/sootr/media/media_files/2025/08/02/mp-top-news-2-august-2025-08-02-21-39-54.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
सुप्रीम कोर्ट ने MP के पैरामेडिकल कॉलेजों को दी बड़ी राहत, हाईकोर्ट की रोक को हटाया, मिल सकेगा अब प्रवेश
मध्यप्रदेश के पैरामेडिकल कॉलेजों को सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को हटा दिया है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद पैरामेडिकल कॉलेजों ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीहोर में 1620 करोड़ के 6 उद्योगों का भूमिपूजन, ट्रांसफॉर्मर कारखाने से मिलेगा 400 लोगों को रोजगार
सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के सीहोर जिले में शनिवार को 1620 करोड़ की लागत से लगने वाले छह उद्योगों का भूमिपूजन किया। इस दौरान 33.85 करोड़ के अतिरिक्त निवेश के भूमि आवंटन पत्र का वितरण भी मौके पर किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पर लगे गंभीर आरोप, LU के प्रोफेसर बोले- धर्म की आड़ में करते हैं महिलाओं की तस्करी
लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. रविकांत चंदन ने सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉ. चंदन ने कहा कि शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर में बिना हेलमेट पेट्रोल को लेकर बड़ा विवाद, पंप जलाने की कोशिश, चाकू अड़ाया
इंदौर में एक अगस्त से नो हेलमेट नो पेट्रोल को लेकर जारी हुए प्रतिबंधात्मक आदेश के बाद पंप संचालकों ने सख्ती शुरू कर दी है। बिना हेलमेट पेट्रोल दिए जाने पर रोक लगा दी है और इसके बोर्ड भी लगा दिए हैं। जिन्होंने ऐसा नहीं किया ऐसे दो पंप सील भी हुए (हालांकि विधायक गोलू शुक्ला के परिवार के पेट्रोल पंप को छोड़ दिया गया था)। लेकिन इसके साथ ही विवाद भी हुए। सबसे बड़ी घटना छोटा बांगड़दा के पेट्रोल पंप हुई, जहां पंप ही जलाने की कोशिश की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आयुष्मान योजना का चैटबॉट बताएगा हर बीमारी का हल
आयुष्मान भारत योजना के तहत मध्य प्रदेश ने एक नई सुविधा (Ayushman scheme New policy) पेश की है। इससे लाभार्थियों को उनके इलाज, अस्पताल और ट्रांजेक्शन की जानकारी अब उनके मोबाइल फोन पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। इस नई सुविधा का नाम है आस्क आयुष्मान चैटबॉट। 3 अगस्त 2025, रविवार को एमपी के सीएम मोहन यादव इसे लॉन्च करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ESB के ग्रुप 4 व ग्रुप 1 के दो अहम रिजल्ट, SI भर्ती और आबकारी आरक्षक परीक्षा पर अपडेट
ESB की विभिन्न परीक्षाओं के परिणामों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी अपडेट्स हैं। जैसे कि SI भर्ती, आबकारी आरक्षक परीक्षा और ग्रुप 4, ग्रुप 1 रिजल्ट्स से जुड़ी जानकारी। कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) की कई परीक्षाओं और उनके रिजल्ट को लेकर उम्मीदवार लगातार द सूत्र से संपर्क कर रहे हैं। इस मामले में अधिकारियों व अन्य स्तर पर बात करने के बाद कई जानकारियां सामने आई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
IAS मंजूषा राय के घर में तोड़फोड़, महिला अफसर बोलीं- जेसीबी लेकर आए थे 40 गुंडे
भोपाल में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां शिक्षा विभाग में उप सचिव आईएएस मंजूषा राय (IAS Manjusha Rai) के घर पर अचानक तोड़फोड़ हुई। यह घटना शुक्रवार (1 अगस्त) को दानिशकुंज कॉलोनी में हुई, जब कुछ लोग जेसीबी (JCB) लेकर उनके घर पहुंचे और बाउंड्रीवॉल और सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले। महिला अफसर का कहना है कि करीब 40 गुंडे (Goons) घर के बाहर खड़े थे और तोड़फोड़ कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर में स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने कोरोना में पूरा नहीं दिया क्लेम, उपभोक्ता फोरम ने दिए आदेश
मेडिकल बीमा पॉलिसी की बड़ी कंपनियों में शुमार स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी की क्लेम देने के संबंध में पॉलिसीधारकों की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। इसी तरह की एक शिकायत में अब इंदौर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने कंपनी के खिलाफ आदेश जारी किया है और उनकी सेवा में कमी को माना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जबलपुर में ATS की बड़ी कार्रवाई, 10 साल से फर्जी तरीके से रह रहे अफगानी नागरिक को किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश एटीएस की जबलपुर इकाई ने एक चौंकाने वाला मामला उजागर किया है, जिसमें अफगानिस्तान का एक नागरिक लगभग 10 वर्षों से फर्जी पहचान के साथ भारत में रह रहा था। न केवल वह खुद को भारतीय नागरिक साबित कर चुका था, बल्कि अपने विदेशी साथियों के लिए भी दस्तावेज बनवाकर भारतीय पासपोर्ट दिलवा रहा था। एटीएस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जबलपुर में कुछ विदेशी युवक अवैध रूप से रह रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- मैं इंदौर के लिए किसी से भी झगड़ लेता हूं, भले ही मुख्यमंत्री हो या कोई और बड़ा मंत्री
मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को इंदौर के लिए अपना प्रेम और लगाव जाहिर किया और साथ ही कहा कि मैं इसके लिए किसी से भी झगड़ लेता हूं। वह राऊ विधानसभा में एक आठ करोड़ की रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | एमपी समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | MP पैरामेडिकल कॉलेज
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢 🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