/sootr/media/media_files/2025/11/27/mp-top-news-27-november-2025-2025-11-27-07-44-39.jpg)
विवादित बयान पर आईएएस संतोष वर्मा को नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब
BHOPAL.मध्यप्रदेश सरकार ने अजाक्स के नए अध्यक्ष संतोष वर्मा को उनके ब्राह्मण विरोधी बयान को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आईएएस संतोष वर्मा का बयान सामने आते ही प्रदेश की राजनीति में तेज हलचल मच गई थी। इसके साथ ही सूत्र की खबर पर मुहर लगी है। सूत्र ने सबसे पहले खबर को ब्रेक कर इस विवाद को उजागर करते हुए बताया था कि सरकार इस पर कड़ा कदम उठा सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अब 27 नवंबर को होगी ई अटेंडेंस मामले की सुनवाई, सरकार ने पेश किया काउंटर एफिडेविट
JABALPUR. मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ई-अटेंडेंस व्यवस्था पर सुनवाई नहीं हो पाई। यह याचिकाएं बुधवार को नहीं सुनी गईं। मामला जस्टिस मनिंदर सिंह भट्टी की सिंगल बेंच के समक्ष 94 नंबर पर लिस्टेड था। राज्य सरकार ने अपना जवाबी हलफनामा कोर्ट में जमा तो कर दिया। लेकिन समय की कमी के कारण मामले पर सुनवाई नहीं हो पाई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम मोहन यादव ने भावांतर में दिए 249 करोड़, कांग्रेस पर बोले- लोग इन्हें बाय-बाय कर रहे
इंदौर के गौतमपुरा में भावांतर योजना के तहत 249 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई। ये राशि 1.34 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक क्लिक के जरिए यह राशि खातों में दी। वहीं इस दौरान कई सौगातें भी देपालपुर विधानसभा को दी गई। साथ ही कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...
MP Weather Update: प्रदेश में दो दिन बाद फिर बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड, जानें मौसम का हाल
MP Weather Report : मध्य प्रदेश में मौसम फिर बदलने वाला है। अगले दो दिनों में ठंड का असर बढ़ेगा। फिलहाल भोपाल, इंदौर और उज्जैन में तापमान बढ़ा है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 नवंबर 2025 को मध्यप्रदेश में ठंड का असर रहेगा। उत्तर और पश्चिमी मध्यप्रदेश में ठंड ज्यादा महसूस होगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में तापमान 10-15 डिग्री रहेगा। इससे रातें ठंडी और मौसम सर्द होगा। शीतलहर की संभावना से ठंड का असर बढ़ेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अब विधायकों का वेतन होगा 1 लाख 60 हजार, 2 को कैबिनेट में आ सकता है प्रस्ताव
BHOPAL. मध्यप्रदेश विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ेंगे। वर्तमान में विधायकों को 1 लाख 10 हजार रुपए मिलते हैं। अब 50 हजार बढ़ाकर देने की तैयारी है। यानी अब 1 लाख 60 हजार रुपए मिलेंगे। सीएम मोहन यादव ने सहमति दे दी है। संभावना है की 2 दिसंबर की कैबिनेट में मंजूरी के बाद 4 दिसंबर को विधानसभा में विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ाने की मंजूरी दे दी जाए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अजाक्स का असली अध्यक्ष कौन; संतोष वर्मा या मुकेश मौर्य, सरकार लगाएगी मुहर
BHOPAL. मध्य प्रदेश में अजाक्स संगठन को लेकर कौन असली और कौन नकली की लड़ाई अब खत्म होने वाली है। सरकार 1-2 दिनों में साफ कर देगी कि अजाक्स का असली अध्यक्ष कौन होगा और आगे किस संगठन को आधिकारिक रूप से मान्यता मिलेगी। फर्म एंड सोसाइटी पहले ही मौर्य सहित अन्य पदाधिकारियों का रजिस्ट्रेशन कर चुकी है। अब जल्द ही सामान्य प्रशासन विभाग मान्यता का पत्र जारी करके इस पर मुहर लगा देगा। सरकार के इस निर्णय से 21 साल से अजाक्स की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस जेएन कंसोटिया की सल्तनत अब खत्म होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम मोहन यादव बोले- गांधी-नेहरू परिवार ने खुद को भारत रत्न दिए, दिग्गी ने मोदी को घेरा
