MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार। 3 दिनों में 7 लोगों की मौत पर बोले पंडित प्रदीप मिश्रा, कहा- बीमार धाम न आएं। सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहना के खातों में डाले 1500 रुपए। इन खबरों के साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
mp top news 8 august
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

3 दिनों में 7 लोगों की मौत पर बोले पंडित प्रदीप मिश्रा, कहा- बीमार धाम न आएं

मध्यप्रदेश के सीहोर में तीन दिनों में पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम आए 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। विवाद के बीच प्रदीप मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और आश्वासन दिया कि धाम हमेशा उनके परिवारों के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि किसी की तबीयत ठीक नहीं है, तो भीड़ में शामिल होकर धाम न आएं, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जिन लोगों की जान गई, वे उनके अपने परिवार के सदस्य जैसे थे और उनकी समिति हर स्थिति में उनके परिजनों का साथ देगी। उन्होंने दोहराया कि पहले भी वह यह सलाह दे चुके हैं कि अस्वस्थ व्यक्ति को धाम में आने से परहेज़ करना चाहिए, और आज भी वे उसी आग्रह को दोहराते हैं।

लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त: सीएम मोहन यादव ने 1.26 करोड़ बहनों के खातों में डाले 1500 रुपए

मध्य प्रदेश की करोड़ों महिलाओं का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार 7 अगस्त राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त जारी कर दी है। इस बार योजना के तहत 1.26 करोड़ महिला लाभार्थियों के खातों में 1500 रुपए भेजे गए हैं। इस राशि में 1250 रुपए के अलावा, रक्षाबंधन के खास मौके पर 250 रुपए अतिरिक्त दिए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव का ऐलान: रायसेन में होगा रेलवे कोच का निर्माण, 2 हजार से ज्यादा को मिलेगा रोजगार

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में अत्याधुनिक रेल कोचों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें वंदे भारत ट्रेन और मेट्रो रेल जैसे अत्याधुनिक कोच शामिल हैं। इस परियोजना का शुभारंभ 10 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में होगा। इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी और इसे राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस प्रोजेक्ट को ब्रह्मा नाम दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 3 दिन बाद लौटेगा मानसून, कराएगा झमाझम बारिश, जानें आज का मौसम

MP Weather Report : मध्य प्रदेश में अगस्त का पहला हफ्ता लगभग सूखा रहा, क्योंकि बारिश का कोई मजबूत सिस्टम एक्टिव नहीं हुआ। पिछले 6 दिनों में राज्य में एक इंच भी बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस मानसून सीजन में बारिश की यह सबसे लंबी कमी है।

बुधवार को शिवपुरी में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि खजुराहो में तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया। ग्वालियर, रतलाम, श्योपुर, उज्जैन, दमोह, नौगांव, रीवा, सतना, सिवनी, और उमरिया में पारा 33 डिग्री या इससे ज्यादा था। नर्मदापुरम, जबलपुर, मंडला, सीधी, और टीकमगढ़ में तापमान 34 डिग्री को पार कर गया। भोपाल में अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री रिकार्ड किया गया।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

संभाग में जाकर अफसर करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा, सीएम ने 8 ACS और 2 PS को सौंपी जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश में सीएम डॉ. मोहन यादव विकास कार्यों की मॉनिटरिंग को लेकर अब सख्त रूख अपना रहे हैं। इसी कड़ी में अब 8 अपर मुख्य सचिव (ACS) और 2 प्रमुख सचिव (PS) स्तर के अधिकारी संभाग में जाकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसे लेकर मध्यप्रदेश शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शराब ठेकेदार डकार गए मध्यप्रदेश सरकार के 756 करोड़, कैग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

भारत के नियंत्रक महालेखाकार (कैग) की रिपोर्ट में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कैग रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के शराब ठेकेदारों ने सरकार को 756 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है। यह राशि इतनी अधिक है कि इसके द्वारा 5 लाख गरीबों के लिए पीएम आवास (PMAY) योजनाओं का निर्माण किया जा सकता था, या फिर 1500 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जा सकती थीं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नर्सिंग की तरह ही हो सकता है पैरामेडिकल फर्जीवाड़ा, कोर्ट ने कहा CBI पर किया था भरोसा अब नहीं लेंगे चांस

सुप्रीम कोर्ट से मान्यता के लिए मिली राहत को पैरामेडिकल काउंसिल ने हाईकोर्ट में चल रहे मामले पर बचने के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश की। काउंसिल ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने याचिकाकर्ता के अधिकार को भी सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है। जब तक सुप्रीम कोर्ट इस पर फैसला नहीं लेता तब तक कार्यवाही को रोकने की भी मांग की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

443 करोड़ की वसूली पर BJP विधायक संजय पाठक का बड़ा बयान, खनिज विभाग की रिपोर्ट को किया सिरे से खारिज

मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बीजेपी विधायक संजय पाठक से जुड़ी तीन माइनिंग कंपनियों से मुख्यमंत्री ने 443 करोड़ रुपए की वसूली की बात कही है। इन कंपनियों पर अतिरिक्त खनन का आरोप है। इन कंपनियों में आनंद माइनिंग कॉर्पोरेशन, निर्मला मिनरल्स, और पैसिफिक एक्सपोर्ट शामिल हैं। विधायक संजय पाठक ने इस मामले की रिपोर्ट को पूरी तरह खारिज किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में छात्रवृत्ति घोटाला: खंडहर और मैदान को मदरसा दिखाकर लाखों की ठगी, 27 संस्थान संदिग्ध

इंदौर में मुस्लिम छात्रों के नाम पर दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। क्राइम ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ है कि कई संचालक खंडहर और खाली मैदान को स्कूल और मदरसा बताकर लाखों रुपए की छात्रवृत्ति हड़प रहे थे। भौतिक सत्यापन में इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कई संस्थानों और उनके संचालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस पूरे मामले की रिपोर्ट सरकार को भी भेजी जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में जिला शिक्षा केंद्र के कर्मचारियों के आरोप, DPC छोटी-छोटी बात पर देते हैं नोटिस, सामूहिक इस्तीफा

इंदौर में जिला शिक्षा केंद्र के कर्मचारियों ने गुरुवार को बड़ा हंगामा कर दिया। डीपीसी के खिलाफ उन्होंने ना केवल सड़क पर उतरकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया, बल्कि 60 से ज्यादा बीआरसीसी, बीएसी और सीएसी ने सामूहिक रूप से इस्तीफा भी दे दिया। कर्मचारियों का आरोप था कि डीपीसी अनावश्यक रूप से हमें प्रताड़ित कर रहे हैं। काम में अकारण ही गलतियां निकालकर हमें नोटिस दिए जा रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर रीजनल पार्क ई टेंडर पर सूत्र के खुलासे से मचा बवाल, कांग्रेस बोली लोकायुक्त में शिकायत करेंगे, टेंडर हो निरस्त

इंदौर नगर निगम द्वारा अटल बिहारी रीजनल पार्क को ठेके पर देने के लिए हुए ई टेंडर के संदिग्ध होने के द सूत्र के खुलासे के बाद बवाल मच गया है। इस मुद्दे पर नगर निगम घेरे में आ गया है और इसे अपनी पसंदीदा कंपनी को देने के आरोप लग रहे हैं। इस मुद्दे पर अब कांग्रेस जागी है और वह गुरुवार को नगर निगम से इस संबंध में शिकायत करेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान (8 अगस्त) : पूरे भारत में उमस भरी गर्मी के साथ होगी हल्की बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 8 अगस्त 2025 को भारत में मौसम में बदलाव होगा। उत्तर भारत में हल्की बारिश और तेज हवा चल सकती हैं। मध्य और पूर्वी भारत में मानसून की बारिश जारी रहेगी। दक्षिण भारत में उमस के साथ बारिश हो सकती है। पश्चिम भारत में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। जानिए भारत के विभिन्न राज्यों और प्रमुख शहरों का मौसम पूर्वानुमान... खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने CM को लिखा पत्र, स्टाम्प ड्यूटी बढ़ोतरी को बताया बड़ा नुकसान

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा स्टाम्प ड्यूटी में वृद्धि का कड़ा विरोध किया। पटवारी ने आरोप लगाया कि इस वृद्धि का उद्देश्य राज्य सरकार का वित्तीय घाटा भरना है, न कि जनता की भलाई। उन्होंने इसे आम आदमी की कमर तोड़ने की नीति बताया, जो महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जूझ रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ब्रेन डेड सत्येंद्र के अंग बचाएंगे 4 जिंदगी : हार्ट अहमदाबाद, लिवर भोपाल और किडनी जबलपुर में होंगी ट्रांसप्लांट

जबलपुर शहर के गढ़ा क्षेत्र में 5 अगस्त को एक सड़क दुर्घटना हुई थी। हादसे के बाद सत्येंद्र को तत्काल नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको बचाने के हर संभव प्रयास किए। अब सत्येंद्र यादव की असमय मृत्यु के बाद उनका परिवार ने सत्येंद्र के अंगों को दान करने की स्वीकृति दी ताकि उनके जाने के बाद भी उनकी देह किसी और की सांसों की वजह बन सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | मध्यप्रदेश समाचार | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा

लाड़ली बहना योजना MP Weather update मोहन यादव मध्यप्रदेश समाचार कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा BJP विधायक संजय पाठक एमपी ब्रेकिंग न्यूज एमपी के समाचार एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें