अ से असलहा और ब से बंदूक पढ़ाता था... नक्सली लीडर ऐसे करता था बच्चों का माइंड वॉश

सुधाकर नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर तो था ही लेकिन उसने पूरे दंडकारण्य क्षेत्र में बच्चों और युवाओं के माइंड वॉश के लिए शिक्षा केंद्रों की शुरुआत की थी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
A used to teach arms B used to teach guns Naxal leader used to brainwash children the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीजापुर में फोर्स ने नक्सलियों के सीसी मेंबर और एजुकेशन हेड नर सिंहाचलम उपी सुधाकर को ढेर कर दिया गया है। सुधाकर नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर तो था ही लेकिन उसने पूरे दंडकारण्य क्षेत्र में बच्चों और युवाओं के माइंड वॉश के लिए शिक्षा केंद्रों की शुरुआत की थी। इन शिक्षा केंद्रों में पढ़ाए जाने वाला सिलेबस भी सुधाकर ने तैयार किया था। 

ये खबर भी पढ़िए...बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त

नक्सली पाठशाला खोलकर बच्चों का माइंड वॉश करता था नक्सली सुधाकर

सुधाकर कितना शातिर था इसे इस बात से समझा जा सकता था कि उसने जो सिलेबस बनाया था उसमें बेसिक शिक्षा से ही यह काचों के मन में नवरस्तवाद और हिंसा के प्रति एक नई सोच विकसित करता था। नक्सलियों का जो पहला सिलेबस सामने आया था उसमें अ से असलहा और व से बंदूक जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। अत्याचारों की कहानी सुनाकर नक्सलवाद से युवाओं को जोड़ना शुरू करवाया नक्सली पाठशाला की स्थापना के बाद इनका उपयोग व्यापक तौर पर किया जाने लगा।

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों ने इंडियन आर्मी की ली जान... NIA ने पेश की चार्जशीट

बच्चों को नक्सली बनाने का काम करता था सुधाकर

यह सुधाकर की ही प्लानिंग थी कि नक्सली पाठशाला में बच्चों का माइंड वॉश करने के लिए बड़े नक्सली लीडरों का व्याख्यान शुरू करवाया गया। वे यहां अपनी विचारधारा बच्चों और युवाओं को बताते थे। इस दौरान माइंड वॉश के लिए पुलिस, बन विभाग और सरकार की ओर से स्थानीय लोगों पर अत्याचार की कहानी भी बच्चों को बताते थे और उनका माइंड वॉश कर अपने संगठन से जोड़ते थे। 

ये खबर भी पढ़िए...टॉप कमांडर भास्कर समेत दो नक्सली ढेर, 45 लाख का था इनाम

FAQ

सुधाकर नक्सलियों के संगठन में किस पद पर था और उसकी क्या भूमिका थी?
सुधाकर नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी (CC) का सदस्य और दंडकारण्य क्षेत्र का एजुकेशन हेड था। उसकी मुख्य भूमिका बच्चों और युवाओं का माइंड वॉश करके उन्हें नक्सली विचारधारा की ओर मोड़ना था।
नक्सली शिक्षा केंद्रों में बच्चों को किस तरह की शिक्षा दी जाती थी?
नक्सली शिक्षा केंद्रों में सुधाकर द्वारा तैयार किया गया पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता था, जिसमें बच्चों को बेसिक शिक्षा के साथ हिंसा और नक्सलवाद से जुड़ी विचारधारा सिखाई जाती थी। उदाहरण के लिए, 'अ' से 'असलहा' और 'व' से 'बंदूक' जैसे शब्दों का प्रयोग होता था।
बच्चों और युवाओं का माइंड वॉश करने के लिए सुधाकर ने कौन-कौन से तरीके अपनाए?
सुधाकर ने नक्सली पाठशालाओं में बड़े नक्सली नेताओं के व्याख्यान शुरू करवाए, जिनमें बच्चों को सरकार, पुलिस और वन विभाग द्वारा कथित अत्याचारों की कहानियाँ सुनाई जाती थीं। इससे उनका माइंड वॉश कर उन्हें नक्सली संगठन में शामिल किया जाता था।

 

 

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के आखिरी दिन... फोर्स के टारगेट पर अब बड़े नक्सली

 

नक्सली लीडर सुधाकर | नक्सली लीडर सुधाकर मारा गया

नक्सली पाठशाला में बच्चों का माइंड वॉश नक्सली पाठशाला नक्सली लीडर सुधाकर मारा गया नक्सली लीडर सुधाकर बीजापुर