MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! 27 फीसदी OBC आरक्षण केस को फिर से HC में भेजने की उठी बात, एमपी के खजुराहो से वाराणसी के बीच चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस,छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत से जुड़े अमानक कफ सिरप सहित अन्य स्टॉक सील, साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर..

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp top news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

27 फीसदी ओबीसी आरक्षण केस हाईकोर्ट में फिर से मामला भेजने की उठी बात, अब कल होगी सुनवाई, शासन ने समय मांगा

मप्र की राजनीति के सबसे बड़े 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की होने वाली अहम सुनवाई के दौरान पहले ही शासन ने एक दिन का समय मांग लिया। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इसे कल 9 अक्टूबर को सुना जाए तो बेहतर होगा। लेकिन इसी दौरान पांच मिनट तक विविध अधिवक्ताओं ने बात रखी और अहम मुद्दा उठाया। मेहता ने इसमें बार-बार अगले दिन (नौ अक्टूबर) की सुनवाई की बात रखी, जबकि अन्य पक्ष सुनवाई के लिए इसमें तैयार थे। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

पुलिस नगर निगम की मदद से करेगी गश्त, महिलाओं को घर भी पहुंचाएगी 

 शहरों के बेहद तेजी से बदलते माहौल और बढ़ रही सीमाओं को ध्यान में रखते हुए अब प्रदेश की पुलिस एकदम नए तरीके से काम करेगी। प्रदेशभर के संवेदनशील, घनी बस्तियों में अब सुरक्षा का स्तर ऊपर उठाने के लिए नगर निगम और पुलिस मिलकर पेट्रोलिंग प्लान बनाएंगे। बताया जा रहा है कि अगले तीन महीनों में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी, जिससे मोहल्लों में शांति और भरोसा बने।  पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

OBC आरक्षण केस से एडवोकेट और एंटी हिन्दू पार्टी के सांसद पी विल्सन को एमपी सरकार ने हटाया, बनाई नई टीम

मध्य प्रदेश में 27% OBC आरक्षण के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार ने एक नई टीम बनाई है। सरकार ने सीनियर एडवोकेट और डीएमके सांसद पी विल्सन (senior advocate P Wilson) को हटाकर अब सुप्रीम कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने के लिए एक और टीम नियुक्त की है। पहले, विल्सन को सरकार की ओर से हर सुनवाई पर 5.5 लाख रुपए देने थे, क्योंकि वे OBC आरक्षण पर सरकार का पक्ष रख रहे थे। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

अतिरिक्त मुख्य सचिव नीरज मंडलोई का स्मार्ट प्लान : फास्ट रिएक्शन देगा CMO, हर विधानसभा में VC की सुविधा शुरू होगी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अतिरिक्त मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने कलेक्टर-कमिश्नर कान्फ्रेंस के दूसरे दिन मुख्यमंत्री के दौरों और संबंधित प्रशासनिक प्रक्रियाओं पर प्रजेंटेशन दिया। CMO से होने वाले कामों को नए सिरे धार मिलेगी और ज्यादा तेज गति से काम होंगे। कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के दौरान आईएएस नीरज मंडलोई ने बताया कि प्रजेंटेशन का उद्देश्य मुख्यमंत्री के दौरों की तैयारी, घोषणाओं का प्रबंधन, स्वेच्छानुदान वितरण और अन्य प्रशासनिक प्राथमिकताओं के बारे में स्पष्ट निर्देश देना था। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

राहुल गांधी का छिंदवाड़ा दौरा अभी तय नहीं : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी

कफ सिरप की वजह से हुई बच्चों की मौत के मामले में फिलहाल राहुल गांधी का छिंदवाड़ा आने का कोई कार्यक्रम नहीं है। मीडिया में यह खबर चल रही है कि राहुल गांधी छिंदवाड़ा आ सकते हैं। जब 'द सूत्र' ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार से इस बारे में बात की, तो दोनों नेताओं ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर कहा कि अभी ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं बना है। दोनों नेताओं ने राहुल गांधी के दौरे की बात से इंकार किया। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

एमपी को मिली दिवाली की सौगात : खजुराहो से वाराणसी के बीच चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस

मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के लिए इस दिवाली का तोहफा मिला है। केंद्र सरकार ने खजुराहो से वाराणसी के बीच वंदेभारत ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। यह निर्णय खजुराहो के सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच हुई फोन पर हुई बातचीत के बाद लिया गया। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

नो इंट्री पर पुलिस की ज्यादा सख्ती और शुक्लाजी को दी खास मंजूरी से बैकफुट पर प्रशासन

इंदौर में नो इंट्री के विरोध में ट्रांसपोर्टरस द्वारा 6 अक्टूबर से शुरू की गई माल डिलेवरी, बुकिंग बंद और हड़ताल बुधवार 8 अक्टूबर दोपहर में खत्म हो गई। जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक के बाद इन्हें छूट मिलने की लिखित मंजूरी देने पर सहमति बन गई है। हालांकि पीक अवर्स के दौरान यह मंजूरी नहीं रहेगी और मुख्य तौर पर दोपहर के घंटों में ही भारी वाहनों को आने-जाने की छूट मिलेगी और फिर देर रात से सुबह तक की छूट होगी। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन, पीसी शर्मा बोले-स्मार्ट मीटर का पाक कनेक्शन

एमपी टॉप न्यूज: स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेसियों ने भोपाल में बिजली कंपनी का दफ्तर घेर लिया। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर का पाकिस्तानी कनेक्शन है और यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका सऊदी अरब की अल्फानार कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी में पाकिस्तानी नागरिकों की हिस्सेदारी है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत से जुड़े अमानक कफ सिरप सहित अन्य स्टॉक सील

छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत का कारण बने जहरीले कफ सिरप की जांच रिपोर्ट के बाद औषधि प्रशासन विभाग ने जबलपुर में कार्रवाई की। कटारिया फार्मा की दुकान और गोदाम पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण पटेल के नेतृत्व में छापा मारा गया। जांच में अमानक कफ सिरप और स्रेशन फार्मास्युटिकल्स की अन्य दवाएं मिलीं। दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

धर्मस्थलों को लेकर मास्टर प्लान, 2047 तक सभी को पक्का मकान, अधिकारियों के सामने सीएम मोहन यादव ने रखा विजन

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार (7 अक्टूबर) को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के धार्मिक स्थलों के लिए एक अलग मास्टर प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओंकारेश्वर और चित्रकूट जैसे धार्मिक स्थलों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन उनका अब तक विकास नहीं हो सका है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इ धार्मिक स्थलों का एक विशेष मास्टर प्लान तैयार किया जाए, ताकि इनकी पहचान को बढ़ावा मिल सके और इन्हें भविष्य में पर्यटन के लिहाज से सही दिशा में विकसित किया जा सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नर्मदा परिक्रमा मार्ग केन विकास को भी महत्वपूर्ण बताया और इसे प्राथमिकता देने की बात कही। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

ओबीसी आरक्षण पीसी शर्मा मध्यप्रदेश कफ सिरप एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment