MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! शिप्रा नदी का बढ़ा जलस्तर, 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी; इंदौर ट्रक हादसे में तीन की मौत के बाद बस ने चार को रौंदा, मौत; एनजीटी ने भोपाल कलेक्टर और ननि कमिश्नर को किया तलब। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Update: शिप्रा नदी का बढ़ा जलस्तर, इंदौर में बच्चा नाले में बहा, जानें MP के मौसम का हाल

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज इस समय धूप-छांव, बारिश-बूंदाबांदी और उमस से भरा हुआ है। मौसम विभाग ने गुरुवार (18 सितंबर) को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा, भोपाल, विदिश, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल और अन्य जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है और बिजली गिरने के आसार हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर के DANCING TRAFFIC COP रणजीत लाइन अटैच, महिला को ऑफर की थी फ्लाइट-होटल, दूसरी महिला भी बोली मुझे भी किए मैसेज

इंदौर में डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह पर एक महिला से विवादित चैट करने पर कार्रवाई की गाज गिरी है। वरिष्ठ अफसरों ने उसे लाइन अटैच कर दिया है। इसी के साथ एक और महिला ने मैसेज करके आपबीती उजागर की है। उसने बताया है कि रणजीत उसे भी मैसेज करके मिलने का बोलता था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल के बड़ा तालाब में हर दिन जा रहा है इतने लीटर गंदा पानी, जानकर रह जाएंगे हैरान, अगली सुनवाई में कलेक्टर तलब

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का बड़ा तालाब पिछले पांच साल से गंदगी और अतिक्रमण का सामना कर रहा है। हर रोज तालाब में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से ज्यादा गंदा पानी जा रहा है। नगर निगम और प्रशासन अभी तक इस समस्या का सही हल नहीं निकाल पाया है। इसके चलते हर रोज लाखों लीटर गंदा पानी लगातार बड़ा तालाब में जा रहा है। इससे तालाब में गंदगी का खतरा बढ़ गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर ट्रक हादसे में तीन की मौत हुई थी, गोलू शुक्ला की बस ने 4 को मारा, दूसरे बेटे की भी मौत, माता-पिता, भाई की पहले हो गई थी

इंदौर के ट्रक हादसे और इसके ड्राइवर से ज्यादा बड़ा हत्यारा तो बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला (bjp mla golu shukla) की बस और उनका ड्राइवर निकला। इंदौर के भयावह ट्रक हादसे में जहां तीन की मौत हुई थी, वहां गोलू की बस बाणेश्वरी (उज्जैन-इंदौर रोड) ने एक पूरे परिवार को ही लील लिया। बुधवार रात साढ़े ग्यारह बजे सांवेर तहसील के रिंगनोदिया में हुए इस हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हुई थी और अब गुरुवार को चौथी मौत भी हो गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल एम्स की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा: एमपी में फैल रही टीबी के लक्षणों वाली घातक बीमारी

मध्यप्रदेश में इन दिनों एक नई और घातक बीमारी फैल रही है, जो टीबी (Tuberculosis) के लक्षणों से मिलती-जुलती है। यह बीमारी मेलियोइडोसिस (Melioidosis) के नाम से जानी जाती है। पहले यह बीमारी मुख्य रूप से कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा जैसे तटीय क्षेत्रों में पाई जाती थी, लेकिन अब यह तेजी से मध्यप्रदेश में फैल रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में किसानों का उग्र आंदोलन, बोले–फसल बीमा नहीं मिला, खाद भी नहीं है, सरकार का ध्यान नहीं

इंदौर में गुरुवार को किसानों के सब्र का बांध टूट गया और जमकर नारेबाजी करते हुए वे कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए। यहां पर उन्होंने खाद, फसल, बीमा, बाढ़ आदि सहित 11 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जल्दी ही हमारी मांगों को नहीं माना गया तो बड़े स्तर पर जिला स्तरीय आंदोलन किया जाएगा।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मंत्री विजय शाह की कमिश्नर को धमकी! पौधा लगाते हुए बोले-पेड़ मुरझाया तो आपकी सांसें बंद

कर्नल सोफिया कुरैशी का मामला अभी सुलझा नहीं है और मंत्री विजय शाह एक बार फिर अपनी बात से चर्चा में आ गए हैं। रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने निगम कमिश्नर से ऐसी बात कह दी, जिससे वह एक बार फिर चर्चा में आ गए। मंत्री विजय शाह ने कमिश्नर से कहा, जब तक इस पेड़ की सांस है, तब तक आपकी सांस है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एनडीडीबी और एमपी डेयरी फेडरेशन के बीच एमओयू में अड़चनें, 3,900 करोड़ रुपए की मांग ने बढ़ाई सरकार की चिंता

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) और मध्य प्रदेश डेयरी महासंघ के बीच एक समझौता हुआ था। इस एमओयू में अड़चन देखने को मिल रहा है। इसके तहत दूध संग्रहण (दूध को इकट्ठा करना) बढ़ाने का लक्ष्य था। दूध संग्रहण में वृद्धि के बाद एनडीडीबी ने पैसे की मांग बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार, एनडीडीबी ने 3,900 करोड़ रुपए की मांग की है। राज्य सरकार 3,900 करोड़ रुपए की मांग बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। ऐसे में सरकार और एनडीडीबी के बीच समझौते में समस्याएं आ सकती हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

IPS नागेंद्र सिंह पर लटकी जांच की तलवार, IPS पत्नी ने की थी शिकायत, जानें क्या है मामला

आईपीएस अधिकारी अविजीत रंजन के बाद अब प्रदेश के एक और आला पुलिस अधिकारी आईपीएस नागेंद्र सिंह पर विभागीय जांच की तलवार लटक गई है। आईपीएस नागेंद्र सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी ने ही डीपीजी को पत्र लिखकर गंभीर शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिसकी जांच पिछले कई दिनों से पुलिस महकमा कर रहा था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर के चोपड़ा बंधु ने यूरोपियन देश सेनेगल को भी चूना लगाया, कर डाला इतना बड़ा फ्रॉड

INDORE. इंदौर के कारोबारी चोपड़ा बंधु एक-एक करके अपने काले कारनामों से बेनकाब हो रहे हैं। भारतीय मूल की दुबई की बिजनेस वुमन पूजा एनके के साथ धोखाधड़ी करने वाले रणदीप और रमणदीप चोपड़ा का फरेब अब यूरोपियन देश सेनेगल तक पहुंच गया है। जांच में खुलासा हुआ है कि इन्होंने सेनेगल में भी गड़बड़ियां की हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आईपीएस नागेंद्र सिंह मंत्री विजय शाह ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह MP Weather update एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment