Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन का टॉप खबरें। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

thesootr top news Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. कोलकाता रेप-मर्डर केस में कोर्ट का फैसला, दोषी संजय रॉय को उम्रकैद, 50 हजार का जुर्माना

देश को झकझोर देने वाले कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में अदालत ने फैसला सुना दिया है। अदालत ने मामले में दोषी संजय रॉय को सजा सुनाई है। कोलकाता की एक विशेष अदालत ने 164 दिन बाद दोषी संजय रॉय को उमक्रैद की सजा सुनाई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

2. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, सुप्रीम कोर्ट के जज ने दिलाई शपथ

डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। सोमवार रात भारतीय समय के अनुसार 10:30 बजे अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में सुप्रीम कोर्ट के जज जॉन रॉबर्ट ने बाइबिल पर हाथ रखकर उन्हें शपथ दिलाई। ट्रंप से पहले जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

3. सीएम मोहन यादव ने की घोषणा: आयुर्वेदिक डॉक्टर अब 65 साल तक दे सकेंगे सेवाएं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने आयुष विभाग में कार्यरत सरकारी डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने का ऐलान किया है। अब आयुष विभाग के डॉक्टर 62 की जगह 65 साल की उम्र में रिटायर होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

4. MPPSC का कमाल : आपत्ति का लिंक खोले बिना ही जारी कर दी आंसर शीट

MPPSC की राज्य पात्रता परीक्षा में फिर धांधली का मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य पत्रता परीक्षा 2024 के कंप्यूटर विज्ञान के विषय ऑब्जेक्शन लिंक खोले बिना ही फाइनल आंसर की जारी कर दी।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5. NRI कोटा: फर्जी दस्तावेज वाले 48 डॉक्टर्स पर होगी FIR

भोपाल के अरेरा हिल्स पुलिस थाने में नीट पीजी काउंसलिंग कमेटी ने फर्जी दस्तावेजों से एनआरआई कोटे में सीट पाने वाले 48 डॉक्टर्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी। इन डॉक्टर्स पर फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने का आरोप है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

6. सनातन गृह निर्माण समिति का फर्जीवाड़ा: जीडीआर में नाम नहीं, फिर भी रजिस्ट्री

ग्वालियर में सनातन गृह निर्माण सहकारी समिति को लेकर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस सहकारी समिति का नाम सरकारी जीडीआर (GDR) में मौजूद नहीं है, फिर भी इसके आवंटन पत्रों के आधार पर संपत्तियों की रजिस्ट्री की जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

7. आचार सहिंता लागू.... इस दिन से होंगे निकाय और पंचायत चुनाव

छत्तीसगढ़ में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता 20 जनवरी से प्रदेश मे 24 फरवरी तक लागू रहेगी। इसकी घोषणा प्रदेश निर्वाचन आयोग के प्रमुख अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है। इसके साथ ही चुनाव को लेकर सभी नियम-शर्तों की जानकारी दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

8. नक्सलियों ने जवान को मारी गोली, एयरलिफ्ट कर रायपुर लाए, एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सोमवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की बात सामने आई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

9. सेंट्रल जीएसटी अफसर का बेटा गिरफ्तार... पिता के नाम को डुबोया

सेंट्रल जीएसटी में पदस्थ अफसर के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अफसर पिता महाराष्ट्र के नागपुर में पदस्थ हैं। वहीं, बेटे को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि उसने अपनी सीनियर के साथ लाखों रुपए की ठगी की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

10. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आदिवासी जन जागृति सम्मेलन में किया ऐलान: बनाएंगे बागेश्वर सेना

बागेश्वर धाम में आयोजित आदिवासी जन जागृति सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज को धर्म परिवर्तन के खिलाफ जागरूक करना था। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आदिवासी समाज को सनातन धर्म की आर्मी में बदलने का आह्वान किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

11. सुप्रीम कोर्ट बोला- जेल से चुनाव लड़ने पर रोक लगे: दिल्ली दंगे के आरोपी की जमानत पर सुनवाई कल होगी

दिल्ली दंगों के आरोपी AIMIM कैंडिडेट ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि जेल में बंद सभी लोगों को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए। जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच के सामने सोमवार को केस लिस्ट था, लेकिन सुनवाई हो नहीं सकी।

12. 'ये न्याय का मजाक', आरजी कर मामले में कोर्ट के फैसले पर आया BJP का रिएक्शन, ममता सरकार को भी घेरा

आरजी कर रेप और मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को आजीवन कारावास और 50,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ये न्याय का मजाक है और इसके खिलाफ अपील की जानी चाहिए। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।

13. सोपोर में आतंकियों से मुठभेड़ में घायल जवान शहीद:कल सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाना ढूंढा था; दूसरे दिन भी एनकाउंटर जारी

कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के बारामूला जिले के जालोरा गांव में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल जवान को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। रविवार को सुरक्षा बलों और पुलिस ने सोपोर के जालोरा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। यह गांव सोपोर से कुछ किलोमीटर दूर है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीजी न्यूज top news एमपी हिंदी न्यूज देश दुनिया न्यूज काम की खबरें