/sootr/media/media_files/2025/11/05/mp-top-news-05-november-2025-2025-11-05-09-21-25.jpg)
पहले ही दिन एसआईआर में लापरवाही, घर-घर सर्वे में नहीं पहुंचे बीएलओ, कलेक्टर ने किया बर्खास्त
भोपाल में मंगलवार, 4 नवंबर से वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की शुरुआत हुई, लेकिन पहले ही दिन बड़ी लापरवाही सामने आ गई। वोटर्स तक फॉर्म पहुंचाने की जिम्मेदारी जिन बीएलओ की थी, उनमें से कुछ मौके से नदारद रहे। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस लापरवाही पर तुरंत एक्शन लिया। साथ ही, सहायक ग्रेड-3 प्रशांत दुबे को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। दुबे की ड्यूटी गोविंदपुरा विधानसभा के बूथ नंबर-150 पर थी, लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे। प्रशासन ऐसे अन्य कर्मचारियों की भी सूची बना रहा है, जिन पर जल्द कार्रवाई हो सकती है।
दो पहिया वाहन वाले सावधान! अब पीछे बैठने वाले को भी पहनना होगा हेलमेट, नहीं तो कटेगा चालान
भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश में 6 नवंबर से एक नया ट्रैफिक अभियान शुरू होने जा रहा है। अब सिर्फ दो पहिया वाहन चालक ही नहीं, बल्कि पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। यदि पीछे बैठा व्यक्ति 4 साल से बड़ा है और उसने हेलमेट नहीं पहना, तो उसका चालान काटा जाएगा। एडीजी पीटीआरआई (ADG PTRI) के निर्देश के बाद यह नियम सख्ती से लागू किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस आज यानी 5 नवंबर को लोगों को समझाइश देगी, लेकिन कल से चालान की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। भोपाल में 16 पॉइंट पर विशेष चेकिंग की जाएगी।
सालों पहले बंद बैंक खातों में जमा राशि वापस लौटाएगा आरबीआई
BHOPAL. भारतीय रिजर्व बैंक सालों से बंद पड़े खातों से जमा राशि वापस पाने का मौका दे रही है। लेन-देन न करने की वजह से 2 से 10 साल के बीच बंद या निष्क्रिय पड़े खातों से भी लोग अपने रुपए निकाल पाएंगे। रिजर्व बैंक की इस योजना के तीन आसान चरणों के माध्यम से अकाउंट होल्डर या उनके कानूनी वारिस रुपए हासिल कर सकते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव, 19 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
मध्यप्रदेश में इनदिनों मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। भोपाल में पिछले दो दिनों से लगातार तेज धूप देखने को मिली, जिससे गर्मी महसूस हुई। हालांकि, शाम के समय हल्की ठंडक महसूस हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कई जिलों में छिटपुट बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, और नर्मदापुरम शामिल हैं। बाद में, हरदा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, और रतलाम भी प्रभावित हो सकते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरकारी शिक्षकों को लगानी होगी ई-अटेंडेंस, हाईकोर्ट ने की याचिका खारिज, कहा- सरकार का आदेश सही
JABALPUR. अब सरकारी शिक्षकों को लगानी होगी ई-अटेंडेंस। इस व्यवस्था के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी गई है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के आदेश को वैध ठहराया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
फटकार के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग: अब 4728 नर्सिंग और अस्पताल सहायकों की भर्ती तय
BHOPAL. मुख्य सचिव की फटकार के बाद आखिरकार स्वास्थ्य विभाग जागा है। लंबे इंतजार के बाद विभाग ने नर्सिंग, नर्सिंग टीचर और अस्पताल सहायकों के कुल 4728 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। इन सभी भर्तियों की जिम्मेदारी कर्मचारी चयन मंडल को सौंपी जाएगी। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार,स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग के 1260 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने के आसार हैं। इसके लिए भर्ती नियमों में आंशिक बदलाव किया जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सोनम रघुवंशी ने राजा का खून घास से साफ किया, राज के साथ उसके घर पर भी रही, नया खुलासा
INDORE. हनीमून इन शिलांग: इंदौर के सबसे चर्चित हनीमून मर्डर मिस्ट्री राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी व पत्नी सोनम रघुवंशी पर नए खुुलासे हो रहे हैं। सोनम के साथ ही तथाकथित प्रेमी राज कुशवाह और अन्य चारों आरोपियों पर जिला कोर्ट शिलांग में आरोप तय होने के बाद एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
NSA मामले में झूठा हलफनामा देकर हाईकोर्ट को गुमराह करने वाले शहडोल कलेक्टर पर एक्शन
JABALPUR.मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने शहडोल कलेक्टर केदार सिंह पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। अदालत ने पाया कि कलेक्टर ने NSA के तहत एक निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई की थी। कार्रवाई को सही ठहराने के लिए झूठा हलफनामा दाखिल कर कोर्ट को गुमराह किया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- महाधिवक्ता कार्यालयों में OBC, SC-ST और महिलाओं को क्यों नहीं मिल रहा प्रतिनिधित्व?
JABALPUR. सुप्रीम कोर्ट ने आज एक महत्वपूर्ण सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश सरकार से सवाल किया है। उन्होंने पूछा कि आखिर राज्य के महाधिवक्ता (Advocate General) कार्यालयों में आरक्षण अधिनियम 1994 का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ED ने इंदौर के कैलाश गर्ग की 1.14 करोड़ की संपत्ति की अटैच, पहले 26 करोड़ की हो चुकी है
एमपी टॉप न्यूज : INDORE. ईडी ने इंदौर के कैलाश गर्ग की तीन और संपत्तियों को अटैच किया है। उनकी कंपनी नारायण निर्यात इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी इन संपत्तियों की कीमत 1.14 करोड़ रुपए है। इसके पहले ईडी 26.53 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर चुका है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर का शाहबानो केस फिर चर्चा में, बेटियों ने की इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक पर रोक की मांग
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | देश को हिला देने वाला इंदौर का सबसे चर्चित शाहबानो केस एक बार फिर सुर्खियों में है। फिल्म एक्टर इमरान हाशमी और यामी गौतम अभिनीत फिल्म हक सात नवंबर को रिलीज हो रही है। यह फिल्म इसी केस पर आधारित बताई गई है। अब इस फिल्म की रिलीज पर रोक के लिए शाहबानो की बेटी सिद्दीका बेगम ने केस दायर किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है नवंबर, इस दिन आएंगी 30वीं किस्त!
MP News: मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं की निगाहें एक बार फिर से लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की अगली किस्त पर टिक गई हैं। इस बार इस योजना की 30वीं किस्त जारी की जाएगी। इसके तहत 1.26 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में 1250 की राशि डाली जाती थी। वहीं इस बार से बहनों के खाते में 1500 रुपए भेजे जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us