Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन का टॉप खबरें। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

thesootr top news Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP Cabinet Meeting : 20 लाख लोगों को मिलेंगे रोजगार, शिवपुरी में बनेगा एयरपोर्ट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार (11 फरवरी) को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश के औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के लिए कई जरूरी फैसले लिए गए। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट द्वारा मंजूर किए गए प्रस्तावों की जानकारी दी है। इसके तहत अब मध्यप्रदेश में निवेशकों को 200 करोड़ तक की वित्तीय मदद दी जाएगी, जिससे उद्योगों के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे...

LoC के पास IED ब्लास्ट: 2 जवान शहीद, एक घायल, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू के अखनूर सेक्टर में Line of Control (LoC) के पास मंगलवार को हुए IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए और एक घायल हुआ। यह धमाका उस वक्त हुआ जब सेना के जवान गश्त पर थे। इस हमले के बाद सेना ने तुरंत इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। रक्षा मंत्रालय ने इस हमले पर बयान दिया और आतंकवादियों के पकड़े जाने तक अभियान जारी रखने की बात कही।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे...

MP में बड़ा हादसा, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की मिनी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 7 की मौत

मध्य प्रदेश के सिहोरा से लगभग 5 किलोमीटर पहले मोहला बरगी हाईवे में एक रॉन्ग साइड से आते हुए ट्रक की श्रद्धालुओं से भरे ट्रैवलर से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं कुछ अन्य घायल अभी भी ट्रैवलर में फंसे हुए हैं।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे...

रायपुर से जारी हुए BSF कॉन्स्टेबल की नौकरी का फर्जीवाड़ा के जॉइनिंग लेटर

ग्वालियर के बीएसएफ टेकनपुर ट्रेनिंग सेंटर में 11 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए। ये अभ्यर्थी 12 लाख रुपए देकर दलालों से फर्जी जॉइनिंग लेटर प्राप्त कर आए थे। छत्तीसगढ़ के सॉल्वर परीक्षा में बैठाए गए थे। बायोमैट्रिक जांच में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। पुलिस दलालों के नेटवर्क और रायपुर सेंटर की भूमिका की जांच कर रही है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे...

छत्तीसगढ़ में कल से लगेगा राजिम कुंभ कल्प मेला , 26 फरवरी तक चलेगा

छत्तीसगढ़ का महाकुंभ कहे जाने वाला राजिम कुंभ कल्प मेला कल यानी 12 फरवरी 2025 माघ पूर्णिमा से प्रारंभ हो रहा है। इसका समापन 26 फरवरी महाशिवरात्रि को होगा। मेले के दौरान  21 से 26 फरवरी तक विराट संत समागम होगा। राजिम कुंभ कल्प में 12 फरवरी माघ पूर्णिमा, 21 फरवरी जानकी जयंती और 26 फरवरी महाशिवरात्रि को पर्व स्नान भी होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे...

अडानी समूह को राहत, ट्रंप ने फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेस एक्ट 1977 को निरस्त किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार रात फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेस एक्ट 1977 (Foreign Corrupt Practices Act 1977) को निरस्त कर दिया। इस कानून के तहत अडानी समूह (Adani Group) के खिलाफ जांच चल रही थी। ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए इस कानून को अमेरिकी कंपनियों के लिए हानिकारक बताया और कहा कि इससे देश को बड़ा नुकसान हो रहा था।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे...

शेयर बाजार पांचवें दिन भी धड़ाम, Sensex में 1200 अंकों की गिरावट, अडानी के शेयरों में उछाल

मंगलवार, 11 फरवरी को शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट का सामना करना पड़ा। बैंकिंग, ऑटो, मेटल और IT क्षेत्र के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई। घरेलू कमजोर आय और अमेरिकी व्यापार नीतियों को लेकर चिंता ने निवेशकों के मनोबल को प्रभावित किया। BSE सेंसेक्स 1,200 अंक से अधिक लुढ़का।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे...

