/sootr/media/media_files/2025/01/28/dTBarJO95dcz43W7sEKW.jpg)
thesootr top news Photograph: (thesootr)
बागपत में निर्वाण लड्डू महोत्सव में मंच ढहा, सात श्रद्धालुओं की मौत, 80 घायल
उत्तर प्रदेश के बागपत में मंगलवार (28 जनवरी) को बड़ा हादसा हो गया। यहां बड़ौत में जैन समुदाय द्वारा आयोजित निर्वाण महोत्सव के दौरान मंच भराभरा ढह गया। स्टेज के गिरते ही कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई। हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हुई हैं, 80 से ज्यादा लोग घायल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सौरभ शर्मा और चेतन गौर कोर्ट में पेश, लोकायुक्त को मिली सात दिन की रिमांड
लोकायुक्त पुलिस ने हाल ही में चर्चित सोना बरामदगी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सौरभ शर्मा और सह-आरोपी चेतन सिंह गौर को गिरफ्तार किया है। दोनों को हिरासत में लेकर राम प्रताप मिश्र की कोर्ट में पेश किया गया। यहां पुलिस ने सौरभ और चेतन सिंह की रिमांड की मांग रखी, जिसे एडीजे राम प्रताप मिश्र ने स्वीकार कर 4 फरवरी तक की रिमांड दे दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट ने 87%-13% फार्मूला लागू करने वाले आदेश को किया खारिज
मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद पर आखिरकार हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने यूथ फॉर इक्वलिटी द्वारा दायर याचिका (क्रमांक 18105/2021) को आज खारिज कर दिया है। इस फैसले के साथ ही प्रदेश में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण का रास्ता साफ हो गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जापान में CM मोहन यादव ने किया रोड शो, जापानी निवेशकों के साथ हुआ इंटरेक्टिव सेशन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान दौरे के दौरान भारतीय दूतावास में आयोजित ‘इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने जापान की समृद्ध परंपरा और आधुनिक उद्यमशीलता (entrepreneurship) की तारीफ की है। मुख्यमंत्री ने जापान और भारत के ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया है। इस दौरान उन्होंने निवेशकों के साथ रोड शो भी किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
समिति प्रबंधक के घर से 36 लाख का सोना मिला, 5 करोड़ की संपत्ति जब्त, EOW ने मारा था छापा
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम ने धार के रिंगनोद गांव में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक नंदकिशोर सोलंकी के घर पर सोमवार को छापा मारा था। यहां जांच के दौरान 36 लाख रुपए का सोना और 70 हजार रुपए की चांदी मिली है। इसके साथ ही अंग्रेजी शराब की 13 बोतल भी बरामद की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
फिर से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, सीधी हवाई उड़ानों पर भी बनी सहमति
कैलाश मानसरोवर यात्रा, जो 2020 से बंद थी, अब फिर से शुरू होने जा रही है। भारत और चीन के बीच इस यात्रा को लेकर द्विपक्षीय समझौतों (bilateral agreements) के आधार पर एक नई शुरुआत की उम्मीद है। इसके साथ ही, भारत और चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट सेवा भी शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP के 8 शहर मिलकर बनेंगे 2 महानगर! देवास को भी मिलेगा फायदा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 26 जनवरी 2025 को इंदौर में एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने प्रदेश के 8 बड़े शहरों को मिलाकर दो महानगर बनाने की योजना का खुलासा किया। यह कदम न केवल शहरी विकास को गति देगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के शहरीकरण की प्रक्रिया को भी बढ़ावा देगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पहले अलर्ट किया जारी, AI कैमरों से होगी निगरानी
महाकुंभ के 16वें दिन तक संगम में करीब 15 करोड़ श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। मौनी अमावस्या से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस कारण सोमवार रात पांटून पुल नंबर-15 को बंद कर दिया गया। इस फैसले से नाराज श्रद्धालुओं ने सेक्टर-20 में प्रदर्शन किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पुलिस आरक्षक भर्ती 2016-17 : आरक्षण लागू करने पर HC ने गृह विभाग से मांगा स्पष्टीकरण
पुलिस आरक्षक भर्ती 2016-17 में जिलेवार आरक्षण लागू करने के मुद्दे पर अब गृह विभाग और पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इस मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने गृह विभाग के सचिव और डीजीपी को आरक्षण के संबंध में शपथ पत्र दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सहकारी बैंक के पास पैसा ही नहीं... 500 किसानों की बढ़ी टेंशन
बलरामपुर के राजपुर सहकारी बैंक में धान बिक्री करने के बाद किसानों को भुगतान में परेशानी हो रही है। किसानों का कहना है कि बैंक में भुगतान के लिए जाने के बावजूद उन्हें पूरा पैसा नहीं मिल पा रहा है। प्रतिदिन 400 से 500 किसान बैंक से भुगतान लेने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन बैंक में सीमित राशि होने के कारण उन्हें 20,000 रुपए से अधिक का भुगतान नहीं मिल पाता। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अफ्रीका के रहने वाले ड्रग्स सप्लायर ने रायपुर जेल में की आत्महत्या
रायपुर सेंट्रल जेल में बंद अफ्रीकी मूल के कैदी ने आत्महत्या कर ली है। कैदी पेट्रिक साल 2021 से ड्रग्स केस में जेल में बंद था। उल्लेखनीय है कि 2021 में ड्रग्स तस्करी करने वाले पेट्रिक यूबीके बायको को पुलिस ने मुंबई के नाला सुपोरा के मकान में छापा मारकर गिरफ्तार किया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पैसे लेकर साइबर ठगों के बैंक अकाउंट खोले, 3 नाइजीरियन समेत 68 लोग हो गिरफ्तार
रायपुर में पैसे लेकर साइबर ठगों के लिए बैंक खाता खुलवाने के मामले में 4 बैंक अधिकारी गिरफ्तार हुए हैं। इन्होंने फर्जी तरीके से ब्रोकरों से पैसे लेकर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में खाता खुलवाया था। ठगी से जुड़े मामलों में पुलिस अब तक तीन नाइजीरियन समेत 68 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। यह पूरा एक्शन रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने किया है। इन आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज की गई है।
राहुल गांधी बोले, 'मोदी से केजरीवाल कांप जाते हैं', AAP संयोजक ने भी किया पलटवार
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी में दिल्ली में पटपड़गंज की जनसभा में मंगलवार, 28 जनवरी को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने आरोप कि केजरीवाल शराब घोटाले के सूत्रधार हैं और वो 'शीशमहल' में रहते हैं। अब इस पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है।
श्रीलंका की नौसेना ने तमिलनाडु के मछुआरों पर की गोलीबारी; 2 घायल, 13 लोगों को पकड़ा
तमिलनाडु के मछुआरों पर मंगलवार सुबह गहरे समुद्र में मछली पकड़ते समय श्रीलंकाई नौसेना की गोलीबारी कर दी। इसमें 2 मछुआरे घायल हो गए और 13 को गिरफ्तार कर लिया गया।
IND vs ENG, 3rd T20I : वरुण चक्रवर्ती की मेहनत पर फिरा पानी, इंग्लैंड ने 26 रन से जीता मैच
RAJKOT: पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में खुद को बरकरार रखा है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच में राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।