/sootr/media/media_files/2025/12/09/mp-top-news-2-2025-12-09-21-09-26.jpg)
Photograph: (thesootr)
मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले: बुंदेलखंड को मिला बड़ा पैकेज, 30 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज। मध्यप्रदेश में आज, 09 दिसंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इसमें प्रदेश के विकास के लिए खजुराहो से बुंदेलखंड के लिए कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक के बाद सीएम मोहन यादव, खजुराहो से बीजेपी सांसद वीडी शर्मा और राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन फैसलों की जानकारी दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
खजुराहो के जिस होटल में अफसरों के लिए बुक थे 50 कॉटेज, उसी में फूड पॉइजनिंग से 3 की मौत
खजुराहो के एक रिसॉर्ट में खाने के बाद तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। सात अन्य गंभीर बीमार हैं। डॉक्टरों ने इसे फूड पॉइजनिंग का मामला बताया है। शुरुआत में सभी कर्मचारियों को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। इधर छतरपुर सीएमएचओं ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 38 साल सेवा, फिर अवैध बताने का फैसला रद्द, HC ने सुनाया आदेश
JABALPUR. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक ऐतिहासिक और दूरगामी प्रभाव वाला निर्णय दिया है। कोर्ट ने उद्यान विभाग के कर्मचारी राकेश कुमार चौरसिया की नियुक्ति को अवैध ठहराने वाले आदेश को पूरी रद्द कर दिया है। कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि राज्य शासन अब मुख्य सचिव के नियंत्रण में नीति एवं समिति का गठन करे। यह समिति राकेश चौरसिया के नियमितीकरण पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महाकाल मंदिर में ड्रेस कोड लागू, ID कार्ड के साथ कर्मचारियों से लेकर पुजारियों तक एक पहचान
उज्जैन महाकाल मंदिर में अब सभी कर्मचारियों, पुजारियों और उनके प्रतिनिधियों के लिए ड्रेस कोड और आईडी कार्ड जरूरी होगा। यह निर्णय मंदिर प्रबंध समिति ने लिया है। इसका मकसद श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देना है। साथ ही मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
देश के आदर्श थाने मल्हारगढ़ के फर्जी केस में हाईकोर्ट सख्ती के बाद 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
INDORE. देश के आदर्श थाना के रूप में टॉप 10 में नवें पायदान पर रहने वाले मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ (Malhargarh Police Station) थाने की हरकत ने पूरी खाकी को शर्मसार कर दिया है। एक युवक पर फर्जी नार्कोटिक्स केस बनाने के मामले में हाईकोर्ट इंदौर की सख्ती के बाद एसपी विनोद कुमार मीणा मंगलवार को पेश हुए। इसमें बताया कि 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MPPSC का परीक्षा कैलेंडर कब आ रहा है, राज्य सेवा 2026 प्री कब होगी
मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) का परीक्षा कैलेंडर 2026 का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। सामान्य तौर पर यह सितंबर और ज्यादा से ज्यादा अक्टूबर माह में जारी होता रहा है। लेकिन अब दिसंबर माह शुरू हो चुका है। यह समय परीक्षा नोटिफिकेशन का होता है। इस संबंध में द सूत्र को ताजा अपडेट मिली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म, सीएम मोहन यादव ने छतरपुर से जारी की 31वीं किस्त
Chhatarpur. मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों का इंजतार अब खत्म हो गया है। प्रदेश सरकार ने आज, 09 दिसंबर को 31वीं किस्त की राशि जारी कर दी है। यह राशि सीएम मोहन यादव ने छतरपुर जिले के राजनगर से बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से जारी की है। इस बार 1.26 करोड़ बहनों खाते में लगभग 1857 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है। वहीं, इस बार महिलाओं के खाते में 1500-1500 रुपए भेजे गए हैं।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गुटखा किंग किशोर वाधवानी व अन्य को एमपी का सबसे बड़ा 2002 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस
INDORE.मध्यप्रदेश में संभवतः अभी तक का सबसे बड़ा टैक्स डिमांड का फाइनल नोटिस जारी हो गया है। यह नोटिस गुटखा किंग किशोर वाधवानी और अन्य आरोपियों के खिलाफ जारी हुआ है। सेंट्रल जीएसटी एंड एक्साइज कमिशनरेट, इंदौर ने यह नोटिस जारी किया है। इन पर साल 2020 में विभाग ने बड़ी छापेमारी की थी। लंबे कानूनी झगड़े के बाद अब यह फाइनल नोटिस जारी किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले- यह नशा माफियाओं की सरकार, बागरी का इस्तीफा हो
INDORE.मध्यप्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई गांजा तस्करी में धरा गए हैं। इसने प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस को फिर बीजेपी पर हमला करने का मौका मिला है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को इंदौर दौरे कौ दौरान बीजेपी सरकार पर हमला किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us