वसीम रिजवी ने मुस्लिमों को दिया ऑफर... हिंदू बनो, हर महीने देंगे तीन हजार रुपए

पूर्व शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी ने हाल में एक बड़ा बयान दिया, इसमें उन्होंने मुस्लिम समुदाय से सनातन धर्म में घर वापसी की अपील की। महाकुंभ के संगम स्नान के बाद वसीम ने कहा कि जो परिवार इस मुहिम में शामिल होंगे, उन्हें हर महीने 3 हजार रुपए की सहायता मिलेगी।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे...

मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर वन अधिकारियों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

मध्य प्रदेश में वन विभाग के 21 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसको लेकर विभाग ने 10 फरवरी 2025 को आदेश भी जारी किया है। प्रमुख नियुक्तियों में गोपाल जाटव, माधव सिंह सिकवार, आमिर खान, संगीता ठाकुर और योगेंद्र तिवारी शामिल हैं। इन अधिकारियों को विभिन्न जिलों में परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर भेजा गया है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे...

स्कूलों की मान्यता की आखिरी तारीख खत्म, 6 हजार+ प्राइवेट स्कूलों ने नहीं किया आवेदन

मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग और राज्य शिक्षा केंद्र के नए नियमों के कारण हजारों प्राइवेट स्कूलों के सामने मान्यता का संकट खड़ा हो गया है। निजी स्कूल संगठन (Private School Association) के अध्यक्ष अजीत सिंह का कहना है कि प्रशासन की सख्त शर्तों और लापरवाही के कारण कई स्कूलों की मान्यता अधर में लटक गई है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे...

निकाय चुनाव में 2 बजे तक 53% वोटिंग, मतदान के दौरान हार्ट-अटैक से मौत

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए दोपहर 2 बजे तक 52.68% वोटिंग हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 51.76% पुरुष, 53.54% महिला और 9.99% अन्य लोगों ने मतदान किया है। धमतरी में मतदान के दौरान पोलिंग बूथ में एक हार्ट अटैक से एक मतदाता की मौत हो गई।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे...

तस्लीमा नसरीन की नई किताब को लेकर कट्टरपंथियों का हमला, दुकान में की तोड़फोड़

बांग्लादेश की विवादास्पद लेखिका तस्लीमा नसरीन एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनकी नई किताब 'चुंबन' पर कट्टरपंथियों ने हमला किया है। बांग्लादेश के अमर एकुशे पुस्तक मेले में तस्लीमा की किताब को लेकर हंगामा खड़ा हो गया, और कट्टरपंथी समूहों ने बुक स्टॉल पर तोड़फोड़ की।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे...

AI समिट में PM मोदी ने क्या-क्या कहा? जॉब, सिक्योरिटी, इकोनॉमी, लाइफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 11 फरवरी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की। शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एआई दूसरी टेक्नोलॉजी से काफी अलग है और इससे सतर्क रहने की भी जरूरत है।

इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादास्पद एपिसोड Block, रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची मुंबई पुलिस

रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद मुंबई पुलिस उनके घर पहुंची है। कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में जज के रूप में मौजूद होने के दौरान यूट्यूबर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया है। देश के कई राज्यों में पुलिस शिकायतें दर्ज की गई हैं। सोमवार को शहर में कई शिकायतें दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस मंगलवार को उनके आवास पर पहुंची।

महाकुंभ में मुकेश अंबानी परिवार की डुबकी, बेटे-बहू-मां सहित संगम नगरी पहुंचा Reliance चेयरपर्सन का कुनबा

महाकुंभ (Mahakumbh) नगर में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का परिवार पहुंचा है। मुकेश और उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी ने संगम में डुबकी लगाई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंबानी फैमिली के 11 सदस्य स्नान करने पहुंचे हैं। मुकेश के बड़े बेटे बहू आकाश और श्लोका के साथ ही छोटे बेटे अनंत और राधिका भी पहुंचे हैं।

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीजी न्यूज top news देश दुनिया न्यूज खबरें काम की