/sootr/media/media_files/2025/12/16/mp-top-news-16-december-2025-2025-12-16-08-43-40.jpg)
मोहन कैबिनेट की बैठक आज : संबल योजना के 160 करोड़ भी होंगे जारी
मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित मंत्रालय में आज,16 दिसंबर को मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, आज सीएम संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता के 160 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से जारी करेंगे।
द सूत्र फिर सही; कर्मचारी चयन मंडल का परीक्षा कैलेंडर जारी, PSC का भी आ रहा
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: ईएसबी का परीक्षा कैलेंडर (ESB Exam Calendar) जारी हो गया है। जैसा कि द सूत्र ने 11 दिसंबर को ही इसकी जानकारी दी थी। यहां तक परीक्षाएं क्या होने वाली है वह भी बताई थी। उसी के अनुसार यह कैलेंडर जारी हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MPPSC का 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी, उम्मीदवार हुए निराश, इंटरव्यू शेड्यूल पर यह फैसला
Indore. ईएसबी के बाद मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने साल 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। लेकिन इस कैलेंडर ने उम्मीदवारों को भारी निराश किया है। इस कैलेंडर में मात्र 10 परीक्षाएं ही संभावित बताई गई है। राज्य सेवा परीक्षा 2025 की अटकी मेन्स के लिए अभी कोई विंडो नहीं रखी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: प्रदेश में तीन दिन रहेगा घना कोहरा, चलेगी ठंडी हवा, जानें मौसम का हाल
MP Weather Report:मध्यप्रदेश में 16 दिसंबर 2025 को मौसम मुख्यत साफ रहेगा। सुबह घना कोहरा छाया रहने की संभावना है। न्यूनतम 7-10 डिग्री के बीच रहेगा। 16 से 18 दिसंबर तक घना कोहरा रहेगा। इससे दृश्यता प्रभावित होगी। ठंडी हवा चलेंगी, लेकिन तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होगा। वहीं दिन में अधिकतम तापमान 22-25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अति घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भोपाल में 19 दिसंबर को DPC बैठक, 1 जनवरी से बदल सकती है मध्यप्रदेश पुलिस की टॉप लीडरशिप
BHOPAL. भोपाल में 19 दिसंबर को पुलिस विभाग की डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में प्रदेश के आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति को लेकर बड़े फैसले लिए जाएंगे। डीजी, एडीजी, आईजी और डीआईजी रैंक से जुड़े प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी के टाइगर रिजर्व के लिए नया जोनल मास्टर प्लान, विकास और संरक्षण में साधा जाएगा संतुलन
BHOPAL. एमपी टाइगर रिजर्व और राष्ट्रीय उद्यानों के लिए अब जोनल मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इसका उद्देश्य इको सेंसिटिव जोन में विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाना है। इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक नियामक प्राधिकरण और मॉनिटरिंग समिति गठित की जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
हाईकोर्ट के आदेश के बाद इंदौर के डेली कॉलेज मामले में देरी, एक महीने बाद भी अगली तारीख तय नहीं
INDORE. डेली कॉलेज के बोर्ड से जुड़े विवाद में हाईकोर्ट के साफ निर्देश के बावजूद मामला आगे नहीं बढ़ पा रहा है। रजिस्ट्रार फर्म्स एंड सोसायटी ने एक महीने से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी अगली सुनवाई की तारीख तय नहीं की है। इस देरी के कारण याचिकाकर्ता संदीप पारिख और डेली कॉलेज का बोर्ड दोनों ही असमंजस में हैं कि आगे क्या होगा? खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में 70, 80, 90 परसेंट वेतन का नियम कर्मचारियों पर भारी, काम समान लेकिन वेतन में लाखों का नुकसान
मध्य प्रदेश में कर्मचारियों के साथ भेदभाव हो रहा है। कमलनाथ सरकार का छह साल पुराना एक आदेश अब तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को रुला रहा है। 2019 के बाद नियुक्त हुए इन कर्मचारियों को परिवीक्षा अवधि (Probation Period) के वेतन में सीधा चार लाख रुपए तक का भारी नुकसान हो रहा है। यह आदेश 'काम एक समान, वेतन में भारी असमानता' पैदा कर रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
लाड़ली बहना को धमकी देने वाले बयान पर मंत्री विजय शाह का यू-टर्न, बोले- मेरा वो मतलब नहीं
कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने रतलाम में एक सरकारी बैठक में विवादित बयान दिया था। उन्होंने लाड़ली बहनों पर धमकी भरी टिप्पणी की थी। वहीं अब इस बयान पर विवाद बढ़ता देख उन्होंने बयान वापस ले लिया है। शाह ने कहा कि उनका बयान तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया था। उनका कहना था कि बयान का गलत मतलब निकाला गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
MP Leave Rules: छुट्टी चाहिए तो अब 3 दिन पहले देना होगा आवेदन, नहीं तो कटेगी सैलरी!
MPSEDC ( Madhya Pradesh State Electronics Development Corporation) राज्य सरकार का उपक्रम है, जो आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोजेक्ट संभालता है। यहीं काम करने वाले कर्मचारियों के लिए नए लीव रूल (MP Leave Rules) जारी किए गए हैं। आदेश आने के बाद से कार्यालयों में नाराजगी और बहस का माहौल बना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
उज्जैन में लैंड पूलिंग पर सियासी भूचाल, अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़े हुए बीजेपी विधायक अनिल जैन
BHOPAL. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में लैंड पूलिंग एक्ट को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष के भीतर से ही विरोध की आवाज तेज हो गई है। उज्जैन उत्तर से भाजपा विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने अपनी ही सरकार के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए खुलकर किसानों का समर्थन कर दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP में रोजगार मिशन फेल, 93 परसेंट जिले रोजगार देने के लक्ष्य से पिछड़े, सिर्फ 4 ही सफल
मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार युवाओं के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। इनका मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार देना है। हालांकि, अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक के ताजा आंकड़े चौंकाने वाले हैं। MP के कुल 55 जिलों में से 51 जिले अपने निर्धारित लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए हैं। यह लगभग 93 प्रतिशत जिलों का पिछड़ापन दिखाता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us