MP Weather Report : पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम बदल रहा है। कभी बादल छा रहे, कभी ओले गिर रहे, तो कभी बारिश हो रही है। कई जिलों में शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। जिससे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। नरसिंहपुर, नौगांव (छतरपुर), राजगढ़, देवरा (सिंगरौली), टीकमगढ़ जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा और शेष सभी जिलों में सामान्य रहा। मध्यप्रदेश में सबसे कम तापमान नरसिंहपुर में 11.6 डिग्री और टीकमगढ़ में न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री दर्ज किया गया।
5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर
मप्र का AQI, जबलपुर की हवा सबसे साफ
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। देश के सबसे स्वच्छ शहर मैहर की हवा प्रदेश और देश के सबसे अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं राजधानी भोपाल की हवा में भी सुधार देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार जबलपुर शहर की हवा सबसे अच्छी है। यहां का एक्यूआई लेवल 51 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो मैहर में 66, खजुराहो में 75,भोपाल में 77 और मंदसौर में 97 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
मध्यप्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी घटनाओं के कारण मध्य प्रदेश में रातभर बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों ने दिन में मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि, आंधी, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार मावठा और पश्चिमी विक्षोभ का सिस्टम गुजरने के बाद 31 दिसंबर से मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ जाएगी, जिसके बाद पूरे एक महीने तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक