MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से...अब दो नहीं, तीन बच्चे होने पर भी मिलेगी सरकारी नौकरी। दिग्विजय सिंह ने RSS पर दंगे भड़काने का लगाया आरोप। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-04-October
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अब दो नहीं, तीन बच्चे होने पर भी मिलेगा एमपी में सरकारी नौकरी, 24 साल पुरानी पाबंदी होगी खत्म!

मध्य प्रदेश (MP) में सरकारी नौकरी पाने के लिए दो बच्चों की पाबंदी 24 साल बाद खत्म होने वाली है। राज्य सरकार 26 जनवरी 2001 को लागू की गई इस पाबंदी को जल्द ही समाप्त करने जा रही है। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, उच्चस्तरीय निर्देशों के बाद इस बदलाव को लागू करने की तैयारी तेज हो गई है। मोहन कैबिनेट में जल्द ही इस प्रस्ताव को लाया जाएगा और फिर से सरकारी नौकरी पाने का रास्ता तीसरी संतान वाले कर्मचारियों के लिए भी खोला जाएगा। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

अब बिना FASTag वालों वाहनों को बड़ी राहत, UPI पेमेंट पर दोगुने टोल की बजाय लगेगा केवल 1.25 गुना चार्ज

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इससे अब फास्टैग (Fastag) न होने पर वाहन चालकों को दोगुनी पेनल्टी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पहले यह नियम था कि यदि किसी वाहन में फास्टैग नहीं था या वह सक्रिय नहीं था, तो उस पर दोगुना टोल शुल्क लिया जाता था। लेकिन अब, नई व्यवस्था के तहत, यदि कोई वाहन चालक फास्टैग के बिना यूपीआई (UPI) के माध्यम से टोल का भुगतान करता है, तो उसे 1.25 गुना शुल्क देना होगा। यह नया नियम 15 नवंबर, 2025 से लागू होगा।

दिग्विजय बोले- मुस्लिम आबादी घटी, RSS पर लगाए दंगे भड़काने के आरोप, I Love Muhammad पर ये कहा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचे। जहां उन्होंने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरएसएस पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलना चाहिए। झांसी पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि आरएसएस दंगे भड़काने का काम करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक नॉन रजिस्टर्ड संस्था है। इनके लोग हिंसा कराते हैं और बाद में सफाई दी जाती है कि यह व्यक्ति उनका सदस्य नहीं है। जब संस्था का रजिस्ट्रेशन ही नहीं है, तो सदस्यता का सवाल ही नहीं उठता। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: 24 घंटे में 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम का हाल

मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन पूरी तरह से विदा होने में अभी थोड़ा समय है। इस समय साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एमपी के पूर्वी हिस्से में सक्रिय है, जिसका असर अगले 48 घंटे तक रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, आज रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। साथ ही 13 जिलों में भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 24 घंटे के दौरान साढ़े 4 इंच तक बारिश की संभावना जताई है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

मंत्री गोविंद राजपूत ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर फिर कसा तंज, मंच तक पहुंचा मनमुटाव

बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं के बीच का मनमुटाव अब सार्वजनिक मंच पर दिखने लगा है। मामलासागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित दशहरा उत्सव के दौरान का है। आयोजन के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह पर बिना उनका नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो 10 साल तक विधायक रहे, जिनके कार्यकाल में एक पुलिया तक नहीं बनी, वही दूसरों पर उंगली उठा रहे हैं। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

छिंदवाड़ा में कफ सिरप से 3 और बच्चों की मौत, एमपी के इन जिलों में भी है सप्लाई की आशंका

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में हाल ही में कफ सिरप से किडनी फेल होने से 6 बच्चों की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, आज, 03 अक्टूबर को 3 और बच्चों की मौत हो गई। ऐसे में कफ सिरप से मौत का आंकड़ा 9 हो गया है। वहीं इसकी जांच में पता चला कि जिन दो कफ सिरप- कोल्ड्रिफ (Coldrif) और नेक्सा डीएस (Nexa DS)- को प्रशासन ने बैन किया है, वे सिरप प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टरों के पर्चे पर लिखे गए थे। इसके साथ ही इस सिरप की अन्य राज्यों में भी सप्लाई की आशंका सामने आ रही है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

सरकारी कर्मचारी-अधिकारी के लिए बड़ी खुशखबरी, 60 साल पुराने नियम बदलने जा रही एमपी सरकार

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें: मध्यप्रदेश सरकार इस दिवाली को सरकारी कर्मचारियों के लिए खास बनाने जा रही है। अब चतुर्थ श्रेणी से लेकर क्लास वन अफसरों तक को कई नए फायदे मिलेंगे, जिनसे उनका जीवन आसान और बेहतर होगा। सरकार अपने पुराने सिविल सेवा आचरण नियमों में बदलाव करने जा रही है, जो करीब 60 साल पुराने थे। इस बदलाव के तहत, अब कर्मचारी महंगे गिफ्ट ले सकेंगे, और इसके लिए सरकार को सूचना देने की जरूरत नहीं होगी। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

एमपी में 24 घंटे में तीन बाघों की मौत, पीएम रिपोर्ट ने किया चाैंकाने वाला खुलासा

मध्यप्रदेश जिसे 'टाइगर स्टेट' (Tiger State) के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर अपने गौरव और संरक्षण प्रयासों के कारण सुर्खियों में है, लेकिन इस बार खबर चिंताजनक है। प्रकृति के नियमों और जंगल की क्रूर सच्चाई को दर्शाती एक दुखद घटना सामने आई है, जहां महज 24 घंटे के भीतर कान्हा टाइगर रिजर्व (Kanha Tiger Reserve) के अलग-अलग हिस्सों में तीन बाघ मृत पाए गए हैं। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

इंदौर में भावांतर योजना नहीं चाहता किसान संघ, MSP से खरीदी की मांग, योजना में देरी भी बड़ी वजह

MP News: सोयाबीन की पैदावार के लिए मालवा क्षेत्र सबसे प्रमुख केंद्र है। यहां भी इंदौर-उज्जैन क्षेत्र सबसे अहम है। सोयाबीन के कम मिले रहे भाव को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भावांतर योजना की घोषणा की है। इसमें किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी (5328 रुपए प्रति क्विंटल) दिलाने की मंशा जाहिर की गई है। लेकिन इंदौर में किसान इस योजना से खुश नहीं हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषंगी संगठन भारतीय किसान संघ ने इसका विरोध किया है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

इंदौर में तेलंगाना विधायक टी राजा ने युवाओं से की अपील, लव जिहाद को ठोकने का नशा करो

एमपी टॉप न्यूज: इंदौर में तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने विजयादशमी के अवसर पर एक विशेष समारोह में लोगों को जिहादी मुक्त मध्यप्रदेश की शपथ दिलाई। वे छावनी के रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और इस दौरान मप्र को जिहादी मुक्त बनाने का आह्वान किया। टी राजा ने सीएम मोहन यादव से अनुरोध किया कि पूरे मप्र के बाजारों में बैनर लगाकर इस संदेश को फैलाया जाए।पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी में सरकारी नौकरी दिग्विजय सिंह MP Weather update मंत्री गोविंद राजपूत भूपेंद्र सिंह छिंदवाड़ा सरकारी कर्मचारी टाइगर स्टेट भावांतर योजना बीजेपी विधायक टी राजा सिंह MP News मध्यप्रदेश
Advertisment