Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

खुशखबरी... होली में घर जाने की चिंता खत्म! रेलवे चलाएगा 250 से अधिक स्पेशल ट्रेनें

होली का त्योहार नजदीक है और इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने की संभावना है। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए,भारतीय रेलवे ने 250 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सतना में कारोबारियों के ठिकानों पर IT की छापेमारी जारी, एक कारोबारी की तबियत बिगड़ी

सतना में आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी का सिलसिला मंगलवार से शुरू हुआ था, और यह कार्रवाई अब 60 घंटे से ज्यादा समय से जारी है। शहर के पांच प्रमुख कारोबारियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। आयकर विभाग की यह कार्रवाई तब और जटिल हो गई, जब एक कारोबारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सरकार ने कर्मचारियों को दिया होली का तोहफा, 53 फीसदी किया महंगाई भत्ता

Vishnudev Sai government increased dearness allowance : विष्णु सरकार ने कर्मचारियों को होली का तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ता 53 फीसदी कर दिया है। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार ने अपने बजट में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया था। बजट में इस संबंध में राशि का प्रावधान किया गया है। सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी का इजाफा किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन एमपी के लोगों को कराएगा इतने ज्योतिर्लिंग के दर्शन

मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने एक विशेष धार्मिक पर्यटन सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा के तहत एक विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जो 25 मार्च से शुरू होगी। यह ट्रेन खास तौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई है, जो भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का भ्रमण करना चाहते हैं। यह यात्रा द्वारका, सोमनाथ, तिरुपति, शिर्डी, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर के धार्मिक स्थलों को कवर करेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कर्नाटक सरकार देगी मुस्लिम ठेकेदारों को आरक्षण, BJP का आरोप- समाज को बांट रही

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार सरकारी ठेकों में मुस्लिम ठेकेदारों को 4% आरक्षण देने के प्रस्ताव पर काम कर रही है। इससे पहले भी कांग्रेस सरकार ऐसा प्रस्ताव लाई थी, लेकिन विरोध के चलते इसे वापस ले लिया गया था। अब इसे फिर से विधानसभा में पेश करने की तैयारी है। बीजेपी ने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है और इसे अल्पसंख्यक तुष्टिकरण बताया है। वहीं, कांग्रेस इसे सामाजिक न्याय का हिस्सा मान रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बुलडोजर एक्शन पर पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, बोला- राज्य अपने खर्च पर घर बनाकर दे

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। कोर्ट ने बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाए लोगों के घर तोड़ने पर यूपी सरकार को जमकर फटकार लगाई और इसे एक गलत मिसाल करार दिया। जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने कहा कि संविधान में आर्टिकल 21 का उल्लंघन नहीं किया जा सकता। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

खालिस्तान समर्थकों का उत्पात, जयशंकर की कार रोकने की कोशिश, पाक को लेकर की बड़ी बात

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय लंदन में हैं। उन्होंने यहां चैथम हाउस थिंक टैंक (Chatham House Think Tank) में एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बाद, जैसे ही वह अपनी कार की ओर बढ़े, खालिस्तानी समर्थक नारेबाजी करने लगे। अब इस घटना की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर मीडिया, हर जगह हो रही है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, सभी पर BJP जीती

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के बाद जिला और जनपद पंचायत चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी ) ने जबरदस्त जीत दर्ज कराई है। कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। कमोबेश हालत ये है कि जिला और जनपद पंचायतों में कांग्रेस उपाध्यक्ष पद पर भी अपने उम्मीदवार नहीं जिता पाई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

सभी कांग्रेस नेताओं के मोबाइल सर्विलांस पर...भूपेश बघेल ने लगाया आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बाद अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जासूसी का गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, हम सबके मोबाइल सर्विलांस में है। सब जगह सबकी जासूसी करवा रहे हैं। मैं जब पत्रकारवार्ता करता हूं, तो एलआईबी के लोग मेरे बगल में खड़े हो जाते हैं। मेरी बात को सुनते हैं। दीपक बैज की जासूसी कराने का आरोप बता दें कि पिछले दिनों पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपने घर की रेकी कर जासूसी करवाने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि बीते दो रातों से लगातार 24 घंटे दंतेवाड़ा पुलिस उनके रायपुर स्थित शासकीय आवास की रेकी कर रही थी। उन्हें पैदल टहलने के दौरान हमने पकड़ा।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सिंगापुर घूमने के लिए एमपी में शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने तोड़े नियम

स्टार्स परियोजना (स्ट्रेंथनिंग टीचिंग-लर्निंग एण्ड रिजल्ट्स फॉर स्टेट्स प्रोजेक्ट) के तहत सिंगापुर के स्टडी टूर को दो महीने बीत चुके हैं। शिक्षा विभाग से इस टूर के लिए प्रदेश भर से प्राचार्य और वरिष्ठ शिक्षकों को चिन्हित किया गया था। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य दुनिया के प्रमुख देशों की शिक्षा प्रणाली का अध्ययन था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP में धान घोटाला: 5 करोड़ की हेराफेरी, EOW की छापेमारी में बड़ा खुलासा

मध्य प्रदेश में धान खरीदी में भारी फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने 12 जिलों की 150 उपार्जन समितियों और 140 वेयरहाउसेस में छापेमारी की। इस दौरान करीब 19,910.53 क्विंटल धान की हेराफेरी पकड़ी गई, जिससे सरकार को 5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में सिंगर हनी सिंह के कंसर्ट पर संकट, निगम ने थमाया टैक्स का नोटिस

इंदौर में 8 मार्च महिला दिवस के मौके पर होने जा रहे ख्यात सिंगर हनी सिंह के लाइव कंसर्ट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कंसर्ट करवा रही कंपनी को नगर निगम की तरफ से नोटिस जारी हो गया है। इसमें कहा गया है कि कंसर्ट करने से पहले आयोजक नगर निगम में टैक्स जमा करें। ऐसा नहीं किए जाने पर कंसर्ट कराने की अनुमति आयोजकों को नहीं दी जाएगी। ऐसे में कंसर्ट को लेकर आयोजकों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ग्वालियर किला जाएगा निजी हाथों में, इंडिगो से किया गया इतने साल का करार

ग्वालियर का किला (Gwalior Fort) भारत के सबसे ऐतिहासिक किलों में से एक है। मध्य प्रदेश सरकार ने इसके संरक्षण के लिए निजीकरण की योजना बनाई है। भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पर्यटन-संस्कृति विभाग ने इंडिगो एयरलाइंस और आगा खान कल्चरल सर्विसेज फोरम (AKCSF) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बच्चों को मारने पर शिक्षकों पर होगी सख्त कार्रवाई, एमपी में शारीरिक दंड पर बैन

मध्य प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में छात्रों के साथ शारीरिक सजा या मारपीट अब पूरी तरह से प्रतिबंधित हो गई है। इसके तहत शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। यह फैसला बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चिट्ठी के बाद लिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP News National News CG News मध्य प्रदेश top news मध्य प्रदेश समाचार top news trending news today top news top news today hindi news