MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... आज से नवरात्रि शुरू, एमपी के मंदिरों में उमड़ा सैलाब। आज से दूध, पनीर से रोटी तक सब पर 0% GST। फार्मा MSME पर संकट। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-22-september
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आज से नवरात्रि शुरू, मध्यप्रदेश के मंदिरों में उमड़ा सैलाब

नवरात्रि के पहले ही दिन मध्यप्रदेश के मंदिरों में भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु माता दुर्गा के दर्शन और पूजन-अर्चन के लिए कतारों में दिखाई दिए। जगह-जगह मंदिरों में आकर्षक सजावट और विशेष आरती का आयोजन किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने माता से सुख-समृद्धि और परिवार की खुशहाली की कामना की। पूरे प्रदेश में त्योहार का उल्लास और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला, मानो मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ आया हो।

New GST Rates: आम जन की जेब में बचेंगे पैसे, दूध, पनीर से रोटी तक अब इन पर 0% GST

दिवाली से पहले देश के आम नागरिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। जी हां, अब आपकी रोजमर्रा की चीजें, जैसे दूध, पनीर, और रोटी, जीरो जीएसटी (Zero GST) के दायरे में आ गई हैं। इसके अलावा, जीवन रक्षक दवाओं और बीमा पॉलिसियों पर भी जीएसटी की छूट दी गई है। सरकार ने इस ऐतिहासिक फैसले से न सिर्फ आम जनता को राहत दी है, बल्कि छोटे कारोबारियों और किसानों को भी एक तगड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि GST की दरों में यह बदलाव आज यानी 22 सितंबर से लागू हो गया है। आइए, जानते हैं किस सामान पर जीएसटी खत्म किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रेलवे की बड़ी सौगात: दशहरा, दिवाली और छठ पर भोपाल मंडल से गुजरेंगी स्पेशल ट्रेनें

दशहरा, दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारी मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें भोपाल मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इनकी यात्रा बरौनी, जयनगर, समस्तीपुर और बलिया जैसे प्रमुख गंतव्यों तक होगी। इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को त्योहारों के दौरान सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव, इन सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

देश के 4 राज्यों राजस्थान, पंजाब, गुजरात और हरियाणा से मानसून की वापसी हो चुकी है, लेकिन मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला अब भी जारी है। यहां कई जगह हल्की बौछारें और रिमझिम बारिश हो रही हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में एक ट्रफ लाइन सक्रिय है, लेकिन लोकल सिस्टम की एक्टिविटी के कारण भी बारिश हो रही है। रविवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

फार्मा MSME पर संकट, 5 हजार इकाइयां बंद होने की कगार पर, फोरम ने मंत्री को लिखी चिट्ठी

देश की फार्मा एमएसएमई इकाइयां वर्तमान में अभूतपूर्व संकट से गुजर रही हैं। देश में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने का काम करने वाली ये फार्मा इकाइयां अब संकट की स्थिति में हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) द्वारा लागू की गई सख्त नीतियों और कार्रवाइयों ने लगभग 4,000 से 5,000 इकाइयों को बंद होने की स्थिति में डाल दिया है। इस बीच फार्मा कंपनियों के संगठन FOPE ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में झांझरिया ज्वेलर्स से अनूठी ठगी, दस लाख की ज्वेलरी लेकर भागे, शताब्दी ट्रेन में ग्वालियर में पकड़ा

इंदौर में झांझरिया ज्वेलर्स के साथ हुई दस लाख की अनूठी ठगी के मामले में पुलिस की तत्परता से आरोपी 10 घंटे में ही शताब्दी ट्रेन में ग्वालियर में पकड़ा गए। ठगी करने के बाद आरोपी कार से भोपाल गए थे और वहां से शताब्दी पकड़कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। जहां बीच में ही रेलवे पुलिस की मदद से उन्हें धर लिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ग्वालियर में जाम में फंसे जीतू पटवारी, PCC चीफ की छूटी वंदे भारत, कार से जाना पड़ा भोपाल

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की ग्वालियर में रविवार को ट्रेन छूट गई। इसका कारण शहर के लगातार लगने वाले जाम को बताया जा रहा है। पीसीसी अध्यक्ष मुरैना में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्वालियर आए हुए थे। रविवार की शाम को जब जीतू पटवारी ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे, तो रास्ते में वह जाम में फंस गए। इसके बाद जैसे-तैसे वे स्टेशन पहुंचे। लेकिन, उनकी नजरों के सामने ही वंदे भारत ट्रेन के गेट बंद हो गए और ट्रेन उनकी आंखों के सामने से चली गई। इसके बाद पीसीसी चीफ पटवारी को सड़क मार्ग से भोपाल जाना पड़ा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में निगम के ठेकेदारों ने कर्मचारियों के हक पर डाला डाका, भुगतान लिया करोड़ों में, डकार गए पीएफ

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें: मध्यप्रदेश के ग्वालियर नगर निगम में कुछ ठेकेदार अपने कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड (पीएफ) का पैसा नहीं जमा कर रहे हैं। इन ठेकेदारों ने निगम से करोड़ों रुपए का भुगतान लिया है, लेकिन एक भी रुपया पीएफ में नहीं डाला। बता दें कि, इनमें फर्म भी शामिल है। यह स्थिति चौंकाने वाली है, क्योंकि नगर निगम भी इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नवरात्रि के पहले विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के फरमान, पार्षद रूबीना ने कौम को दी समझाइश, बच्चों को पंडाल नहीं जाने की सलाह

एमपी टॉप न्यूज: नवरात्रि का पावन उत्सव सोमवार, 22 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस आस्था और मातृशक्ति की पूजा के त्योहार के दौरान गरबे का आयोजन होगा। इसमें लगातार एक वर्ग विशेष के लोगों, खासकर युवाओं के आने का हमेशा विरोध रहता है। इस दौरान हिंदू संगठन अधिक सक्रिय रहते हैं और उनके आरोप रहते हैं कि वर्ग विशेष वाले इस दौरान लव जिहाद के लिए सक्रिय होते हैं। वहीं अब त्योहार के पहले, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नए फरमान आ गए हैं। उधर, इंदौर के खजराना की पार्षद रूबीना इकबाल खान ने अपने ही कौम के बच्चों को समझाइश दी है कि इन गरबा पंडालों की जगहों पर नहीं जाना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया का बड़ा बयान, गरबा पंडालों में दूसरे धर्मों की जरूरत नहीं

MP News: नवरात्रि में उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने गरबा पंडालों में सुरक्षा बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने दूसरे धर्मों के लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात की है। इस नवरात्रि में गरबा आयोजकों ने हिंदू युवतियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं। प्रवेश के लिए आधार कार्ड, कलावा और टीका चेक किए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रेवेन्यू बोर्ड के आदेश की अनदेखी पर रायसेन कलेक्टर से नाराज हाईकोर्ट

मध्य प्रदेश के एक और अधिकारी पर हाईकोर्ट ने नाराजगी दिखाई है। जबलपुर हाईकोर्ट ने रायसेन कलेक्टर के हाजिर नहीं होने पर 25 हजार का वारंट जारी किया है। वहीं कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को 22 सितम्बर को हाजिर रहने का आदेश हाईकोर्ट ने जारी किया है। कलेक्टर के इस व्यवहार पर हाईकोर्ट ने राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव से भी जवाब तलब किया है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर के चर्चित डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह फर्जी एडमिट, ECG और सभी मेडिकल रिपोर्ट सामान्य

इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह अब विवादित ट्रैफिक कॉप में तब्दील हो चुके हैं। महिला द्वारा उन पर एक के बाद एक लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों ने लाइन अटैच कर दिया है। इस पूरी घटना से विवादों में आने के बाद खबर आई कि रणजीत की तबीयत खराब हो गई। वह शुक्रवार शाम को शैल्बी अस्पताल में भर्ती हो गए। अब इस मामले में द सूत्र को मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार यह पूरी ड्रामा है। वह एकदम स्वस्थ हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सड़कों को गुणवत्तापूर्ण बनाने एमपी में लगी इंजीनियरों की क्लास

सड़कों की बदहाली को लेकर लोगों की नाराजगी झेल रही सरकार अब इंजीनियरों की क्लास लगा रही है। सड़कों की गुणवत्ता में सुधार के साथ उन्हें टिकाऊ बनाने के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञ उन्हें कैपेसिटी बिल्डिंग का पाठ पढ़ा रहे हैं। राजधानी की प्रशासन अकादमी में प्रदेश के 600 इंजीनियरों को प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल किया गया है। इस दौरान उन्हें सड़क निर्माण में उपयोग की जा रही नई तकनीकों से भी अवगत कराया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नवरात्रि एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें MP News मध्यप्रदेश MP Weather update जीतू पटवारी झांझरिया ज्वेलर्स
Advertisment