/sootr/media/media_files/2025/01/18/jjpGX3yWbvr7DV11GLLE.jpg)
thesootr top news Photograph: (thesootr)
1. MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी, डिप्टी कलेक्टर के 24 पदों में से 11 पर महिलाएं
मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें महिलाओं का दबदबा दिख रहा है। मप्र में दीपिका पाटीदार ने टॉप किया है, वहीं 24 डिप्टी कलेक्टर में से 11 पद महिलाओं के पास गए हैं, जबकि उनके लिए 8 ही पद आरक्षित थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
2. पीएम मोदी ने बांटे 65 लाख संपत्ति कार्ड्स, स्वामित्व योजना से ग्रामीणों की जिंदगी होगी आसान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित किए और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन देश के गांवों के लिए, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ऐतिहासिक दिन है। आज 65 लाख कार्ड वितरित किए जाने के बाद अब गांवों में करीब 2.24 करोड़ लोगों के पास स्वामित्व संपत्ति कार्ड होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
3. सिवनी में खुलेगा कॉलेज : सीएम मोहन यादव ने किया कई योजनाओं का ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी के धनौरा में कॉलेज खोलने की घोषणा की है। सीएम ने सिवनी में मेडिकल कॉलेज के दूसरे चरण की शुरुआत की घोषणा की। इसके साथ ही बरघाट के कंचनमंडी जलाशय में नहर प्रणाली को पूरा करने की योजना बनाई गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
4. सैफ अली खान पर हमला करने वाला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से संदिग्ध गिरफ्तार
सैफ अली खान पर हमले के तार छत्तीसगढ़ से जुड़ गए है। एक संदेही को RPF ने दुर्ग से गिरफ्तार किया। शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से अरेस्ट किया गया है। जनरल डिब्बे में संदेही बैठा हुआ था। मुंबई से भेजे गए, फोटो के आधार पर पहचान की गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
5. कोलकाता के चर्चित रेप और मर्डर केस में संजय रॉय को दिया दोषी करार
कोलकाता के सियालदह की सत्र अदालत ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया है। सजा का ऐलान 20 जनवरी को किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
6. दिल्ली में चुनावी माहौल गरमाया, केजरीवाल की कार पर ईंट-पत्थरों से हमला
दिल्ली में चुनावी हलचल के बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) चीफ अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर चुनाव प्रचार के दौरान ईंट-पत्थर से हमला किया गया है। आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर हमले का वीडियो शेयर करते हुए नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
7. EOW Raid : रिटायर्ड बैंक अधिकारी की आय 70 लाख, 5 करोड़ की संपत्ति का खुलासा
EOW ने उज्जैन के वसंत विहार इलाके में जिला सहकारी बैंक के रिटायर्ड सहायक प्रबंधक अनिल सुहाने के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की। जांच में सुहाने के पास करोड़ों की संपत्ति होने के प्रमाण मिले, जो उनकी आय के मुकाबले असामान्य रूप से अधिक है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
8. मध्यांचल ग्रामीण बैंक में 25 लाख की धोखाधड़ी, EOW की बड़ी कार्रवाई
टीकमगढ़ जिले की मोहनगढ़ शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक रमन बिहारी खरे पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है। आरोप है कि खरे ने अपने कार्यकाल (2015-2017) के दौरान बैंकिंग नियमों का उल्लंघन कर बैंक और खाता धारकों को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
9. फिर बढ़ी यात्रियों की परेशानी, झेलम और मालवा समेत 8 ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट
अगर आप वैष्णो देवी या कश्मीर जाने के लिए ट्रेनों में यात्रा करने वाले है या यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके बेहद जरूरी खबर है। जम्मू रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की एक बार फिर परेशानी बढ़ने वाली है। रेलवे ने जम्मूतवी जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल करने फैसला लिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
10. 10 लाख के इनामी नक्सली पति-पत्नी ने किया सरेंडर
कभी हिड़मा के साथी रहे उसी के गांव के नक्सली पति,पत्नी ने सरेंडर कर दिया। इन दोनों नक्सलियों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित था। सरकार ने तत्काल इनको 50 हजार रुपये दिए। साथ ही नई पुनर्वास नीति के तहत इन नक्सलियों को रोटी,कपड़ा और मकान के साथ 10 हज़ार रुपये महीने भी दिए जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
11. टामन ने रिश्तेदारों को पहले ही दे दिया पेपर, फिर करोड़ों में किया लीक
छत्तीसगढ़ में हुए CGPSC गड़बड़ी मामले की चार्जशीट सामने आने पर कई बड़े खुलासे हुए हैं। CBI द्वारा पेश की गई इस पूरी चार्जशीट में CGPSC ऑफिस में कार्यरत 7 कर्मचारियों समेत करीब 41 लोगों को गवाह बनाया गया है, लेकिन 5 ऐसे लोगों के बयान दर्ज नहीं कर पाई जो कि इस पूरे मामले के या तो जांचकर्ता हैं या इस गड़बडी के अंदर तक जुड़े हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
12. मोवा ओवरब्रिज पर घटिया डामरीकरण केस में EE सहित 5 इंजीनियर सस्पेंड
राजधानी रायपुर के मोवा ओवरब्रिज में घटिया डामरीकरण मामले में इंजीनियरों पर कार्रवाई की गई है। घटिया डामरीकरण का मामला सामने आने के बाद डिप्टी सीएम पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव के निरीक्षण के बाद ओवरब्रिज के डामरीकरण की जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट में निर्माण की गुणवत्ता बेहद घटिया पाई गई है। जिसके बाद जिम्मेदार पांच इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
13. राजनाथ सिंह बोले : महाकुंभ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य, भारतीयता को समझना है तो महाकुंभ में आइए
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोचारण के बीच मां गंगा की आरती की। उनके साथ राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी सहित तमाम नेता मौजूद रहे। राजनाथ सिंह ने सबसे पहले गंगा, यमुना, सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर, सनातन की जय, गंगा मैय्या की जय का उद्घोष किया।
14. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : टीम इंडिया का ऐलान, इनकी एंट्री और ये खिलाड़ी बाहर
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेली जाएगी। रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगा।
15. बिहार: पटना पहुंचे राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में BPSC अभ्यर्थियों से की मुलाकात, सुनी छात्रों की मांगें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार 18 जनवरी को पटना के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान राहुल ने गर्दनीबाग में लंबे वक्त से धरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों से भी मुलाकात की। जहां छात्रों ने राहुल गांधी के सामने अपनी बातों को रखा। वहीं कांग्रेस नेता ने छात्रों से कहा कि मैं आपके साथ हूं, आप जहां भी कहेंगे, आपके साथ राहुल गांधी खड़ा मिलेगा।