MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! निगम के ठेकेदारों ने कर्मचारियों के हक पर डाला डाका, रेवेन्यू बोर्ड के आदेश की अनदेखी, रायसेन कलेक्टर से नाराज HC, एमपी में बारिश का दौर जारी दतिया की सिंध नदी में छह बच्चे बहे। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp top news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

एमपी में निगम के ठेकेदारों ने कर्मचारियों के हक पर डाला डाका, भुगतान लिया करोड़ों में, डकार गए पीएफ

मध्यप्रदेश के ग्वालियर नगर निगम में कुछ ठेकेदार अपने कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड (पीएफ) का पैसा नहीं जमा कर रहे हैं। इन ठेकेदारों ने निगम से करोड़ों रुपए का भुगतान लिया है, लेकिन एक भी रुपया पीएफ में नहीं डाला। बता दें कि, इनमें फर्म भी शामिल है। यह स्थिति चौंकाने वाली है, क्योंकि नगर निगम भी इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में बारिश का दौर जारी, पहली बार खुले कोलार के गेट, दतिया की सिंध नदी में बहे छह बच्चे

मध्यप्रदेश में मानसून का जोरदार असर देखने को मिल रहा है। यहां लोकल सिस्टम की सक्रियता के कारण बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार (20 सितंबर) को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, रविवार दोपहर को राजधानी भोपाल के अलावा अन्य जिलों में बारिश देखने को मिली। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नवरात्रि के पहले विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के फरमान, पार्षद रूबीना ने कौम को दी समझाइश, बच्चों को पंडाल नहीं जाने की सलाह

नवरात्रि का पावन उत्सव सोमवार, 22 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस आस्था और मातृशक्ति की पूजा के त्योहार के दौरान गरबे का आयोजन होगा। इसमें लगातार एक वर्ग विशेष के लोगों, खासकर युवाओं के आने का हमेशा विरोध रहता है। इस दौरान हिंदू संगठन अधिक सक्रिय रहते हैं और उनके आरोप रहते हैं कि वर्ग विशेष वाले इस दौरान लव जिहाद के लिए सक्रिय होते हैं। वहीं अब त्योहार के पहले, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नए फरमान आ गए हैं। उधर, इंदौर के खजराना की पार्षद रूबीना इकबाल खान ने अपने ही कौम के बच्चों को समझाइश दी है कि इन गरबा पंडालों की जगहों पर नहीं जाना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया का बड़ा बयान, गरबा पंडालों में दूसरे धर्मों की जरूरत नहीं

नवरात्रि में उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने गरबा पंडालों में सुरक्षा बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने दूसरे धर्मों के लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात की है। इस नवरात्रि में गरबा आयोजकों ने हिंदू युवतियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं। प्रवेश के लिए आधार कार्ड, कलावा और टीका चेक किए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रेवेन्यू बोर्ड के आदेश की अनदेखी पर रायसेन कलेक्टर से नाराज हाईकोर्ट

मध्य प्रदेश के एक और अधिकारी पर हाईकोर्ट ने नाराजगी दिखाई है। जबलपुर हाईकोर्ट ने रायसेन कलेक्टर के हाजिर नहीं होने पर 25 हजार का वारंट जारी किया है। वहीं कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को 22 सितम्बर को हाजिर रहने का आदेश हाईकोर्ट ने जारी किया है। कलेक्टर के इस व्यवहार पर हाईकोर्ट ने राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव से भी जवाब तलब किया है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर के चर्चित डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह फर्जी एडमिट, ECG और सभी मेडिकल रिपोर्ट सामान्य

इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह अब विवादित ट्रैफिक कॉप में तब्दील हो चुके हैं। महिला द्वारा उन पर एक के बाद एक लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों ने लाइन अटैच कर दिया है। इस पूरी घटना से विवादों में आने के बाद खबर आई कि रणजीत की तबीयत खराब हो गई। वह शुक्रवार शाम को शैल्बी अस्पताल में भर्ती हो गए। अब इस मामले में द सूत्र को मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार यह पूरी ड्रामा है। वह एकदम स्वस्थ हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सड़कों को गुणवत्तापूर्ण बनाने एमपी में लगी इंजीनियरों की क्लास

सड़कों की बदहाली को लेकर लोगों की नाराजगी झेल रही सरकार अब इंजीनियरों की क्लास लगा रही है। सड़कों की गुणवत्ता में सुधार के साथ उन्हें टिकाऊ बनाने के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञ उन्हें कैपेसिटी बिल्डिंग का पाठ पढ़ा रहे हैं। राजधानी की प्रशासन अकादमी में प्रदेश के 600 इंजीनियरों को प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल किया गया है। इस दौरान उन्हें सड़क निर्माण में उपयोग की जा रही नई तकनीकों से भी अवगत कराया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बीजेपी विधायक को लेकर बोले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, सिद्धार्थ तिवारी मेरे पुत्र समान

मध्यप्रदेश के विंध्य में नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी विधायक सिद्धार्थ तिवारी के बयान पर पलटवार किया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिद्धार्थ मेरे पुत्र समान हैं। उनके परिवार से उनके घनिष्ठ संबंध रहे हैं और रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पुत्र सपूत या कपूत हो सकता है, लेकिन पिता कभी कुपिता नहीं हो सकता। दिग्विजय ने सिद्धार्थ को सदबुद्धि की कामना की और जय सिया राम कहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मानदेय न मिलने पर आशा कार्यकर्ता ने की शिकायत तो बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटैरिया ने दिया ये ऑफर

सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को सेवा पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान देवरी के केसली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय भाजपा विधायक बृज बिहारी पटैरिया भी शामिल हुए। इस शिविर में आशा कार्यकर्ता संगीता चौकसे और अन्य आशा कार्यकर्ता भी मौजूद थीं।बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटैरिया ने आशा कार्यकर्ता को भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया, लेकिन संगीता चौकसे ने इसे ठुकरा दिया। उन्होंने अपने काम और पद से संतुष्टि जताई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अब नगरीय निकायों के काम पर सेना-बीआरओ के रिटायर्ड अफसर रखेंगे पैनी नजर

मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों के विकास कार्यों की गुणवत्ता पर अब सरकार की पैनी नजर होगी। सड़क, सीवेज, पीएम आवास जैसे प्रोजेक्ट्स की जांच के लिए थर्ड पार्टी एक्सपर्ट्स की तैनाती की गई है। इसके लिए एनएचएआई, सेना, बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ), एयरफोर्स, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड अधिकारियों को शामिल किया गया है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें मध्यप्रदेश विधायक बृज बिहारी पटैरिया दिग्विजय सिंह अनिल फिरोजिया जबलपुर हाईकोर्ट नवरात्रि एमपी में बारिश
Advertisment