Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन की टॉप खबरें । खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Manish Kumar
New Update
sootr top news 10 march

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मोहन सरकार फिर ले रही 4 हजार करोड़ का कर्ज, चालू वित्त वर्ष में 10वीं बार ले रही लोन

मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार मंगलवार को बाजार से चार हजार करोड़ रुपए का फिर कर्ज ले रही है। दो-दो हजार करोड़ रुपए के यह कर्ज 22 साल और 6 साल के समयावधि के लिए हैं इसका भुगतान सरकार छमाही ब्याज के रूप में करेगी। इसके साथ ही मोहन सरकार चालू वित्त वर्ष में 49 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भूपेश बघेल के घर ED की रेड... कई ठिकानों पर पड़ा छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े कथित शराब घोटाले के सिलसिले में की गई। भिलाई में चैतन्य बघेल के ठिकानों के साथ-साथ राज्य में कई अन्य व्यक्तियों से जुड़े ठिकानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत छापेमारी की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से एमपी बजट सत्र की शुरुआत, नदी जोड़ो परियोजना पर फोकस

मध्य प्रदेश बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से हुई। 11 मार्च को प्रश्नकाल के बाद दूसरा सप्लीमेंट्री बजट पेश किया जाएगा। आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) भी 11 मार्च को प्रस्तुत होगा। जबकि 12 मार्च को साल 2025 का बजट पेश किया जाएगा, जो 4 लाख करोड़ से अधिक का हो सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

गुलमर्ग में रमजान के दौरान फैशन शो पर विवाद : धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में 7 मार्च 2025 को एक फैशन शो आयोजित किया गया, जिसमें मॉडल्स ने सेमी-न्यूड परिधानों में रैंप वॉक किया। यह आयोजन रमजान के पवित्र महीने के दौरान हुआ, जिससे स्थानीय समुदाय और धार्मिक नेताओं में आक्रोश फैल गया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जो तस्वीरें देखी हैं, उनमें स्थानीय संवेदनशीलता की पूरी तरह से उपेक्षा दिखाई देती है, विशेषकर इस पवित्र महीने के दौरान। उन्होंने इस संबंध में 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ की दिनदहाड़े लूट : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

आरा शहर के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में सुबह लगभग 10:15 बजे 8-10 हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला। सोमवार, 10 मार्च को बदमाश दो-दो के ग्रुप में शोरूम में घुसे और अंदर जाते ही हथियार निकालकर सभी को धमकाया। उन्होंने स्टाफ को बंधक बना लिया और शोरूम में रखे सोने, चांदी और हीरे के गहनों को बैग में भरकर फरार हो गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीधी में भीषण सड़क हादसा: 8 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं से भरा एक वाहन मैहर मंदिर में मुंडन कराने जा रहा था। अचानक तेज रफ्तार ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में वाहन में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में नौ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राहुल गांधी के बाद सज्जन वर्मा ने कहा, ‘कई कांग्रेस नेता BJP से मिले हुए, कार्रवाई होनी चाहिए’

मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने कांग्रेस पार्टी में भाजपा के लिए काम करने वाले नेताओं पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस के कई नेता भाजपा (BJP) से मिले हुए हैं और पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वर्मा ने पार्टी की अनुशासन समिति (Disciplinary Committee) की बैठक बुलाकर ऐसे नेताओं पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल में विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस का मंच गिरा, 10 से ज्यादा नेता-कार्यकर्ता घायल

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भोपाल में किसान कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने के लिए प्रदर्शन किया। रंगमहल चौराहे पर हो रहे प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस का मंच टूट गया। जानकारी के अनुसार, इस घटना में 10 से ज्यादा कांग्रेसी घायल हो गए हैं। घायलों में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान भी शामिल रहे। वहीं कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह को पसलियों में लोहे की रोड लगने की सूचना मिली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP के मंडला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, सर्चिंग जारी

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक बार फिर नक्सलियों की सक्रियता से हड़कंप मच गया है। यहां नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र में पुलिस बल, हाक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। 9 मार्च रविवार की रात को हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नक्सलियों के दो समर्थकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये नक्सली राशन लेने गांव पहुंचे थे, तभी पुलिस से सामना हो गया। इस ऑपरेशन के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। क्षेत्र में नक्सलियों होने की आशंका के चलते सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा जंगल में लगातार सर्चिंग की जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर के 9 तहसीलदार, नायब तहसीलदारों पर लगी हर काम में देरी पर 250 रुपए की पेनाल्टी

इंदौर में राजस्व कार्यों में देरी करने वाले अधिकारियों पर कलेक्टर ने सख्त एक्शन लिया है। राजस्व कामों में लेटलतीफी करने वाले तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के खिलाफ इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने अर्थदंड लगाया है। लोक सेवा गारंटी के तहत आए आवेदनों में देरी करने के चलते कलेक्टर ने हर काम में देरी पर 250-250 रुपए की पेनाल्टी लगाई है। टोटल 44 मामलों में पेनाल्टी लगाई गई हैं, यानी कुल 11 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

माधव टाइगर रिजर्व में बाघिन की एंट्री, सीएम मोहन और सिंधिया ने किया रिलीज

मध्य प्रदेश को वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक और उपलब्धि मिली है। शिवपुरी स्थित माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिल गया है, जिससे यह राज्य का 9वां टाइगर रिजर्व बन गया। 10 मार्च सोमवार को माधव राव सिंधिया की 80वीं जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने 3 साल की बाघिन को जंगल में छोड़ा। इस कार्यक्रम के दौरान 13 किमी लंबी सुरक्षा दीवार का लोकार्पण भी किया गया, जिससे टाइगर रिजर्व की सुरक्षा बढ़ेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Weather Update: होली से पहले ही पड़ने लगी चिलचिलाती गर्मी, चढ़ेगा पारा

होली से पहले ही चिलचिलाती गर्मी पड़ने लगी है। दिन का तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों में 2 डिग्री से 3 डिग्री तक दिन का तापमान बढ़ सकता है। बता दें कि रविवार को रायपुर, बस्तर, दुर्ग संभाग में दिन का तापमान 1 से 4 डिग्री बढ़ गया। राजनांदगांव सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री रहा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अडानी लगाएंगे 66 हजार करोड़ के पावर प्लांट, जिंदल के 12000 करोड़ आएंगे

छत्तीसगढ़ में अडानी कंपनी 66 हजार करोड़ का निवेश करने जा रही है। यह निवेश पॉवर प्लांट के लिए हो रहा है। वहीं जिंदल ने भी बिजली उत्पादन के लिए छत्तीसगढ़ को चुना है। रायपुर में हुई छत्तीसगढ़ एनर्जी इंवेस्टर्स समिट में कई बड़ी कंपनियों ने 3 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश का ऐलान किया है। इस निवेश से राज्य में परमाणु, थर्मल, सौर और पंप्ड स्टोरेज जैसे क्षेत्रों में बिजली उत्पादन के नए प्रोजेक्ट शुरू होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP News एमपी न्यूज छत्तीसगढ़ CG News सीजी न्यूज मध्य प्रदेश top news top news trending news top news today