मध्यप्रदेश में तापमान और AQI की स्थिति : जानें मौसम का हाल

मध्यप्रदेश के शहरों में ठंड का प्रभाव या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स कैसा रहा। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में... 

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
MP Weather Report 29 December

MP Weather Report 29 December Photograph: (the sootr )

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP Weather Report : पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम बदल रहा है। कभी बादल छा रहे, कभी ओले गिर रहे, तो कभी बारिश हो रही है। कई जिलों में शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। जिससे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। नरसिंहपुर, नौगांव (छतरपुर), राजगढ़, देवरा (सिंगरौली), टीकमगढ़ जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा और शेष सभी जिलों में सामान्य रहा। मध्यप्रदेश में सबसे कम तापमान नरसिंहपुर में 11.6 डिग्री और टीकमगढ़ में न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री दर्ज किया गया।

5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर   

MP Weather Report 29 December
MP Weather Report 29 December Photograph: (the sootr)

मप्र का AQI, जबलपुर की हवा सबसे साफ

मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। देश के सबसे स्वच्छ शहर मैहर की हवा प्रदेश और देश के सबसे अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं राजधानी भोपाल की हवा में भी सुधार देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार जबलपुर शहर की हवा सबसे अच्छी है। यहां का एक्यूआई लेवल 51 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो मैहर में 66, खजुराहो में 75,भोपाल में 77 और मंदसौर में 97 दर्ज हुई।

एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...

MP Weather Report 29 December
MP Weather Report 29 December Photograph: (the sootr)

मध्यप्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी घटनाओं के कारण मध्य प्रदेश में रातभर बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों ने दिन में मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि, आंधी, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार मावठा और पश्चिमी विक्षोभ का सिस्टम गुजरने के बाद 31 दिसंबर से मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ जाएगी, जिसके बाद पूरे एक महीने तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है।

thesootr links

एमपी मौसम न्यूज MP weather news MP weather मौसम का हाल एमपी मौसम MP weather today एमपी मौसम अलर्ट एमपी मौसम अपडेट एमपी न्यूज MP weather report