MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! भावांतर योजना में सोयाबीन खरीदी में FAQ की बाध्यता खत्म; इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार; मध्यप्रदेश में कार्बाइड गन बैन, खरीदने और बेचने पर होगी FIR। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp-top-news-25-october

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़, सुरक्षा में भारी चूक, अकील पर FIR

 मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज : इंदौर में महिला क्रिकेट विश्व कप (icc women's world cup 2025) के मैच के दौरान सुरक्षा में भारी चूक हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ अकील नाम के युवक ने छेड़छाड़ की और बुरी नीयत से छुआ भी। पुलिस ने उस पर कई धाराओं में केस दर्ज किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के मैनेजर ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में कार्बाइड गन बैन, खरीदने-बेचने पर होगी FIR, 300+ लोगों की आंखों को पहुंचाया नुकसान

BHOPAL. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्बाइड गन से हुए हादसों को लेकर बड़ा और सख्त फैसला लिया है। अब पूरे मध्यप्रदेश में इस गन को बनाना या इस्तेमाल करना पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। उन्होंने साफ कहा है कि अगर कोई नियम तोड़ेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा फैसला, भावांतर योजना में सोयाबीन खरीदी में FAQ की बाध्यता खत्म

मध्य प्रदेश में लागू हुई भावांतर योजना में वही सोयाबीन बिक्री को लेना है जो एफएक्यू (औसत अच्छी गुणवत्ता) वाला हो। इस आदेश को लेकर किसानों में भारी नाराजगी थी। इसे देखते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसे लेकर अधिकारियों को साफ आदेश दे दिए हैं। किसान हित में सीएम का यह फैसला बेहद अहम है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रसोई गैस पर मंडराया संकट, डिस्ट्रीब्यूटर्स जा रहे हैं हड़ताल पर, मांगें नहीं मानीं तो बंद होगी सप्लाई!

भारत सरकार की सार्वजनिक तेल कंपनियों के एलपीजी सिलेंडर ( LPG cylinder ) डिस्ट्रीब्यूटर्स चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। इसमें एचपीसीएल (HPCL), बीपीसीएल (BPCL) और आईओसीएल के डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हैं। यह आंदोलन उनकी एक सूत्री मांग को लेकर है। इसकी शुरुआत एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के आव्हान पर देशभर में हो चुकी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश में कर्जमाफी के बाद भी 4.5 लाख किसान डिफॉल्टर, नहीं मिल पा रहा खाद-बीज

BHOPAL.मध्यप्रदेश के करीब पौने तीन लाख किसानों को सहकारी समितियों से खाद नहीं मिल पा रही है। यह किसान बाजार से महंगे दाम पर खाद खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। कारण यह है कि इन किसानों पर अभी भी राज्य सरकार का लगभग 2,700 करोड़ रुपए का कर्ज बाकी है। जिला सहकारी समितियां इन्हें डिफॉल्टर मान रही हैं। इसके कारण इन्हें सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

UN में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी पर नया विवाद, दिल्ली पुलिस में पहुंचा मामला

इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी जो इन दिनों यूनाइटेड नेशंस में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके एक ऑडियो को लेकर अब दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जबलपुर में शुरू हुई आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक, RSS प्रमुख रहेंगे मौजूद

JABALPUR. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की इस वर्ष की सबसे अहम और गोपनीय बैठकों में से एक अखिल भारतीय समन्वय बैठक आज शनिवार से जबलपुर में प्रारंभ हो गई है। RSS प्रमुख मोहन भागवत आज सुबह जबलपुर पहुंचे। संघ पदाधिकारियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

महेंद्र गोयनका की फैक्ट्री में मिला तेंदुए का शव, डॉग स्क्वॉड करेगी पूरे परिसर की तलाशी

जबलपुर जिले के सिहोरा क्षेत्र के ग्राम घुघरा में महेंद्र गोयनका की निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री परिसर में शनिवार को तेंदुए का शव मिला है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है, क्योंकि कुछ ही दिन पहले इस फैक्ट्री परिसर में दो जंगली सूअरों के शव मिले थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

देर रात लगी टीम हेमंत खंडेलवाल की क्लास, वर्चुअल मीटिंग में आलाकमान दे डाली ये नसीहतें

Bhopal. कहते हैं कि राजनीति में किसी भी पार्टी की पहचान उसके नेताओं और पदाधिकारियों के व्यवहार से बनती है। मध्यप्रदेश बीजेपी के नए पदाधिकारियों को राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साफ-साफ नसीहतें दे डाली हैं। उन्होंने कहा कि अगर लोगों का भरोसा बनाना है, तो तरीका ही नहीं, व्यवहार भी सही और साफ-सुथरा होना चाहिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर कलेक्टर ने क्रिश्चियन कॉलेज की 500 करोड़ की जमीन पर रोका नक्शे का खेल

इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने जमीनों की हेराफेरी  रोकने का काम तेज कर दिया है। इस मामले में पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने क्रिश्चियन कॉलेज में होने वाले खेल पर लगाम लगा दी है। इस जमीन की कीमत 500 करोड़ से भी ज्यादा है और यहां करोड़ों का खेल जमाया जा रहा था।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हेमंत खंडेलवाल आरएसएस रोहिणी घावरी सीएम डॉ. मोहन यादव कार्बाइड गन एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment