्मचारियों के रोजगार को लेकर कोर्ट से मदद मांगी थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...