/sootr/media/media_files/2025/03/11/nMCfZmbic9txWLQYkw7t.jpg)
Photograph: (the sootr)
महू हिंसा में 40 से ज्यादा नामजद आरोपी, सभी पर होगी रासुका की कार्रवाई
इंदौर के पास महू में 9 मार्च 2025 की रात को भारत की जीत के जश्न पर पथराव होने से अशांति फैल गई थी। इसमें महू के कई क्षेत्रों में आगजनी व तोड़फोड़ भी हुई थी। इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए कुछ ही घंटों में माहौल पर काबू पा लिया और पूरे क्षेत्र में शांति कायम कर दी। पूरे प्रकरण में कुल 5 एफआईआर हुई है, जिसमें 40 तो नामजद आरोपी बनाए गए हैं। वहीं, 13 आरोपियो को सोमवार की रात तक महू पुलिस द्वारा पकड़ा भी जा चुका है। इन सभी उपद्रवियों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश, GSDP में 11.05% की बढ़ोत्तरी
मध्य प्रदेश विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2025 (Economic Survey 2025) पेश किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य की अर्थव्यवस्था ने 11.05% की दर से वृद्धि दर्ज की है। 2023-24 में CSDP 13,53,809 करोड़ रुपए थी, जो 2024-25 में बढ़कर 15,03,395 करोड़ रुपए हो गई। इस आर्थिक वृद्धि को सरकार की नीतियों और विभिन्न क्षेत्रों में हुए सुधारों का परिणाम माना जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य होगा गिरफ्तार, शराब घोटाले में फंसे
कवासी लखमा के बाद अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। शराब घोटाले केस में ईडी ने चैतन्य को समन भेजा है। चैतन्य बघेल को 15 मार्च को ईडी दफ्तर में तलब किया गया है। इस दौरान ईडी चैतन्य बघेल से पूछताछ करेगी। सोमवार को ईडी ने बघेल निवास सहित 14 ठिकानों में छापेमारी की थी। सोमवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ED ने दबिश दी थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गैंगस्टर अमन साव एनकाउंटर में ढेर, झारखंड पुलिस लेकर गई थी रायपुर से
गैंगस्टर अमन साव पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। सोमवार यानी 10 मार्च 2025 को देर शाम ही झारखंड पुलिस उसे रायपुर से रांची ले जाने के लिए रवाना हुई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी का पलामू, झारखंड के पास एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद गैंगस्टर अमन पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा। उसने पुलिस पर फायरिंग भी की। इसके बाद पुलिस की टीम ने जवाबी फायरिंग में उसे मार गिराया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक : 120 यात्रियों को बनाया बंधक, 20 सैन्यकर्मियों को मार गिराया
11 मार्च 2025 को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया। यह घटना बोलन जिले में हुई, जहां आतंकियों ने ट्रेन को रोककर 120 यात्रियों को बंधक बना लिया। BLA ने दावा किया है कि उन्होंने पहले ट्रेन की पटरी को बम से उड़ाया, जिससे ट्रेन रुक गई, और फिर उन्होंने इसे अपने कब्जे में ले लिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में अब महंगी पड़ेगी शराब, 10 प्रतिशत तक बढ़ सकती है कीमत
मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में नई आबकारी नीति की घोषणा की है, जिसके तहत राज्य में शराब की कीमतों में वृद्धि होने की संभावना है। इस नीति के अनुसार, 19 धार्मिक स्थानों पर शराब की बिक्री बंद की जाएगी, जिससे होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए अन्य क्षेत्रों में शराब की कीमतों में वृद्धि की जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP में अप्रैल से महंगी होगी बिजली!, सब्सिडी कम करने में नाकाम सरकार, जनता पर बढ़ेगा बोझ
मध्य प्रदेश की जनता को अप्रैल से बिजली के बढ़े हुए दामों का सामना करना पड़ सकता है। बिजली कंपनियों ने दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है, जबकि सरकार बिजली सब्सिडी को कम करने में सफल नहीं हो पाई है। हर साल बढ़ती सब्सिडी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। 12 मार्च को पेश होने वाले बजट में इस पर क्या निर्णय होंगे, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे अधिकारी, कांग्रेस विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट
मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अलग-अलग विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी ना होने को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने सदन से नारेबाजी करते हुए वाकआउट कर दिया। नेता प्रतिपक्ष ने सदन में प्रमुख सचिवों की गैरमौजदूगी को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने और अफसरशाही को बचाने का आरोप लगाया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अफवाहों पर लगा विराम!, मध्य प्रदेश में बंद नहीं होगी लाड़ली बहना योजना
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के बंद होने की उड़ी अफवाहों के बीच मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए राहत भरी खबर आई है। प्रदेश की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governer Mangubhai Patel) ने सदन में स्पष्ट किया कि सरकार किसी भी जनकल्याणकारी योजना को बंद नहीं करेगी। उन्होंने अपने 22 मिनट के अभिभाषण में सरकार के विभिन्न जनहितैषी कार्यों का उल्लेख किया और जनता को भरोसा दिलाया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं को मिलेगा 33% आरक्षण
सीएम विष्णुदेव साय ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की सराहना करते हुए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में पहले से ही महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है। अब विधानसभा और लोकसभा में भी 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ महिलाओं को मिलेगा। आज महिलाएं राजनीति से लेकर फाइटर प्लेन उड़ाने और रेल संचालन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भाजपा विधायक का विवादित बयान, अस्पतालों में मुसलमानों के लिए अलग वार्ड की मांग
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग वार्ड या बिल्डिंग बनाने की मांग की है। उनका तर्क है कि मुसलमानों को हिंदू त्योहारों जैसे होली, रामनवमी और दुर्गा पूजा से परेशानी होती है, इसलिए चिकित्सा सुविधा के दौरान भी उन्हें अलग व्यवस्था मिलनी चाहिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
Roshni Nadar बनी भारत की तीसरी सबसे अमीर महिला, HCL की नई चेयरपर्सन
एचसीएल (HCL) ग्रुप के संस्थापक शिव नाडार ने हाल ही में अपनी 47% हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नाडार मल्होत्रा को ट्रांसफर की है। इससे रोशनी एचसीएल कॉर्पोरेशन और वामा दिल्ली की बहुलांश शेयरधारक बन गई है। यह कदम परिवार की उत्तराधिकार योजना का हिस्सा है, जिससे कंपनी में नेतृत्व की निरंतरता सुनिश्चित होती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...