MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, मोहन कैबिनेट में फैसला MP में बनेगा डाटा सेंटर। एमपी में फिर से एक्टिव हुआ मानसून। मप्र में सब इंस्पेक्टर और सिपाही भर्ती का इंतजार खत्म। इन खबरों के साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp-top-news-22-july

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mohan Cabinet Decision: MP में बनेगा डाटा सेंटर, ऑटो मोबाइल मेले में 50% छूट, किसानों के लिए ये

विदेश यात्रा से लौटने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। इस बैठक के दौरान, डॉ. यादव ने अपनी हालिया दुबई और स्पेन यात्रा की जानकारी दी और प्रदेश के विकास के लिए नई योजनाओं का उल्लेख किया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अहम फैसलों की जानकारी दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: एमपी में फिर से एक्टिव हुआ मानसून, जानें अब तक कहां कितनी हुई बारिश

मध्यप्रदेश में 4 दिन से रुकी हुई भारी बारिश सोमवार रात से फिर शुरू हो गई। भोपाल और अन्य जिलों में देर रात तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को जबलपुर समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। अगले 24 घंटे में यहां 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सुप्रीम कोर्ट में मप्र सरकार ने पहली बार 27% OBC पर मांगी राहत, छत्तीसगढ़ का दिया हवाला, फिलहाल आदेश नहीं

मप्र में साल 2019 में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का एक्ट पास हुआ। लेकिन इसके अनुसार अभी भर्तियां नहीं हो रही हैं। मामला हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही याचिकाओं पर मंगलवार 22 जुलाई को अहम सुनवाई हुई। पहली बार सरकार ने 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए राहत मांगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मप्र में सब इंस्पेक्टर और सिपाही भर्ती का इंतजार अब होगा खत्म, यह है नया अपडेट

मध्य प्रदेश में 8 साल (साल 2017) के बाद होने वाली सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती की फाइल अप्रैल माह से अटकी हुई है। ईएसबी ने इसकी परीक्षा कराने के लिए जुलाई-अगस्त में विंडो भी रखी थी लेकिन विज्ञापन ही नहीं निकला। लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं। इसे लेकर अब द सूत्र के पास जो पुख्ता जानकारी आई है, वह राहत देने वाली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे के जबलपुर और भोपाल स्थित ठिकानों पर छापा

आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे के जबलपुर और भोपाल के घरों पर मंगलवार (22 जुलाई) सुबह-सुबह आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने एक साथ दबिश दी। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है। जबलपुर स्थित शंकर शाह नगर के शासकीय आवास, अधारताल स्थित निजी घर के साथ-साथ भोपाल में भी EOW की टीम ने छापा मारा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मांडू प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस का मास्टर प्लान: अगले 3 साल में जनता के मुद्दों पर जोरदार एग्रेशन

मध्य प्रदेश के धार जिले के मांडू में कांग्रेस ने अपने विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में आगामी तीन साल की राजनीतिक रणनीति तैयार की गई। पार्टी ने महंगाई, बेरोजगारी, ओबीसी आरक्षण, महिला अपराध, किसानों, युवाओं और आदिवासियों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

लंदन में पाक पर बरसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बोले-हिंदुस्तान बाप है पाकिस्तान का

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों लंदन दौरे पर हैं। यहां पर वो सनातन धर्म और गौ-गंगा रक्षा का प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जहां एक ओर पीएम मोदी और भारतीय सेना की तारीफ में कसीदे पढ़े। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जीतू पटवारी का सरकार पर सीधा हमला, कहा- पौधारोपण के नाम पर मध्य प्रदेश में हुआ बड़ा घोटाला

मध्य प्रदेश में इन दिनों पौधारोपण (tree plantation) के मुद्दे को लेकर सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने राज्य सरकार पर पौधारोपण को लेकर करारा हमला बोला है। पटवारी ने भाजपा (BJP) शासन के दौरान किए गए पौधारोपण के फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 के इंटरव्यू शेड्यूल जारी, 18 अगस्त सें होंगे

मप्र लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू शुरू कर दिए हैं और अब इसके बाद तय शेड्यूल के हिसाब से अगस्त माह से राज्य सेवा परीक्षा 2024 के भी इंटरव्यू शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए आयोग ने सूचना जारी कर दी है। इंटरव्यू के लिए कुल 339 उम्मीदवार है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान ( 23 जुलाई ): दिल्ली-NCR में होगी झमाझम, MP में बारिश का येलो अलर्ट

23 जुलाई 2025 का भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का मौसम पूर्वानुमान ( weather forecast ) के अनुसार उत्तर-उत्तर-पश्चिम में दिल्ली-NCR, हिमाचल, उत्तराखंड और यूपी में भारी बारिश हो सकती है। कोंकण-गोवा, महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक तटीय क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश के इस जिले में खुलने जा रहा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, क्रूज पर होगी स्वाद की सवारी

मध्यप्रदेश के भोपाल की पहचान लेक प्रिंसेस क्रूज को अब एक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में बदला जा रहा है। यह नया रूप न केवल शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि इसे पर्यटन विभाग के तहत डेवलप किया जा रहा है ताकि यहां आने वाले लोग एक खास अनुभव का आनंद उठा सकें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | मोहन कैबिनेट

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्यप्रदेश मौसम पूर्वानुमान MP Weather update MPPSC एमपी समाचार मोहन कैबिनेट ओबीसी मध्य प्रदेश समाचार एमपी ब्रेकिंग न्यूज एमपी के समाचार एमपी का समाचार एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें