MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! MP के कई जिलों में भारी बारिश, भोपाल के 3 बांधों के खोले गेट; ED का एक्शन: MP के दो आरोपियों की 5.5 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच; CRG  की रिपोर्ट: MP में कोविड के बाद हार्टअटैक का बढ़ा खतरा। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news 20 september

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather: एमपी के कई जिलों में जोरदार बारिश, भोपाल में कोलार, कलियासोत और भदभदा के गेट खोले

एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें : मध्यप्रदेश में मानसून का जोरदार दौर अभी भी जारी है। शनिवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। बारिश के कारण भोपाल के कोलार, भदभदा और कलियासोत बांध पूरी तरह से भर गए हैं और इन बांधों के गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है। इससे आसपास के इलाकों में पानी की निकासी की प्रक्रिया चल रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ED की कार्रवाईः जूम डेवलपर्स की 1.15 करोड़ और आलीराजपुर में फर्जी बिल घोटाले के आरोपी की 4.5 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

प्रवर्तन निदेशालय मध्यप्रदेश की भोपाल और इंदौर यूनिट ने एक ही दिन में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रापर्टी अटैचमेंट की दो कार्रवाई की है। इसमें एक कार्रवाई भोपाल ईडी की जूम डेवलपर्स पर हुई है जो ढाई हजार करोड़ के घोटाले का आरोपी है। वहीं दूसरी कार्रवाई आलारीजपुर में 20 करोड़ से ज्यादा का फर्जी बिल घोटाला करने वाले आरोपियों पर हुई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में GST की नई दरें : 22 सितंबर से क्या होगा सस्ता, क्या महंगा, विस्तार से जानें नई कीमत

एमपी में GST की नई दरें: 22 सितंबर 2025 से मध्यप्रदेश(MP) समेत पूरे देश में जीएसटी की नई दरें लागू होने जा रही हैं। इस बदलाव के बाद कई वस्तुओं के दाम में बदलाव होगा। जीएसटी काउंसिल ने चार टैक्स स्लैब्स (5%, 12%, 18%, और 28%) को घटाकर केवल दो स्लैब्स- 5% और 18% कर दिए हैं। इसके साथ ही, कुछ वस्तुओं पर अब 40% का टैक्स लागू किया जाएगा। इस बदलाव का सीधा असर प्रदेशवासियों की जेब पर दिखाई देगा।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बेटी को 5 करोड़ की रोल्स-रॉयस गिफ्ट करने वाला, UAE का कथित बिजनेस टाइकून सतीश सनपाल है भगोड़ा

सोशल मीडिया और कई बिजनेस पोर्टल्स पर जिस नाम ने हाल ही में तहलका मचाया, वह है सतीश सनपाल। कई न्यूज साइट्स ने भी उसे बिलियनेयर बिजनेस टाइकून बताकर सुर्खियों में जगह दी, क्योंकि उसने अपनी बेटी को 5 करोड़ की रोल्स-रॉयस कार गिफ्ट की। लेकिन भारत में दर्ज पुलिस रिकॉर्ड और अदालत के आदेश बताते हैं कि यह शख्स कोई सफल कारोबारी नहीं, बल्कि जबलपुर का भगोड़ा अपराधी है, जो क्रिकेट सट्टा कारोबार का सरगना रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

क्या खत्म होगी रावण दहन की परंपरा? एमपी में ब्राह्मण समाज कर रहा है विरोध

देशभर में दशहरा की धूम देखी जा रही है। हालांकि, मध्य प्रदेश में इसे लेकर टेंशन जारी है। यहां महाकाल सेना और अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण समाज ने रावण दहन की परंपरा के खिलाफ विरोध जताया है। इन संगठनों ने विशेष रूप से ब्राह्मणों से अपील की है कि वे रावण के दहन जैसे आयोजनों में हिस्सा न लें। इस बार 2 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर भड़काऊ मैसेज करने वाली 61 इंस्टाग्राम चलाने वालों पर FIR

गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में डूबने से हुई मौत के बाद भड़काऊ मैसेज चलाने वाले और लाला की मौत को साजिश बताने वाले जैसे मैसेज चलाने वालों की शामत आ गई है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में जांच करने के बाद एक-दो नहीं, पूरे 61 इंस्टाग्राम आईडी संचालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में 15 लाख वाहन के साथ ब्लंडर मिस्टेक, गाड़ी में लगी है नंबर प्लेट, लेकिन रिकॉर्ड में घालमेल

मध्यप्रदेश में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने का अभियान जारी है। लेकिन इस दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। राज्य में 2019 से 2022 तक 15 लाख से ज्यादा वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई गई है। वहीं, परिवहन विभाग के पोर्टल पर इनका रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

केंद्रीय महापंजीयक की रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा, MP में कोविड के बाद हार्ट अटैक का बढ़ा खतरा

देश के दिल कहलाने वाले मध्य प्रदेश के लोगों का दिल लगातार कमजोर होता जा रहा है। यह बात मह नहीं कह रहे हैं, बल्कि केंद्रीय महापंजीयक कार्यलय की एमसीसीडी की 2022 तक की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। राज्य में खेल-कूद की उम्र के बच्चों और युवाओं में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं। जून 2025 में जारी भारत के महापंजीयक की रिपोर्ट-2022 के अनुसार, कोविड-19 के बाद दिल की बीमारियों से मौतों में अचानक वृद्धि देखी गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश में शराब कारोबार का काला सच - 71 करोड़ का गबन और 1309 करोड़ बकाया

इंदौर के फर्जी बैंक गारंटी शराब ठेका कांड में करीब 71 करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया है। इसका खुलासा प्रकरण में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एंट्री के बाद हुआ। वाणिज्यकर विभाग अब समूची राशि का आकलन कर इसकी वसूली की तैयारी में है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में अब बच्चे सुरक्षित पहुंचेंगे घर, जर्जर-पुरानी की जगह चलेंगी नई स्कूल बसें

मध्य प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अब स्कूल जाने से लेकर घर आने तक का सफर और भी आरामदायक और सुरक्षित हो गया है। अब जर्जर और पुरानी स्कूल बसों (old school buses) की जगह नई और आधुनिक बसें चलेंगी। यह बदलाव दिल्ली सरकार (Delhi Government) के हालिया फैसले का परिणाम होगा। जानें क्या हैं दिल्ली सरकार का फैसला और इसका असर एमपी में कैसे देखने को मिलेगा? खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कोविड गैंगस्टर सलमान लाला एमपी में GST की नई दरें सतीश सनपाल जूम डेवलपर्स ED की कार्रवाई MP weather मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी टॉप न्यूज
Advertisment