Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

thesootr top news Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. CM मोहन बोले- विकास को गति देंगे डेढ़ करोड़ युवा,कल आएगी बहनों की किस्त

मोहन यादव सरकार स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर युवा शक्ति मिशन लॉन्च करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल 12 जनवरी को युवा शक्ति मिशन लॉन्च करेंगे। साथ ही कल रविवार का दिन लाड़ली बहनों के लिए बेहद खास होने वाला है। कल लाड़ली बहनों के खाते में अगली राशि ट्रांसफर की जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

2. किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, KCC कार्ड पर मिलेगा 5 लाख तक का लोन!

आगामी बजट 2025-26 में किसानों के लिए एक खास तोहफा मिलने की संभावना है। बता दें सरकार किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन की लिमिट में इजाफा कर 5 लाख रुपए तक करने की तैयारी कर रही है। मौजूदा समय में किसान क्रेडिट कार्ड के तहत मैक्सिमम लोन 3 लाख रुपए तक है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

3. राजेश शर्मा के ठिकाने से मिली डायरी, इसी में दो IPS और एक IAS अधिकारी का नाम

राजधानी भोपाल में आईटी छापों की जद में आए बिल्डर और त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के अगुआ राजेश शर्मा की डायरी कई राज उगल रही है। डायरी में दो आईपीएस और एक आईएएस अधिकारी के नाम का जिक्र है। इसमें काम के साथ रिश्वत का ब्यौरा भी दर्ज है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

4. निर्वस्त्र इंदौर; जो आज साहिब-ए-मसनद हैं, कल नहीं होंगे, किराएदार हैं...

इंदौर क्या है? इंदौर कौन है? इंदौर कैसा है...? इन सवालों के जवाब खुद इंदौर ही देता है। यह लोकमाता मां अहिल्या का शहर है। यह राहत साहब के सपनों का शहर है। यह लता दीदी के गीतों का शहर है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5. महाकाल लोक के लिए 257 घरों पर चल रहा बुलडोजर, तकिया मस्जिद जमींदोज

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के विस्तार को लेकर प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। महाकाल लोक के विस्तार के लिए निजामुद्दीन कॉलोनी स्थित 257 मकानों को बुलडोजर से हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

6. सभी जिला अध्यक्षों की घोषणा साथ कर सकती है BJP, प्रदेश अध्यक्ष के लिए उभरा बृजेंद्र प्रताप सिंह का नाम

मध्य प्रदेश बीजेपी में संगठन चुनावों को लेकर छाई सियासी धुंध अब कुछ छंटती नजर आ रही है। 'द सूत्र' को अंदरखाने से कुछ पुख्ता जानकारियां मिली हैं। इनमें सबसे पहले तो यह है कि बीजेपी अब सभी जिलों के अध्यक्ष की सूची एक साथ जारी कर सकती है। इसकी तैयारियां चल रही हैं।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

7. लॉस एंजिल्स में आग ने मचाई भारी तबाही, लोगों के आशियाने खाक

कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में पिछले चार दिनों से जंगलों में लगी भीषण आग ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया है। तेज़ हवा और उग्र लपटों ने इलाके में भारी तबाही मचाई है, जिससे अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है और 10 हजार से अधिक घर और इमारतें जलकर राख हो गई हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

8. अयोग्यों के चयन से रिक्त पदों पर मप्र शासन को फिर काउंसलिंग के आदेश

यह आदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) की खासकर ग्रुप टू सब ग्रुप 4 की परीक्षा में रिक्त रह गए सहायक नगर निवेशक अधिकारी व सहायक रिमूवल निरोधक अधिकारी पद के लिए जारी हुए हैं। इसमें मप्र शासन और कमिश्नर अर्बन डिपार्टमेंट को 90 दिन के भीतर मेरिट लिस्ट के आधार पर काउंसलिंग के आदेश हुए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

9. सिंहस्थ से पहले ओंकारेश्वर-ममलेश्वर का होगा विकास, 100 करोड़ होंगे खर्च

मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर के दक्षिणी तट पर स्थित ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग और उसके आसपास के मंदिरों का विकास किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट 2028 में आयोजित होने वाले उज्जैन सिंहस्थ से पहले पूरा किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

10. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, मोहम्मद शमी की हुई वापसी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी करीब 14 महीने बाद टीम में जगह बनाने में कामयाब हुये हैं। ऋषभ पंत को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है।

11. कन्नौज रेलवे हादसा: मंत्री असीम अरुण बोले- 25 मजदूर घायल, 9 की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर

कन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन लेंटर के ढहने से कई मजदूर मलबे में दबे हुए है। कमिश्नर ने बताया की अभी तक 25 मजदूर रेस्क्यू ऑपरेशन में घायल अवस्था में अलग अस्पताल भेजे गए हैं। 9 घायलों की हालत नाजुक है।

12. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दी गई है। त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता को टिकट दिया है। सुल्तानपुर माजरा से कर्म सिंह कर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है। अभय वर्मा को एक बार फिर लक्ष्मी नगर से उम्मीदवार बनाया है। अभय वर्मा लक्ष्मी नगर से सिटिंग विधायक हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीजी न्यूज top news एमपी हिंदी न्यूज देश दुनिया न्यूज काम की खबरें