INDORE. संविधान दिवस के मौके पर उन्होंने इंदौर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर यूथ यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। वहीं, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा भी इंदौर में हैं। उन्होंने संविधान को लेकर मोदी सरकार को घेरा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
लोकायुक्त कार्रवाई : सहकारी समिति के प्रबंधक के पास मिली 291% अधिक संपत्ति
BHOPAL. इंदौर लोकायुक्त ने 26 नवंबर 2025 को गोवर्धन मारू के लाबरिया स्थित फार्म हाउस और अन्य ठिकानों पर छापा मारा। इस लोकायुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में अनुपातहीन संपत्ति मिली, जो आरोपी की अनुमानित आय से 291 प्रतिशत अधिक थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आईएएस संतोष वर्मा पर सरकार करेगी कार्यवाही, पुराने मामले भी खुलेंगे
एमपी टॉप न्यूज: आईएएस संतोष वर्मा की मुश्किलें बढ़ने वाली है। संतोष वर्मा पर सरकार एक्शन की तैयारी में है। वर्मा ने ब्राह्मण समाज को लेकर विवादित बयान दिया था। वहीं अब पेंडिंग शिकायतें भी फिर से खोले जाने की संभावना है। चारों और दबाव और विरोध प्रदर्शन के बाद प्रदेश सरकार ने इस कार्रवाई का निर्णय लिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रोहिंग्या बांग्लादेशी होने के आरोपों से घिरे पप्पू खान के कुनबे के 15 लोगों की घर वापसी
JABALPUR. जबलपुर में रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर शुरू हुआ विवाद एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। बरेला थाना क्षेत्र के हिनोतिया गांव में आरोपित लोगों की ‘घर वापसी’ का दावा किया गया। यह लोग पहले बांग्लादेशी रोहिंग्या होने के आरोप में मोर्चा का हिस्सा थे। इन लोगों का गोमूत्र से शुद्धिकरण किया गया। इसके बाद उन्हें हिंदू धर्म में शामिल किया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पेड़ों की कटाई पर HC सख्त: 50 साल पुराने पेड़ काटकर विकास नहीं, विनाश कर रहे हैं
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें. भोपाल में पेड़ कटाई के मामले में एमपी हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस बीच कोर्ट ने सागर कलेक्टर कार्यालय में एक हजार पेड़ काटे जाने के मामले का भी संज्ञान ले लिया है। कोर्ट ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि आप खुश नसीब हैं जो मध्य प्रदेश में रहते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की याचिका- राम मंदिर के लिए दान संग्रह की आड़ में हुई सांप्रदायिक हिंसा
INDORE. अयोध्या में श्रीराम मंदिर में मंगलवार (25 नवंबर) को ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ। इसे श्रीराम मंदिर की पूर्णता का प्रतीक माना गया। वहीं राम मंदिर के निर्माण को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इसमें गुरुवार (27 नवंबर) को सुनवाई होना है। सिंह खुद अपनी ओर से पैरवी करेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आतंकी फंडिंग की फर्जी धमकी पर वरिष्ठ वकील ने दी जान, देशद्रोही कहलाने का डर नहीं कर पाए बर्दाश्त
MP News. राजधानी भोपाल में साइबर ठगों ने शहर के वरिष्ठ वकील को अपना शिकार बनाया। इन ठगों ने प्रतिष्ठित वकील को पहलगाम आतंकी हमले की फर्जी धमकी दी। यह धमकी वह बर्दाश्त नहीं कर पाए, बदनामी के डर से उन्होंने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद अधिवक्ता का एक सुसाइड नोट सामने आया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/26/mp-goverment-two-year-2025-11-26-16-41-47.jpeg)